सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई बैठक, कुल 146 प्रस्तावों पर लगी मुहर
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कुल 146 एजेडों पर मुहर लगी है। आज की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान जो घोषणाएं की गई थी, उनमें 120 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है। इस पर तीस हजार करोड़ रू खर्च होंगे।
![]()
![]()
कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है। राजकीय प्रोजेक्ट, कन्या विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्राचार्य के पूर्व से सृजित 1539 रिक्त पदों को प्रत्यर्पित किया गया है। साथ ही कार्यरत कुल 1318 पदों को मरनशील घोषित किया गया है। इसके बाद बिहार राज्य उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक नियमावली-2021 के अधीन प्रधानाध्यापक के 2857 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
![]()
![]()
नालंदा के तत्कालीन जिला अवर निबंधक जो वर्तमान में निलंबित हैं, नीरज कुमार को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है । भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के तत्कालीन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजू कुमारी को सेवा से बर्खास्त किया गया है ।पशुपालन विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय में लिपिकीय संवर्ग भर्ती संशोधन नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई है ।नरकटियागंज के न्यू स्वदेशी शुगर मिल को वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस दिया गया है ।पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन को नगर पंचायत घोषित किया गया है।
Feb 26 2025, 10:46