हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान
हजारीबाग यूथ विंग द्वारा 3 मार्च को लक्ष्मी सिनेमा हॉल के सभागार में भव्य रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर को सफल बनाने और अधिक से अधिक युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवाओं के बीच व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत मंगलवार को गांधी मैदान सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर युवाओं को रक्तदान के महत्व और इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई। युवाओं को बताया गया कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
![]()
युवाओं में दिखा उत्साह, शिविर में भाग लेने का लिया संकल्प
रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हजारीबाग यूथ विंग के कार्यकारिणी सदस्य विवेक तिवारी और पंकज (फिजिकल डिफेंस एकेडमी के संचालक ने गांधी मैदान में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से मुलाकात की और उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान युवाओं ने रक्तदान करने का संकल्प लिया और इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी की इच्छा जताई।
संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने इस अवसर पर कहा की रक्तदान करना एक महान कार्य है, जो न केवल किसी की जान बचा सकता है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देता है। इस सराहनीय प्रयास मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि 3 मार्च को आयोजित रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और जरूरतमंदों की मदद करें।
अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा की युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा की रक्तदान केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। इस शिविर का उद्देश्य केवल रक्त संग्रह करना ही नहीं, बल्कि लोगों में रक्तदान के प्रति सकारात्मक मानसिकता विकसित करना भी है। हम सभी को मिलकर इस सामाजिक अभियान को सफल बनाना चाहिए। हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने सभी नागरिकों से 3 मार्च को लक्ष्मी सिनेमा हॉल के सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर इस मानव सेवा के कार्य में अपना योगदान देने की अपील की।
Feb 19 2025, 18:59