एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, पटना दो और नालंदा के एक कुख्यात को दबोचा
डेस्क : बिहार एसटीएफ एकबार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने प्रदेश की तीन कुख्यात को गिरफ्तार किया है। जिसमें पटना के दो और नालंदा के एक अपराधी शामिल है।
![]()
पटना का अपराधी रजनीश कुमार एवं उसका सहयोगी अपराधी राजा पंडित को गिरफ्तार किया गया। जबकि, नालंदा के कुख्यात अपराधी लल्लू महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को पटना में ही अलग-अलग स्थानों पर गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुख्यात रजनीश और राजा पंडित को पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। इस मामले में दीघा थाना द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बेऊर जेल में बंद अपराधी भीम उर्फ भीमा उर्फ शत्रुघ्न द्वारा दस लाख रुपये की सुपारी लेकर दीघा थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रची जा रही थी। इसमें गिरफ्तार अपराधी रजनीश कुमार लाइनर एवं अपराधी राजा पंडित को शूटर का काम सौंपा गया था। एसटीएफ की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, नालंदा के नूरसराय निवासी अरविंद मल्लिक के पुत्र अपराधी लल्लू महतो पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। इस पर नालंदा के विभिन्न थानों में हत्या, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।
Feb 27 2025, 10:39