अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन, 29 टीमों ने लिया भाग झारखंड को मिला 5 मेडल
रांची : झारखंड में पहली बार आयोजित अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आज समापन हो गया। इसके लिए देशभर से 29 टीमों ने भाग लिया। 10 से 15 फरवरी तक चली इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों, 2 केंद्रशासित प्रदेशों और 8 अर्द्धसैनिक बलों की टीमें शामिल हुई। प्रतिभागी 5 इवेंट्स के 13 विषयों में अपनी प्रतिभा का दम दिखाया।
![]()
पुलिस ड्यूटी मीट के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसी की 29 टुकड़ियों के द्वारा परेड मार्च किया गया। इस दौरान सबसे आगे आंध्र प्रदेश की पुलिस और सबसे पीछे मेजबान कर रहे झारखंड के पुलिस जवानों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति की गई। इस परेड में स्वान दस्ता भी शामिल था। यह पहला मौका है जब झारखंड पुलिस को अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट की मेजबानी मिली है।
![]()
बाइट,,, सुदिव्य सोनू उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री झारखंड
इस प्रतियोगिता में जीते हुए टीमों को मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने ट्रॉफी प्रदान की।
-पुलिस फोटोग्राफी में पहला स्थान तमिलनाडु पुलिस को मिला जबकि दूसरा स्थान आंध्र प्रदेश की पुलिस को।
-कंप्यूटर अवेयरनेस के कंपटीशन में बीएसएफ दूसरे नंबर पर जबकि आईटीबीपी की टीम विनर रही।
-एंटी सबोर्डिनेट चेक में तेलंगाना की टीम विनर बनी जबकि दूसरे नंबर पर एसपीजी की टीम रही।
-बेस्ट डॉग कंपटीशन में मध्य प्रदेश स्वान दस्ते को "स्वान काया" ने गोल्ड मेडल जीता।
-साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन में विनर तेलंगाना की टीम बनी दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश और तीसरे स्थान पर झारखंड पुलिस की टीम रही।
-एनसीआरबी ट्रॉफी फॉर एम्पोवेरिंग पुलिस विथ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में तमिलनाडु की टीम विजेता बनी।
-डॉग स्क्वायड कंपटीशन में विनर बीएसएफ की टीम रही , जबकि तेलंगाना की टीम दूसरे नंबर पर रही
Feb 16 2025, 13:43