सालों से रहा रहे लोगों के घरों पर चला रेलवे का बुलडोजर, टूटे आशियाने को देख छलक पड़े आंसू
रांची : बुलडोजर के जरिए देश के अधिकतर सूबों में अतिक्रमण हटाने की कवायत जारी है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला राजधानी रांची के हटिया स्थित रेलवे के जमीन पर। जहां रेलवे के द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस क्रम में कई मकानों को बलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान जिनका घर टूट रहा था उन्होंने रोकने की कोशिश की लेकिन प्रशासन उन्हें हटने का नोटिस दिया था।
![]()
सुरक्षा बलों की मौजूदगी में रेलवे प्रशासन ने चलाया बुलडोजर। बारंबार नोटिस दिए जाने के बाद भी रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किए लोग प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई के दौरान अपने-अपने सामान लेकर बचाने में लगे हुए थे। आंखों के सामने घर टूटता देख घर में रहने वाले लोग फूट- फूट कर रोने लगे। कई लोगों ने किसी तरह अपने घर का सामान निकाला।
![]()
बुलडोजर का मारा कुछ इस तरह चला कि देखते ही देखते ईट कंक्रीट और अल्बेस्टर की बनी मकान ढह कर जमींदोस हो गए। घर का एसबेस्टस उतारने का भी समय नहीं दिया। लोगो ने आरोप भी लगाया कि रेलवे के मार्किंग से ज्यादा तोड़ा गया। सामान हटाने के लिए लोग चढ़े हुए हैं फिर भी बुलडोजर चला दिया गया। अब मकान टूट जाने के बाद इनका कोई ठिकाना नहीं बचा।
![]()
लगभग 40-50 साल से रेलवे की जमीन पर रह रहे थे। संबंधित घरों में उनके परिवार की कई पीढ़ीया रह रही थी। पूरा परिवार सामान समेत सड़क पर खड़ा था। यहां प्रत्येक घरों में बिजली भी उपलब्ध था और इस जगह पर सड़के भी बनी हुई थी। इन सब के पीछे एक सवाल यह भी उठना है कि जब रेलवे की जमीन है तो बिजली कैसे मुहैया कराई गई?
Feb 20 2025, 19:26