/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *रमजानुल मुबारक के चांद का हुआ दीदार पहला रोजा रविवार से* sultanpur
*रमजानुल मुबारक के चांद का हुआ दीदार पहला रोजा रविवार से*
सुल्तानपुर,मरकज मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी व अन्य मौलाना चांद देखते हुए।मौलाना उस्मान कासमी ने बताया जो रमजान बरकतों रहमतों का महीना है । मुबारक चांद नजर आ गया जिसका इतंजार 11महीने से मुसलमानों को रहता है।इस महीने में मुसलमानों को जितनी नोकिया पुण्य मिलती है उतना किसी महीने में नहीं मिलती।एक नेकी का सवाब 70गुना बढ़ा दिया जाता है। जितने शौक और जोक के साथ मुसलमान इस महीने में नेकी करता है और पूरे महीने करता है।मसलन गरीबों की खाने पीने के साथ - साथ उनके लिए कपड़ा मुहैया कराने का इंतजाम करता है जो गरीब बीमार है उनके इलाज का पैसा नहीं उनकी भी मदद करता है।गरीब बेटियां जिनके पास शादी करने का कोई इतंजाम नहीं है उनके लिए मदद की जाती है।
*अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन*
सुल्तानपुर जिले की अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वाधान में 27 फरवरी आज गुरुवार को महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस के अवसर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में प्रातः 10 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। संघ के मार्गदर्शक निजाम खान ने बताया कि रक्तदान महादान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।रक्तदान करने वालों के लिए मुख्य शर्त निम्न है।रक्तदान करने वाले की आयु 18 से 65 वर्ष होनी चाहिए। रक्तदाताओं का वजन 45 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए।
रक्तदाता स्वस्थ हो,कोई गंभीर बीमारी न हो।रक्तदान करने से पूर्व भोजन करना और पर्याप्त पानी जरूरी है। जिले के सम्मानित नागरिकों सामाजिक कार्यकर्ताओं युवाओं से आह्वान है कि स्वैच्छिक रक्तदान- महादान शिविर कार्यक्रम में समय से प्रतिभाग सुनिश्चित करें।
*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न मंदिरों का भ्रमणशील रहकर समस्त व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा।*
सुलतानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह द्वारा महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत पारिजात वृक्ष परिसर सिविल लाइन सुलतानपुर, प्राचीन भुनेश्वर महादेव मंदिर शिवधाम बेलवाई तहसील कादीपुर, वि.ख. अखंडनगर का भ्रमणशील रहकर विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सभी स्थलों पर श्रद्धालुओं द्वारा शांति पूर्वक जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा पारिजात वृक्ष परिसर में स्थित भगवान शिव मंदिर व पारिजात वृक्ष की प्राचीनता के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा दर्शन हेतु आए हुए श्रद्धालुओं के दृष्टिगत की गई सभी सुविधाओं का जायजा लिया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्राचीन भुनेश्वर महादेव मंदिर शिवधाम बेलवाई वि.ख. अखंडनगर का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक कर विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा शिवधाम बेलवाई में प्रशासन द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बेलवाई धाम परिसर का निरीक्षण किया गया, वहां बने खोया पाया केंद्र की व्यवस्था, सी.सी.टी.वी. कन्ट्रोल रूम व मन्दिर परिसर के अन्दर स्थित तालाब का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा मंदिर की प्राचीनता के बारे भी जानकारी प्राप्त की गई, संबंधित द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग पांच सौ वर्ष पुराना है,तथा इसका उल्लेख 1877 के अयोध्या गजेटियर में है। उपजिलाधिकारी कादीपुर उत्तम तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि सुबह से श्रद्धालुओं द्वारा शांतिपूर्वक जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया जा रहा है यहां सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है कही कोई दिक्कत नहीं है। सभी आए हुए श्रद्धालु शांतिपूर्वक दर्शन कर रहे है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को शांति व सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त दोनों धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण हेतु पर्यटन से प्रस्ताव भेजवाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
*खेल निदेशालय द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता*
खेल निदेशालय द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता को अयोध्या मंडल में आयोजित किया गया। जिसको जीत कर अयोध्या मंडल की लड़कियों ने लगातार तीसरी बार प्रतियोगिता को जीतकर उत्तर प्रदेश में नया कीर्तिमान बनाने का काम किया फैजाबाद मंडल की लड़कियों ने प्रयाग राज मंडल को सीधे हराकर कर किताब अपने नाम कर लिया। अयोध्या मंडल की टीम की तरफ से सुल्तान की सात लड़कियों ने अपने अच्छे खेलो का प्रदर्सन किया। जिसके कोच सुल्तानपुर स्टेडियम में कार्यरत प्रदीप यादव जी रहे मंडल की टीम की तरफ से कैप्टन कुमारी हैपी, जनशी सिंह,संजना निषाद,गुन गुन, साक्षी, प्रियांशी रही। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व खेल मंत्री ओपी सिंह, जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चंद्रभद्र सिंह सोनू, जिला ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे, जिला वॉलीबाल संघ के कार्यवाहक सचिव शिवनारायण सिंह , राष्ट्रीय खिलाड़ी सरिता सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन स्विमिंग कोच पोलाक, संयुक्त सचिव अतुल श्रीवास्तव दीपक, डॉक्टर प्रवीण सिंह डॉक्टर अब्दुल हमीद, उपाध्यक्ष राजेश कन्नौजिया ,और ओलंपिक संघ के संरक्षक निरंजन चौरसिया, राकेश पालीवाल, मनीष पांडे ,अभिषेक सिंह गुड्डू ,अंश द्विवेदी ,प्रदीप सिंह पूर्व प्रमुख ,पवन सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी राम कुमार मिश्रा, वीर कुमार, आदि लोगों ने विजय श्री प्राप्त करने पर खिलाड़ियों बधाई दिया ।
*जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुईं आयोजित।*

सुलतानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थित में जिला स्वास्थ्य समिति स्वाशासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रथम सन्दर्भन इकाई की क्रियाशीलता, परिवार नियोजन कार्यक्रम, आरबीएसके, टीकाकरण, टी.बी. अभियान, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। 1.उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सर्वप्रथम टी.बी. अभियान की प्रगति पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे टी.बी. मरीजों की पहचान करें और उनका शीघ्र उपचार शुरू करें। इसके साथ ही टी.बी. के प्रति जन जागरूकता फैलाने और अभियान को प्रभावी बनाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 2.जिलाधिकारी महोदय द्वारा आरबीएसके और माइक्रोप्लान की प्रगति पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा गया कि मार्च 2025 तक जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों तक पहुंचने के लक्ष्य अनुरूप योजनाओं का आकलन किया गया। उक्त बैठक में यह भी सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए कि इस लक्ष्य को समय पर पूरा किया जाए। 3.जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिले में सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष उपाय किये जाये हेतु तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जल्द से जल्द बच्चों के टीकाकरण को पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाये। 4.उन्होंने जन आरोग्य समिति और आरकेएस फंड्स का उपयोग स्वास्थ्य सेवाएँ, महिला एवं बाल कल्याण के लिए आवश्यक लॉजिस्टिक की खरीदारी में किया जाए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन फंड्स का सही तरीके से उपयोग करके स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा। 5.प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत ई-रुपी वाउचर के 100% रिडेम्पशन की पहचान की गई। सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि वे लाभार्थियों की पहचान करें और सुनिश्चित करें कि वाउचर का पूरी तरह से उपयोग किया जाए। 6.जिलाधिकारी महोदय द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को जिले में बेहतर किया जाये और जरूरत मंद/पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभांवित करने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, संस्थागत प्रसव सहित अन्य योजनाओं में धीमी प्रगति पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं में तेजी लाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सरोज, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लालजी, प्रधानाचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय डॉ0 सलिल श्रीवास्तव डब्ल्यूएचओ सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की द्वितीय बैठक हुई आयोजित।*

सुलतानपुर 25 फरवरी/जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की द्वितीय बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई।
*1.* उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सड़क दुर्घटना को कम करने, गहन जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने, वाहनों एवं परिवहन चालक का स्वास्थ्य चेकअप करने, दुर्घटना ग्रस्त हाटस्पाट को चिन्हित करने, गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने, बगैर हेलमेट व ओवर स्पीड पर कार्यवाही किये जाने, मोडीफाई साइलेन्सर को रोकने, सड़कों की मरम्मत, स्पीड कन्ट्रोल डिवाइस लगाये जाने, ई-परिवहन एप का प्रचार-प्रसार किये जाने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। *2.* जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ई-परिवहन एप का लाइव डेमो, वाहनों के फिटनेस मानक, स्पीड के मानक, गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाने का गहन अभियान चलाया जाय तथा रोड का मरम्मतीकरण, यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। *3.* उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी एकीकृत प्रयास करते हुए गहन चेकिंग अभियान चलाकर दुर्घटना की दर को कम किया जाय तथा अनावश्यक रूप से किसी को परेशान न किया जाय।
*पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त के वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ आयोजित।*
