हजारीबाग में माता शबरी एवं प्रभु श्रीराम मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
हजारीबाग: सदर प्रखंड अंतर्गत ओरिया पंचायत के ग्राम बिरबिर में स्थित माता शबरी एवं प्रभु श्रीराम मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय यज्ञ धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत 251 कलश यात्रियों द्वारा भव्य मंगल कलश यात्रा से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। यज्ञाचार्य एवं प्रवचनकर्ता नकुल देव शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ कराया।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जबरा डैम से जल भरकर यज्ञ मंडप में रखा, जिसके बाद दो दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ की शुरुआत आरती के साथ हुई। पूजा-पाठ के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
भक्ति, प्रवचन और संस्कारों से सराबोर रहा आयोजन
प्रथम दिवस की संध्या प्रख्यात प्रवचनकर्ता आचार्य नकुल देव शास्त्री ने संगीतमय कथा का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर आध्यात्मिक वचनों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। द्वितीय दिवस की शुरुआत यज्ञ देव पूजन से हुई, जिसमें पांच पालियों में लगभग 350 श्रद्धालुओं ने हवन किया। इसके बाद कार्यक्रम में चार पुंसवन संस्कार, एक नामकरण, 10 देवस्थापनाएं और सुंदरकांड पाठ भी संपन्न हुआ।
द्वितीय दिवस की संध्या 251 दीपों के विराट दीपोत्सव के साथ महाआरती कन्याओं द्वारा की गई, जिसके उपरांत संगीतमय कथा और भव्य आतिशबाजी के साथ दो दिवसीय यज्ञ का समापन हुआ। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय वातावरण से क्षेत्र गुंजायमान रहा और श्रद्धालु पूजा-पाठ में लीन रहे।
“भक्ति के बिना मानव जीवन अधूरा” - नकुल देव शास्त्री
प्रवचन के दौरान नकुल देव शास्त्री ने कहा कि मनुष्य का जीवन परमात्मा द्वारा दिया गया सर्वोत्तम उपहार है। ऋषियों ने 84 लाख योनियों में मनुष्य योनि को सर्वश्रेष्ठ कहा है। उन्होंने कहा,
“जिस प्रकार बिना पानी के बादल निरर्थक होते हैं, उसी प्रकार बिना भक्ति के मानव जीवन अधूरा है। भक्ति स्वतंत्र और सबके लिए सुलभ है, जो जीवन में सुख और शांति प्रदान करती है।”
गणमान्य लोगों की रही विशेष उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष नन्कु राम, सचिव जुगल यादव, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश साव, उपसचिव अरविंद बक्शी, उपकोषाध्यक्ष सिता राम वर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा पूर्व पंचायत समिति सदस्य गौतम वर्मा, अजय कुमार, प्रकाश यादव, अशोक यादव, पप्पू वर्मा, कमेश्वर वर्मा, अजित वर्मा, जगदीश राम, बीरबल कुमार, बिजय राम, सुनील यादव, तपेश्वर यादव, रूपेश राम, नरेंद्र यादव, विकास यादव, गौतम यादव, कार्तिक यादव, बहादुर राम, ऋतू कुमार, जीवन कुमार, माइकल कुमार, बचन कुमार, गौतम कुमार, प्रेम कुमार एवं साजन कुमार सहित अनेक श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।








Feb 24 2025, 17:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.9k