/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz बिहार बजट सत्र : कब्रिस्तानों के जीर्णोद्धार को लेकर विधान मंडल में भारी हंगामा, विपक्ष के सवाल का मंत्री ने दिया यह जवाब Bihar
बिहार बजट सत्र : कब्रिस्तानों के जीर्णोद्धार को लेकर विधान मंडल में भारी हंगामा, विपक्ष के सवाल का मंत्री ने दिया यह जवाब

डेस्क : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। भोजन अवकाश के पश्चात उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सदन में प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। विपक्षी दलों की ओर से कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, पलायन सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है।

वहीं आज दूसरे दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के बीच 11 बजे प्रश्नकाल से आरंभ हुई। प्रश्नकाल के दौरान बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में सोमवार को कब्रिस्तानों के जीर्णोद्धार से जुड़े सवाल को लेकर भारी हंगामा हुआ। विपक्षी सदस्य राजेश कुमार ने इसे लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा बिहार में कब्रिस्तानों की घेराबंदी हुई है। लेकिन जो बनेगा वह टूटेगा ही ऐसे में क्या सरकार की ओर से इनके जीर्णोद्धार का प्रावधान है। उनके इस सवाल पर मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि विधायक चाहें तो इसे अपने क्षेत्र विकास फंड से करा लें।

विजेंद्र यादव के इस जवाब से बड़ी संख्या में विपक्षी सदस्य नाराज दिखे। इस बीच राजेश कुमार ने पुनः कहा कि मंत्री जी अगर ऐसा चाहते हैं तो वे तय प्रावधानों में बदलाव कराएँ। मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत धार्मिक स्थलों के विकास का प्रावधान नहीं है। इस पर विजेंद्र यादव ने कहा कि जीर्णोद्धार से जुड़े मुद्दे पर विधायक अपने क्षेत्र के कलेक्टर को लिख कर दें। उनके इस जवाब से विपक्षी नाखुश हो गया और काफी देर तक नारेबाजी जारी रही। इस दौरान स्पीकर बार बार सदस्यों को अपनी जगह पर बैठने और हंगामा नहीं करने की अपील करते रहे।

इसके पहले प्रश्नकाल के दौरान कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने सवाल किया। इस पर मंत्री के जवाब से विपक्ष के विधायक संतुष्ट नहीं दिखे।इसी कारण विधायकों ने हंगामा किया। यहां तक कि विपक्ष के विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे।

वहीं औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह ने विधानसभा में साइबर फ्रॉड के मामले में पूछा कि साइबर क्राइम रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है। प्रभारी गृहमंत्री बिजेंद्र यादव ने जवाब में कहा कि इस तरह के रोजाना 10-12 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर यहां के लोगों का पासपोर्ट जब्त कर उनसे साइबर फ़्रॉड का काम कराया जाता है। विदेश भेजने वाले एजेंटों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए EOU को भी जिम्मेदारी दी गई है। ये केवल बिहार का नहीं, देश-विदेश का भी मामला है।

बिहार बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के बीच सदन कार्यवाही जारी, प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी के मंत्री खड़ा किया सवाल

डेस्क : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। भोजन अवकाश के पश्चात उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सदन में प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। विपक्षी दलों की ओर से कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, पलायन सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है।

वहीं आज दूसरे दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के बीच 11 बजे प्रश्नकाल से आरंभ हुई। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के विधायक पवन जायसवाल नें अपनी हीं पार्टी के मंत्री पर सवाल खड़ा कर दिया। भाजपा विधायक पवन जयसवाल ने कोविड-19 के दौरान कोरोना से सरकारी कर्मचारियों की मौत के बाद उनके परिजनों को पेंशन से संबंधित मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिस विभाग के लोग सबसे ज्यादा संक्रित हुए और कालकवलित हुए उस विभाग के एक भी कर्मी को मुआवजा नहीं मिला है।

वहीं पवन जायसवाल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सभी विभागों से काम के दौरान जिन कर्मचारियों की मौत हुई उसकी सूची विभागों से मांगी गई थी। विभिन्न विभागों से 59 नाम मिले । इनमें से 57 लोगों के परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है जबकि दो लोगों का मामला पेंडिंग है। मंत्री ने ये भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने घर में संक्रमित हुआ है, तो उनके लिए यह योजना लागू नहीं होती। यह योजना केवल उन सरकारी कर्मचारियों के लिए है जो सरकारी कार्य के दौरान संक्रमित हुए थे। मंत्री विजय चौधरी ने विधायक पवन जायसवाल से कहा कि यदि आपके पास कोई अन्य मामला है, तो आप उसे प्रस्तुत कर सकते हैं।

