प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, जनसुराज की सरकार बनने पर सबसे पहले किए जाएंग यह काम
डेस्क : बिहार इस साल विधान सभा चुनाव होने है। जिसकी तैयारी में सभी पार्टी जोर-शोर से जुट गई है। इसी कड़ी में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशात किशोर ने बिहार सत्याग्रह आश्रम में आंबेडकर वाहिनी प्रदेश कार्यसमिति बैठक के जरिए अंबेडकर संवाद का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने अपने और अपनी पार्टी के दो वर्षो के पदयात्रा के अनुभव को साझा किया और बिहार के अनुसूचित समाज की क्या दशा है? कितनी भागीदारी है, इसपर चर्चा किया। साथ ही उन्होंने कई जनता के लिए कई लोक लुभावन वायदे भी किए।
![]()
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो जातीय जनगणना हुई है उसमें भयानक अकड़ा देखने को मिला है। जिसमें आजादी क्व 78 साल बाद भी अनुसूचित जाति के सिर्फ तीन प्रतिशत ही 12वीं कक्षा में पास करतें है। यानि 100 में सिर्फ 3 बच्चें ही 12वीं कक्षा में पास करतें है, लेकिन अगर हम सरकार में आते है तो बिहार के युवाओं को मोबाईल के माध्यम से कैसे आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है जो गुरुमंत्र के रूप में काम करेंगा।
![]()
इसके साथ ही पीके ने कहा कि, हम युवाओं को फ़ोन के माध्यम से रोजगार करना सिखायेंगें। वहीं पीके ने कहा कि हमलोगों को बिहार के प्रत्येक गाँव से 10 सक्रिय युवाओं को निकलना है। हम युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से 5 से 10 हजार कमाने लायक बनायेंगे, जिससे उन्हें बिहार के बहार मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी। बिहार के युवाओं को सत्याग्रह आश्रम में 5 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
Feb 25 2025, 18:37