बिहार बजट सत्र : सीएम नीतीश कुमार पहुंचे विधान सभा, बजट पेश होने से पहले विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन
डेस्क : आज यानी 3 मार्च 2025 को, बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी विधानसभा में बिहार का वार्षिक बजट पेश करेंगे। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार यह अपना अंतिम बजट पेश करने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश के साथ विजय चौधरी भी पहुंचे हैं। यह बजट 2 बजे पेश किया जाएगा। यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह विधानसभा चुनाव से पहले का अंतिम बजट है।
![]()
वहीं बजट पेश होने से पहले विधानसभा के बाहर लेफ्ट की पार्टियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वाम दलों के विधायक हाथों में बैनर लेकर विधानसभा के बाहर पूरजोर तरीके से नारेबाजी करते दिखे। लेफ्ट के विधायक हाथों में पोस्टर लेकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते दिखे।
![]()
विधायकों की मांग थी कि 65 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए, गरीब मध्यम वर्ग के आम लोगों पर बिजली विभाग की गुंडागर्दी पर रोक लगाई जाए और गरीबों को फ्री बिजली दिया जाए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि राज्य में गरीबों पर बिजली विभाग की तरफ से जो अत्याचार किए जा रहे हैं उसे तुरंत रोका जाए।
लेफ्ट के विधायक ने बताया कि सीपीआई और सीपीएम के सदस्य 65 प्रतिशत आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। राज्य में 65 प्रतिशत आरक्षण को सरकार लागू करे और उसे संविधान की 9वीं सूची में डाला जाए। इसको लेकर सदन के बाहर तो प्रदर्शन कर ही रहे हैं सदन के भीतर भी इसको लेकर प्रदर्शन होगा। नीतीश कुमार की सरकार आज जो बजट पेश करने जा रही है वह गरीब और किसीन विरोधी बजट है।
Mar 03 2025, 12:56