इस पर पवन जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से कोई सूची नहीं भेजी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस विभाग के कर्मियों की संख्या में अधिक मृत्यु हुई है, इसलिए यह विभाग सूची क्यों नहीं प्रदान करेगा। पवन जायसवाल ने कहा कि क्या स्वास्थ्य विभाग के मंत्री इसके लिए अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे।

भाजपा विधायक को इस मामले में विपक्षी दलों का भी साथ मिला। विपक्षी दलों के सदस्यों का कहना था कि जिस विभाग के कर्मियों की सबसे अधिक मौत हुई है, उसके एक भी कर्मी के आश्रितों को मुआवजा नहीं मिला है।

बिहार बजट सत्र : सीएम नीतीश कुमार पहुंचे विधान सभा, बजट पेश होने से पहले विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन

डेस्क : आज यानी 3 मार्च 2025 को, बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी विधानसभा में बिहार का वार्षिक बजट पेश करेंगे। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार यह अपना अंतिम बजट पेश करने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश के साथ विजय चौधरी भी पहुंचे हैं। यह बजट 2 बजे पेश किया जाएगा। यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह विधानसभा चुनाव से पहले का अंतिम बजट है।

वहीं बजट पेश होने से पहले विधानसभा के बाहर लेफ्ट की पार्टियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वाम दलों के विधायक हाथों में बैनर लेकर विधानसभा के बाहर पूरजोर तरीके से नारेबाजी करते दिखे। लेफ्ट के विधायक हाथों में पोस्टर लेकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते दिखे।

विधायकों की मांग थी कि 65 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए, गरीब मध्यम वर्ग के आम लोगों पर बिजली विभाग की गुंडागर्दी पर रोक लगाई जाए और गरीबों को फ्री बिजली दिया जाए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि राज्य में गरीबों पर बिजली विभाग की तरफ से जो अत्याचार किए जा रहे हैं उसे तुरंत रोका जाए।

लेफ्ट के विधायक ने बताया कि सीपीआई और सीपीएम के सदस्य 65 प्रतिशत आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। राज्य में 65 प्रतिशत आरक्षण को सरकार लागू करे और उसे संविधान की 9वीं सूची में डाला जाए। इसको लेकर सदन के बाहर तो प्रदर्शन कर ही रहे हैं सदन के भीतर भी इसको लेकर प्रदर्शन होगा। नीतीश कुमार की सरकार आज जो बजट पेश करने जा रही है वह गरीब और किसीन विरोधी बजट है।

जेपी गंगा पथ दीदारगंज तक पुल तैयार, अप्रैल से आवागमन होगा चालू

डेस्क : अब उत्तर बिहार से राजधानी पटना आना आसान हो जाएगा। जेपी गंगा पथ दीदारगंज तक रविवार को बनकर तैयार हो गया। अप्रैल के प्रथम सप्ताह से आवागमन शुरू हो जाएगा। जेपी गंगा पथ का निर्माण दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किमी लंबे पुल और सड़क बनाकर किया गया है। इसका विस्तार दीघा से कोईलवर और दीदारगंज से मोकामा तक किया जाएगा।

वर्तमान में दीघा से कंगन घाट तक 15.5 किमी में आवागमन चालू है। रविवार को दीदारगंज के समीप अंतिम सेगमेंट को लॉन्च करते ही कंगन घाट से दीदारगंज तक बचे हुए पांच किलोमीटर में पुल बन कर तैयार हो गया। मंगलवार से सेगमेंट को लॉन्च करने वाली मशीन को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जेपी गंगा पथ के दीदारगंज तक चालू होते ही उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी।

उत्तर बिहार यानी भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, बांका सहित अन्य जिलों से आने वाले लोग दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा से पहले ही टर्न लेकर जेपी गंगा पथ में प्रवेश कर जाएंगे। जो गाय घाट, अशोक राजपथ, पीएमसीएच, गांधी मैदान, अटल पथ, पाटली पथ, दीघा को जा सकेंगे।वर्तमान में दीदारगंज से शहर प्रवेश करने में लोगों को दो घंटे का समय लगता है। इससे निजात मिलेगी। सरकार द्वारा योजना बनाई जा रही है कि दीदारगंज तक आवागमन चालू होने के बाद भी जेपी गंगा पथ पर बड़े वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे छोटे वाहनों को आवागमन में सुविधा होगी।