सुलतानपुर,कृषि विज्ञान केन्द्र,KNI सुलतानपुर में भागलपुर विहार में आयोजित ‘‘किसान सम्मान समारोह‘‘ में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किसान सम्मान निधि के जारी किये गये 19वीं किश्त के समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मुख्य अतिथि मा0 विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में उपस्थित किसानों के साथ देखा व सुना गया। उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के 4,40,278 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त का लाभ प्राप्त हुआ है। उक्त कार्यक्रम में किसानों को स्टॉल के माध्यम से कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही बीज एवं उर्वरक के निजी कम्पनियों द्वारा भी अपने उत्पादों का स्टाल लगाया गया। प्रगतिशील किसान विमलेश वर्मा द्वारा स्ट्रावेरी का स्टाल लगाकर किसानों को स्ट्रावेरी के खेती के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए स्ट्रावेरी की खेती के लिये प्रेरित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक, केवीके, केएनआई, अन्य वैज्ञानिकगण, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी व लगभग 200 किसान उपस्थित रहे।
*शादी समारोह में गए शिक्षक दंपति के घर लाखों की चोरी*
सुल्तानपुर।नगर के आवास विकास मोहल्ले में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। लंभुआ विकासखंड में तैनात शिक्षक दंपति केशव सिंह चंदेल और स्मृति सिंह जब एक विवाह समारोह में गए थे, तभी उनके किराय के मकान में चोरों ने सेंध लगाई।
*खेल निदेशालय द्वारा मंडल स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबॉल अंबेडकर नगर में दिनांक 21 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित*
खेल निदेशालय द्वारा मंडल स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबॉल अंबेडकर नगर में दिनांक 21 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित किया गया। उसमें दोबारा फैजाबाद मंडल की लड़कियों ने विजय श्री प्राप्त किया। फैजाबाद मंडल की लड़कियों ने सुल्तानपुर की लड़कियों को सीधे सेट में 25- 16, 25- 22 ,25 -10 से हराकर कर किताब अपने नाम कर लिया फैजाबाद मंडल की टीम की तरफ से सुल्तान की 6 लड़कियों ने अपने अच्छे खेलो का प्रदर्सन किया। जिसके कोच सुल्तानपुर स्टेडियम में कार्यरत प्रदीप यादव जी रहे मंडल की टीम की तरफ से कैप्टन कुमारी हैपी, जनशी सिंह,संजना निषाद,गुन गुन, साक्षी, प्रियांशी रही। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व खेल मंत्री ओपी सिंह, जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चंद्रभद्र सिंह सोनू, जिला ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे, जिला वॉलीबाल संघ के कार्यवाहक सचिव शिवनारायण सिंह , राष्ट्रीय खिलाड़ी सरिता सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन स्विमिंग कोच पोलाक, संयुक्त सचिव अतुल श्रीवास्तव दीपक, डॉक्टर प्रवीण सिंह डॉक्टर अब्दुल हमीद, उपाध्यक्ष राजेश कन्नौजिया सर्वेश सिंह पत्रकार खेलो इंडिया टेबल टेनिस कोच समा बानो,और ओलंपिक संघ के संरक्षक निरंजन चौरसिया, राकेश पालीवाल, मनीष पांडे ,अभिषेक सिंह गुड्डू ,अंश द्विवेदी ,प्रदीप सिंह पूर्व प्रमुख ,पवन सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी राम कुमार मिश्रा, वीर कुमार, आदि लोगों ने विजय श्री प्राप्त करने पर खिलाड़ियों बधाई दिया ।
*संघर्ष जितना बड़ा होगा, सफलता उतनी शानदार मिलेगी :डॉ संगीता*
रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में छात्रों का आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम कड़ी मेहनत से ही होगी लक्ष्य की प्राप्ति : डॉ तूलिका सुलतानपुर 20 फरवरी । आपको शिक्षा के साथ संस्कार भी मिला है । मेहनत और अनुशासन जरूरी है। चाहे कुछ भी बनिए परंतु एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है। संघर्ष जितना बड़ा होगा सफलता उतनी शानदार मिलेगी । यह विचार छात्राओं के आशीर्वाद समारोह मे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ संगीता श्रीवास्तव ने कही। नगर में स्थित रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज मे गुरुवार को कक्षा 12 की छात्राओं का आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम का आयोजित किया गया । विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर तूलिका गुप्ता ने कहा कि सकल पदारथ है जग माही कर्महीन नर पावत नाही। मेहनत से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । उन्होंने आगे कहा कि यहां से जाने के बाद सबका अपना अलग- अलग क्षेत्र होगा । आगे चलकर कोई डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर नेता ,अभिनेता बनेगा । समारोह की अध्यक्ष एवं विद्यालय की कोषाध्यक्ष मनीषा गुप्ता ने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आशीर्वाद दिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रीति प्रकाश ने छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया । छात्रा आस्था ने अपने गीत आँखों मे आँसू है ,फिर भी विदा करते है के गीत ने सबको भाव विभोर कर दिया। आचार्य श्रीमती रोली श्रीवास्तव एवं श्रीमती चित्रा मिश्रा ने छात्राओं को परीक्षा में होने वाली सावधानियां पर विस्तार से बताया। इसके पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने आए हुए अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया ।