शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया औचक निरीक्षण
हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने गुरुवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देखकर विधायक ने नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश दिए।
![]()
निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में मरीजों को हो रही परेशानियों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए और किसी भी मरीज को इलाज में परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को तुरंत आवश्यक सुधार करने और चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि बुधवार रात अस्पताल परिसर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिससे डॉक्टरों में भय का माहौल बन गया और वे रात में ड्यूटी पर नहीं आ सके। इस घटना को लेकर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले की गहन जांच करने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की अपील की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।
निरीक्षण के दौरान विधायक संजीवनी सेवा कुटीर भी पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को विस्तार से समझा। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद ने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर व्यवस्थाओं में लापरवाही पाई गई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने कहा, “जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना मेरी जिम्मेदारी है। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर कोई समस्या है तो उसे जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा।
विधायक ने प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी चिकित्सा सुविधाएं दुरुस्त रखी जाएं, डॉक्टर समय पर मौजूद रहें और मरीजों को दवा व इलाज में किसी तरह की परेशानी न हो।
उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि अगर किसी को कोई समस्या हो, तो वे बेहिचक उनके पास आएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हरसंभव मदद की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Feb 22 2025, 19:15