बिहार विधानमंडल का बजट सत्र : राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की हुई शुरुआत, सरकार के कार्यों और आने वाली योजनाओं का उल्लेख कर रहे गर्वनर
डेस्क : आज शुक्रवार 28 फरवरी से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण के साथ बिहार विधान मंडल के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर दोनों सदनों के सदस्यों के साथ साथ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी मौजूद हैं।
![]()
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने अभिभाषण में राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और आने वाले समय में सरकार की योजना को सदन में बारी-बारी से रख रहे हैं। हालांकि राज्यपाल ने दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद राज्यपाल ने कहा कि आपका प्रोटेस्ट दर्ज कर लिया गया है अब मुझे अपने संवैधानिक दायित्व को पूरा करने दें।
उन्होंने कहा कि इस सत्र में वित्तीय, विधाई एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने हैं। इसलिए बिहार विधानमंडल के सभी सदस्यों से बिहार के विकास के लिए रचनात्मक भूमिका अदा करने की अपेक्षा करता हूं। राज्य में 24 नवंबर 2005 को नई सरकार बनने के बाद राज्य में कानून का राज है तथा लगातार विकास का काम हो रहा है।
राज्य सरकार ने हमेशा सुशासन एवं न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है, जिसका अर्थ है सभी क्षेत्रों का विकास एवं सभी वर्गों का उत्थान। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल आदि क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया गया है। राज्य में अब किसी तरह के डर और भय का वातावरण नहीं है। राज्य में प्रेम, आपसी भाईचारा और शांति का माहौल है।
बता दें आज शुक्रवार 28 फरवरी से शुरु हुआ बिहार विधानमंडल का यह बजट सत्र पूरे एक महीने 28 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 20 बैठकें आयोजित की जाएंगी। बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है। जहां विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है, वहीं सत्ता पक्ष भी विपक्ष को जवाब देने को तैयार है।
Feb 28 2025, 12:51