24 जून, 2022 को पहले चरण में दीघा से पीएमसीएच तक सड़क से आवागमन चालू हुआ था। वहीं दूसरे चरण में पीएमसीएच से गायघाट तक 14 अगस्त, 2023 को शुरू किया गया था। तीसरे चरण में 10 जुलाई, 2024 को कंगन घाट तक आवागमन शुरू किया था। वहीं चौथे चरण में कंगन घाट से दीदारगंज तक आवागमन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा।

पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान के बहाने भाकपा माले ने दिखाई अपनी ताकत, केन्द्र सरकार पर लगाया यह बड़ा आरोप

डेस्क : बीते रविवार को राजधानी पटना के गांधी मैदान बदलो बिहार महाजुटान के बहाने भाकपा माले ने अपनी ताकत दिखाई। 200 से अधिक सामाजिक, राजनीतिक संगठनों को एकजुट किया। उनके मुद्दे उठाकर बिहार में बदलाव का संकल्प दिलाया। इससे पहले राज्य सचिव कुणाल ने स्वागत किया। शोक प्रस्ताव कुमार परवेज ने पढ़ा। संचालन रणविजय कुमार और शशि यादव ने किया। महाजुटान में झारखंड के निरसा के विधायक अरूप चटर्जी, बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह, यूपी के राज्य सचिव सुधाकर यादव, और झारखंड के जनार्दन प्रसाद, कार्तिक पाल, और पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, केडी यादव, रामेश्वर प्रसाद, प्रभात कुमार चौधरी, मीना तिवारी, मंजू प्रकाश आदि शामिल थे। पार्टी सांसद राजाराम सिंह और सुदामा प्रसाद के अलावा महबूब आलम आदि थे।

महाजुटान के खुले मंच से 44 वक्ताओं ने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक मुद्दे उठाए। माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि विशेष राज्य और विशेष पैकेज के नाम पर धोखा मिला है। यदि महागरीब परिवारों को 2 लाख रुपये नहीं मिल रहे तो कौन सा विशेष पैकेज है? आशा, ग्रामीण चिकित्सक जिनके आधार पर स्वास्थ्य व्यव्स्था चल रही है, उनके लिए कुछ नहीं किया गया। संविदा कर्मियों को सम्मानजनक वेतन नहीं मिल रहा है।

कहा कि राज्य में गरीब, किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी, महिलाएं, मुस्लिम, फुटपाथी दुकानदार जैसे कमजोर समुदायों की पीड़ा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अब समय आ गया है कि इस पीड़ा को एक ताकत में बदल दिया जाए। चुनाव आया है, तो जातिगत रैलियां हो रही हैं। जाति के आधार पर एक ही अधिकार मिला हुआ था- आरक्षण का। वह आरक्षण का अधिकार खतरे में है। संविधान खतरे में है। यदि सरकारी नौकरी व शिक्षा नहीं मिलेगी तो कहां आरक्षण मिलेगा? डबल इंजन सरकार ने आरक्षण बढ़ाने के नाम पर धोखा दिया है। लेकिन ये आरक्षण खत्म कर रहे हैं। इसलिए 65 फीसदी आरक्षण के लिए एकसाथ लड़िए। उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा बिहार को दमन और उत्पीड़न की प्रयोगशाला बनाना चाहती है। इस साजिश को कामयाब नहीं होने देना है। बिहार आगे बढ़ेगा और वह बदलेगा।

बिहार बजट सत्र : आज विधान मंडल के दोनो सदनों में वित्त मंत्री पेश करेंगे 2025-26 का वार्षिक बजट, इसबार इस विभाग को 6 फीसदी बजटीय प्रावधान होने

डेस्क : बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुरु हो चुका है। वहीं सत्र के आज दूसरे दिन सोमवार को आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा। पहली बार बिहार का वार्षिक बजट तीन लाख करोड़ रुपये के पार का होगा। डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार बिहार का बजट पेश करेंगे। बिहार के आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट में आधारभूत संरचना के विकास पर आगामी बजट में भी प्रमुखता से ध्यान दिया गया है। खासकर, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं के आलोक में निर्माण कार्यों को पूरा किये जाने का प्रावधान बजट में किया गया है। इनमें पथ निर्माण , नगर विकास, स्वास्थ्य, सिंचाई, पर्यटन एवं खेल विभाग के निर्माण कार्य शामिल हैं।

