राजधानी पटना से 5 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, हरियाणा समेत देश के अन्य शहरों के लोगों को बनाते थे अपना शिकार
डेस्क : राजधानी पटना में पटना और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त रुप छापेमारी कर 5 शातिर साइबर अपराधियों को गिफ्तार किया है। ये सभी पटना में बैठकर हरियाणा व देश के अन्य शहरों में साइबर ठगी करने वाले पांच को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा और पटना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बाइपास थानांतर्गत शीतला माता के मंदिर के समीप स्थित एक मकान से आरोपितों को पकड़ा।
![]()
पकड़े गये आरोपितों में दो ओडिशा के हैं। साइबर ठगों के पास से भारी संख्या में एटीएम कार्ड के अलावा पासबुक व अन्य सामान बरामद किये गये हैं।
![]()
पटना सिटी डीएसपी 2 डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस सभी को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले जा रही है। साइबर ठगों ने बड़ी कंपनियों के नाम पर फर्जी ग्राहक सेवा केंद्र का नंबर इंटरनेट पर अपलोड कर रखा था। लोगों को लोन दिलवाने, बैंकों से संबंधित परेशानियों का हल करने व अन्य तरीकों से वे ठगते थे। जैसे ही उनके पास किसी का कॉल आता, ठग उन्हें एनी डेस्क एप अपलोड करने को कहते थे। फिर उसके जरिये लोगों के खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिया करते थे। यह गिरोह ओडिशा, पश्चिम बंगाल सहित अन्य जगहों पर जाकर वहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड रख लेता था। बाद में खाता साइबर अपराधी इस्तेमाल करते थे। इसके बदले खाता देने वालों को 15 हजार रुपये प्रतिमाह की रकम दी जाती थी। पुलिस बरामद सभी बैंक खातों की जांच कर रही है। वहीं दूसरे के नाम पर ही यह गिरोह सिम कार्ड निकलवाता था ताकि कोई इस्तेमाल न कर सके।
लिंक भेजकर की थी ठगी
हरियाणा रेवाड़ी के रहने वाले वेदप्रकाश ने वहां ठगी से संबंधित एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें एक लिंक भेजा गया था। यह दावा किया गया कि लिंक पर टच करने के बाद उन्हें लेन-देन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने लिंक पर टच किया खाते से एफडी के पांच लाख से अधिक निकल गये।
Mar 02 2025, 10:13