महाशिवरात्री को लेकर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ ड्रोन से होगी निगरानी
डेस्क : कल बुधवार को महाशिवरात्रि है, इसे लेकर राजधानी पटना में पूरी तैयारी की गई है। महाशिवरात्रि पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। शहर के 76 संवेदनशील इलाके में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती रहेगी। राजाबाजार के खाजपुरा इलाके में शोभायात्रा शहर के अलग अलग इलाकों से पहुंचेगी। इसीलिए नेहरू पथ पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। खाजपुरा में भी अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। यहां पर एक मेडिकल टीम और फायर ब्रिगेड के जवान भी तैनात रहेंगे।
![]()
महाशिवरात्रि को देखते हुए सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक की। सभी 76 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में छह सुरक्षित मजिस्ट्रेट भी होंगे। भीड़ की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। आईजीआईएमएस में एक चिकित्सा दल को तैनात रहने को कहा गया है। इसके अलावा इस इलाके के दो निजी अस्पतालों की इमरजेंसी में भी बेड सुरक्षित रखने को कहा गया है।
![]()
शिवमंदिर के आसपास चार वाटर टैंक को भी रखा जाएगा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल की व्यवस्था हो सके। 30 जगहों से पूजा समितियों की ओर से शोभायात्रा निकालने की जानकारी दी गई है। सभी थानेदारों को अपने स्तर से क्यूआरटी बनाने को कहा गया है तथा पुलिस गश्ती दल को सक्रिय रखने को कहा गया है।
Feb 25 2025, 11:47