इस बार गृह विभाग को 6 फीसदी बजटीय प्रावधान होने की संभावना है, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 5.86 प्रतिशत बजट आवंटित किया गया था। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर एवं विकास कार्यों को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के लिए करीब 5.50 प्रतिशत बजटीय प्रावधान किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, आगामी बजट में महिला विकास और सामाजिक सुरक्षा को केंद्रित करते हुए योजनाओं में धनराशि बढ़ायी जाएगी। वहीं, जीविका को सशक्त बनाने बनाने पर जोर दिया जाएगा। महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए भी विशेष प्रावधान किए जा सकते हैं। केसीसी के माध्यम से 3 की जगह 5 लाख रुपये के प्रावधान का अधिक से अधिक लाभ बिहार को मिले, इसके लिए प्रावधान किए जाएंगे।

राज्य के खजाने को आगामी बजट से मजबूती मिलेगी। बिहार को केंद्र सरकार से करों की हिस्सेदारी के रूप मे करीब 1 लाख 43 हजार 069 करोड़ रुपये मिलेगा। वहीं, करीब 15 हजार करोड़ रुपये ऋणमुक्त ब्याज हासिल होगा। विद्युत क्षेत्र में सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 0.5 प्रतिशत अर्थात 4-5 हजार करोड़ रुपये ऋण के रूप में हासिल कर सकेगा।

वहीं, कोसी नहर परियोजना को लेकर केंद्र से मिलने वाली राशि अलग से प्राप्त होगी। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024-25 में राज्य का अपना राजस्व कुल राजस्व का 27.2 फीसदी हासिल होने का अनुमान है। ऐसे में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूंजीगत खर्च में भी बढ़ोतरी होगी और आय के नये स्रोत विकसित होंगे।

बिहार बजट सत्र : आज विधान मंडल के दोनो सदनों में पेश किया जाएगा 2025-26 का वार्षिक बजट, इन विकास कार्यों पर जोर की संभावना

डेस्क : बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुरु हो चुका है। वहीं सत्र के आज दूसरे दिन सोमवार को आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा। पहली बार बिहार का वार्षिक बजट तीन लाख करोड़ रुपये के पार का होगा। डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार बिहार का बजट पेश करेंगे। इस बजट में रोजगार एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ग्रामीण विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माण पर जोर होगा।

जानकारी के मुताबिक, चुनावी साल के इस बजट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई सभी महत्वपूर्ण घोषणाएं शामिल होंगी। बजट निर्माण से पहले राज्य सरकार द्वारा किसान संगठनों, व्यवसायी एवं उद्यमियों, वित्त विशेषज्ञों एवं समाज के हर तबके के साथ बैठक कर राय ली गयी है।

बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट 2.79 लाख करोड़ रुपये का है। इसमें बढ़ोतरी करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष का बजट 3.10 लाख करोड़ से 3.20 लाख करोड़ के बीच का होने का अनुमान है। इस बजट के माध्यम से राज्य के अपने राजस्व प्राप्ति में भी बढ़ोतरी के प्रावधान भी दिखेंगे।

तेजस्वी द्वारा पीएम पर दिए बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा का पलटवार, कहें यह बात

डेस्क : भागलपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मखाना की बात करते हुए कहा था कि मैं प्रतिदिन सुबह नास्ते में इसका उपयोग करता हूं। जिसपर बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया था।

इधर तेजस्वी के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने पटलवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव के निकट आते और दिल्ली में हुए विधानसभा में भाजपा की प्रचंड जीत से इस कदर हड़बड़ा गए है, घबरा गए है कि उन्हें यह तक पता नहीं कि आखिर उन्हें क्या बोलना है और किस पर बोलना है। उन्होंने तेजस्वी जी के बयान को छोटे मुंह बड़ी बात बताया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव को कहा कि आपके पूरे परिवार और आपको भी बिहार चलाने का मौका मिला था लेकिन आप मिट्टी ,चारा खाने और अलकतरा पीने में व्यस्त रहे। जैसे कोई बच्चा छुपकर चूरा चुरा कर मिट्टी खाता है वैसे ही आपने चुरा-चुराकर बस बिहार के लोगो का खजाना खाया है और पिया है । अब जिसे मौका मिला है वह काम कर रहा है तो अब आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है।यह हड़बड़ाहट नहीं , घबराहट नहीं तो और क्या है।

