*फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी लापरवाही न बरतें, मुख्य विकास अधिकारी का निर्देश*
![]()
बलरामपुर- संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में हुआ। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील उतरौला सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये मामलों का पारदर्शिता पूर्वक जांच परक कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। साथ कहा कि सम्बन्धित विभाग अपने-अपने विभाग के मामलों का गम्भीरतापूर्वक निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस एवं आई0जी0आर0एस0 से सम्बन्धित कोई भी मामले विचाराधीन न रहे, इसका प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि नाली, चकरोट, जमीन आदि के मामलों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच परक कर पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि चकरोट से सम्बन्धित अतिक्रमण को खाली कराते समय राजस्व एवं खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम सचिव के नेतृत्व में चकरोट की नपायी करायी जाए, जिससे मनरेगा से कार्य तत्काल कराया जा सके। इस दौरान कुल 33 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया गया।
इस दौरान एसडीएम उतरौला अवधेष कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में एसडीएम अभय कुमारसिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। इस दौरान कुल 28 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान एसडीएम व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
वहीं संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर एसडीएम संजीव कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आये हुये फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 29 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 2 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
Feb 15 2025, 19:01