अंचल कार्यालय में कार्यरत हल्का कर्मचारी ले रहा था घूस, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
डेस्क : बिहार में सरकारी कर्मचारियों द्वारा सरकार के लाख कोशिश के बावजूद घूसखोरी का धंधा थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन सरकारी कर्मचारियों के घूस लेते गिरफ्तार होने की सूचना मिलती रहती है। ताजा मामला जमुई जिले से सामने आया है। जहां निगरानी की टीम ने एक सरकारी कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
![]()
मामला जिले के खैरा प्रखंड का है जहां अंचल कार्यालय में कार्यरत हल्का कर्मचारी आशीष कुमार को निगरानी विभाग के अधिकारियों ने 60 हजार घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार खैरा गढ़ के समीप राजा पोखर के पास कचहरी से इस घूसखोर सरकारी कर्मी को निगरानी ने पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि शृंगारपुर के युवक की शिकायत के बाद निगरानी ने यह कार्रवाई की। आज 20 फरवरी गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे एक युवक से जमीन संबंधी मामले को लेकर हल्का कर्मचारी ने पैसे मांगे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने निगरानी विभाग से की थी। जिसके बाद निगरानी की टीम ने भ्रष्ट हल्का कर्मचारी आशीष कुमार को पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल निगरानी विभाग की टीम ने उक्त कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Feb 20 2025, 19:51