वहीं तेजस्वी यादव के उम्र के दिए बयान पर उन्होंने कहा कि अब आप उम्र का हवाला दे रहे है। जबकि लालू जी को बिहार की जनता ने सिर्फ 45 साल की उम्र में प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन उन्होंने क्या साबित किया। भ्रष्टाचार, अत्याचार , घोटाला यही साबित किया। श्री सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव के कहने या न कहने से हमारे मोदी जी को कोई फरक नहीं पड़ता है क्योंकि हमसबके लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी ने विश्व पटल पर अपना ऐश्वर्य दिखाया है तभी तो आज हर भारतीय का सीना 56 इंच चौड़ा हो गया है।

अपने ही थाने के हाजत में बंद हुए एएसआई, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

डेस्क : पुलिस का काम चोरो और अपराधियों को पकड़ सलाखों के पीछे डालना है। लेकिन अगर आपको यह पता चले कि पुलिस वाले ही चोर है तो आप दंग रह जाएंगे। लेकिन एक ही घटना बेगूसराय जिले से सामने आई है। जहां मटिहानी थाना से एक जीप की हेरा-फेरी कर दी गई। इस घटना को अंजाम भी एक पुलिसकर्मी ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर दिया है। 

बताया जा रहा है कि जिले के टाउन थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) सुजीत कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाने से जब्त जीप की चोरी की। इस घटना में उन्होंने जब्त जीप को चोरी कर उसकी जगह पुरानी जीप खड़ी कर दी। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुजीत कुमार और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी में शामिल मटिहानी निवासी कारी सिंह, भोनू सिंह और थाना में कार्यरत प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 8 फरवरी को मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा चौक पर एक कमांडर जीप ने साइकिल सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई, जबकि दूसरी छात्रा, 18 वर्षीय शिमी कुमारी, की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त जीप को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया। सुजीत कुमार, जो फिलहाल नगर थाना बेगूसराय में कार्यरत हैं, लेकिन मटिहानी थाना परिसर में रहते थे, उन्होंने अपने पुराने संपर्कों का फायदा उठाकर इस चोरी को अंजाम दिया। रात 12 बजे के बाद, चुपचाप जीप को धक्का देकर बाहर निकाल लिया गया और उसकी जगह एक पुरानी जीप खड़ी कर दी गई। इस चोरी में उनके सहयोगी कारी सिंह, भोनू सिंह, ड्राइवर मोहम्मद जाकिर और अन्य तीन लोग शामिल थे।

इधर थानाध्यक्ष को जब इस गड़बड़ी की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई। फुटेज में पूरे घटना क्रम के सबूत मिल गए। इसके बाद, शनिवार को सुजीत कुमार, कारी सिंह, भोनू सिंह और मोहम्मद जाकिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

बीजेपी पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बजट से पहले सीएम नीतीश से कर दी यह बड़ी मांग

डेस्क : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए है। सभी पार्टियों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने और जनता से लोक लुभावन वायदे का सिलसिला शुरु हो गया है। सभी दल के प्रमुख नेता अब राजनीतिक यात्राओं के साथ जनता से संपर्क बनाने में जुटे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 38 जिलों की यात्रा कर कई योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपने 17 महीने के कार्यकाल के आधार पर चुनाव में तीन आकर्षक वादों के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

इस कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहां विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। वहीं कई बड़े एलान भी किए है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वह फिर बिहार की यात्रा करेंगे और बिहार में घूमेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी पर तेजस्वी ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण खोर और आरक्षण चोर पार्टी बताया।

वहीं इस दौरान उन्होने सीएम नीतीश से बड़ी मांग करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्दा पेंशन को बढ़ाकर ₹400 से बढ़कर ₹1500 किया जाए। उन्होंने महिलाओं के लिए ₹2500 रुपया प्रत्येक महीना की योजना लाने और गैस सिलेंडर का दाम ₹500 जाने की मांग की।

बजट से पहले तेजस्वी ने नीतीश से मांग की कि 94 लाख लोगों जो जातिगत गणना के अंतर्गत आए थे उनको दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की गई थी उसकी भी घोषणा बजट में शामिल करें। नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव ने मांग की कि प्रत्येक परिवार को सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा बजट में की जाए।

वहीं पीएम मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा में लिए प्रचार कीजिए, स्वागत है और आप 300 दिन नहीं 365 दिन आप मखाना खाइए, सत्तू घोल के पीजिये और अगर पीने आता है तो लालू जी से सीख लीजिए।