नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का बड़ा दावा, इस बार युवा 20 साल पुरानी एनडीए को सत्ता से करेंगे बाहर
डेस्क : बिहार में इस साल विधान सभा चुनाव होने है, जिसकी तैयारी मे सभी राजनीतिक दल जुट गए है। वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो से अपने-अपने दावे किये जा रहे है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बड़ा दावा किया है।
![]()
तेजस्वी ने कहा है कि बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि नई सरकार लाना है। 20 साल पुरानी एनडीए सरकार को हटाना है। एक नई सोच, नए विजन, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है।
बीते शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में आरोप लगाया कि 20 साल पुराना वाहन जब नहीं चल सकता क्योंकि उससे प्रदूषण फैलता है, तब 20 साल पुरानी सरकार की भी जरूरत बिहार को नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि 20 वर्षों की एनडीए सरकार में बिहार के हर गली, हर टोला, हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी प्रदूषण फैला है। दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद हो गया है। इसे बदलना अति आवश्यक है।
Mar 02 2025, 13:22