सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत का फिर सामने आया बड़ा बयान, राजनीतिक हल्के में बना चर्चा का विषय
डेस्क : अबतक निशांत मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत इस वर्ष के आरम्भ से ही मीडिया के साथ खुलकर बयान दे रहे है। निशांत कई मौकों पर अपने पिता नीतीश कुमार के लिए जनता से वोट देने और पुनः जदयू के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने की अपील की है। वहीं निशांत ने आज मंगलवार को एक बार से बिहार की जनता से बड़ी अपील की। साथ ही इस बार के विधानसभा चुनाव में उतरने की अटकलों के बीच बड़ा सियासी बयान भी दिया है। अपनी माँ मंजू कुमारी सिन्हा की जयंती पर अपने पिता सीएम नीतीश कुमार के साथ श्रद्धांजली देने पहुंचे निशांत ने बिहार के लोगों से फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन देने की अपील की।
![]()
मीडिया से बातचीत के दौरान निशांत ने कहा कि मीडिया के माध्यम से राज्य के सभी युवाओं को और हर तबके के लोगों का आह्वान करते हैं कि वे मेरे पिता के पक्ष में वोट करें, क्योंकि उन्होंने बिहार का विकास किया। पिछले चुनाव में बिहार की जनता ने 43 सीट दिया, फिर भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा लेकिन इस बार थोड़ा सीट बढ़ाना जरूरी है ताकि आगे भी विकास का काम जारी रहे।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पिछले 19 वर्ष से विकास हो रहा है। पिछली बार जदयू को सिर्फ 43 सीटें आई तो भी नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए काम किया। इस बार जदयू को ज्यादा सीटें आनी चाहिए। साथ ही नीतीश कुमार को चुनाव में एनडीए का नेतृत्व करने वाले चेहरे की घोषणा की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के सीएम नीतीश को लाडला मुख्यमंत्री बताए जाने पर निशांत ने कहा कि गठबंधन है तो अच्छा हो बोलेंगे।
राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव द्वारा निशांत को राजनीति में आने की अपील पर निशांत ने कहा कि जो भी कहेंगे जनता के दरबार में चलते हैं वो बताएंगे क्या करना है। जनता देखेगी कौन क्या करेगा। हालाँकि उन्होंने एक बार फिर से यह राज नहीं खोला कि वे कब बिहार की सियासत में उतर रहे हैं। निशांत के इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करने और चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Feb 25 2025, 14:53