जेपी गंगा पथ दीदारगंज तक पुल तैयार, अप्रैल से आवागमन होगा चालू
डेस्क : अब उत्तर बिहार से राजधानी पटना आना आसान हो जाएगा। जेपी गंगा पथ दीदारगंज तक रविवार को बनकर तैयार हो गया। अप्रैल के प्रथम सप्ताह से आवागमन शुरू हो जाएगा। जेपी गंगा पथ का निर्माण दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किमी लंबे पुल और सड़क बनाकर किया गया है। इसका विस्तार दीघा से कोईलवर और दीदारगंज से मोकामा तक किया जाएगा।
![]()
वर्तमान में दीघा से कंगन घाट तक 15.5 किमी में आवागमन चालू है। रविवार को दीदारगंज के समीप अंतिम सेगमेंट को लॉन्च करते ही कंगन घाट से दीदारगंज तक बचे हुए पांच किलोमीटर में पुल बन कर तैयार हो गया। मंगलवार से सेगमेंट को लॉन्च करने वाली मशीन को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जेपी गंगा पथ के दीदारगंज तक चालू होते ही उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी।
उत्तर बिहार यानी भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, बांका सहित अन्य जिलों से आने वाले लोग दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा से पहले ही टर्न लेकर जेपी गंगा पथ में प्रवेश कर जाएंगे। जो गाय घाट, अशोक राजपथ, पीएमसीएच, गांधी मैदान, अटल पथ, पाटली पथ, दीघा को जा सकेंगे।वर्तमान में दीदारगंज से शहर प्रवेश करने में लोगों को दो घंटे का समय लगता है। इससे निजात मिलेगी। सरकार द्वारा योजना बनाई जा रही है कि दीदारगंज तक आवागमन चालू होने के बाद भी जेपी गंगा पथ पर बड़े वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे छोटे वाहनों को आवागमन में सुविधा होगी।
24 जून, 2022 को पहले चरण में दीघा से पीएमसीएच तक सड़क से आवागमन चालू हुआ था। वहीं दूसरे चरण में पीएमसीएच से गायघाट तक 14 अगस्त, 2023 को शुरू किया गया था। तीसरे चरण में 10 जुलाई, 2024 को कंगन घाट तक आवागमन शुरू किया था। वहीं चौथे चरण में कंगन घाट से दीदारगंज तक आवागमन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा।
Mar 03 2025, 11:31