बिहार बजट सत्र : आज विधान मंडल के दोनो सदनों में वित्त मंत्री पेश करेंगे 2025-26 का वार्षिक बजट, इसबार इस विभाग को 6 फीसदी बजटीय प्रावधान होने
डेस्क : बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुरु हो चुका है। वहीं सत्र के आज दूसरे दिन सोमवार को आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा। पहली बार बिहार का वार्षिक बजट तीन लाख करोड़ रुपये के पार का होगा। डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी लगातार दूसरी बार बिहार का बजट पेश करेंगे। बिहार के आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट में आधारभूत संरचना के विकास पर आगामी बजट में भी प्रमुखता से ध्यान दिया गया है। खासकर, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं के आलोक में निर्माण कार्यों को पूरा किये जाने का प्रावधान बजट में किया गया है। इनमें पथ निर्माण , नगर विकास, स्वास्थ्य, सिंचाई, पर्यटन एवं खेल विभाग के निर्माण कार्य शामिल हैं।
![]()
इस बार गृह विभाग को 6 फीसदी बजटीय प्रावधान होने की संभावना है, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 5.86 प्रतिशत बजट आवंटित किया गया था। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर एवं विकास कार्यों को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के लिए करीब 5.50 प्रतिशत बजटीय प्रावधान किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, आगामी बजट में महिला विकास और सामाजिक सुरक्षा को केंद्रित करते हुए योजनाओं में धनराशि बढ़ायी जाएगी। वहीं, जीविका को सशक्त बनाने बनाने पर जोर दिया जाएगा। महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए भी विशेष प्रावधान किए जा सकते हैं। केसीसी के माध्यम से 3 की जगह 5 लाख रुपये के प्रावधान का अधिक से अधिक लाभ बिहार को मिले, इसके लिए प्रावधान किए जाएंगे।
राज्य के खजाने को आगामी बजट से मजबूती मिलेगी। बिहार को केंद्र सरकार से करों की हिस्सेदारी के रूप मे करीब 1 लाख 43 हजार 069 करोड़ रुपये मिलेगा। वहीं, करीब 15 हजार करोड़ रुपये ऋणमुक्त ब्याज हासिल होगा। विद्युत क्षेत्र में सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 0.5 प्रतिशत अर्थात 4-5 हजार करोड़ रुपये ऋण के रूप में हासिल कर सकेगा।
वहीं, कोसी नहर परियोजना को लेकर केंद्र से मिलने वाली राशि अलग से प्राप्त होगी। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024-25 में राज्य का अपना राजस्व कुल राजस्व का 27.2 फीसदी हासिल होने का अनुमान है। ऐसे में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूंजीगत खर्च में भी बढ़ोतरी होगी और आय के नये स्रोत विकसित होंगे।
Mar 03 2025, 09:43