/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz समाज कल्याण विभाग में करोड़ाें का भ्रष्टाचार : रिटायरमेंट के बाद उपसंचालक ने संविदा के सहारे संभाली कुर्सी, फर्जी खाता खुलवाकर सवा 3 करोड़ डकारे Raipur
समाज कल्याण विभाग में करोड़ाें का भ्रष्टाचार : रिटायरमेंट के बाद उपसंचालक ने संविदा के सहारे संभाली कुर्सी, फर्जी खाता खुलवाकर सवा 3 करोड़ डकारे

गरियाबंद- समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने रिटायरमेंट के बाद संविदा के सहारे कुर्सी संभाली और फिर खुद के कल्याण के लिए करोड़ों रुपए का वारा न्यारा कर दिया. उन्होंने गरियाबंद और धमतरी के बैंकों में विभाग के नाम से फर्जी खाता खुलवाया और 3 साल में सवा 3 करोड़ डकार दिए. मामले की जांच अपर कलेक्टर अरविन्द पांडेय ने की. जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज तत्कालीन उप संचालक एलएस मार्को व डीडीओ प्रभारी मुन्नी लाल पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.

शिकायत के बाद मामले का हुआ खुलासा

रायपुर के कुंदन ठाकुर ने जुलाई में मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर से की थी. इसके बाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर जांच शुरू की गई. जांच का नेतृत्व अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय कर रहे थे. अगस्त से शुरू की गई जांच में उक्त दोनों अफसरों को तीन मर्तबे जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित होने कहा गया पर वे नहीं आए. कमेटी ने सरकारी रिकॉर्ड को बारीकी से खंगालना शुरू किया तो पता चला कि वित्तीय वर्ष 2016 से 2019 में कलेक्टर के बगैर अनुशंसा के ही रायपुर संचनालय से जागरूकता अभियान, पेंशन योजना, दिव्यांग प्रोत्साहन योजना, पुनर्वास शिविर जैसे योजनाओं के नाम पर रुपए मंजूर कराते रहे. मंजूर राशि विभाग के ओरिजनल खाता के बजाए धमतरी व गरियाबंद के निजी बैंकों में विभाग के नाम से खोले गए खाता में डलवाया जाता रहा, जिसे चेक के माध्यम से आहरण किया गया. पूरे मामले में रायपुर संचनालय के तत्कालीन संचालक पंकज वर्मा की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है.

9 चेक से सवा 3 करोड़ रुपए निकाले

26 सितंबर 2016 को यूनियन बैंक रायपुर से 22 लाख रुपए का चेक निकाला गया. 24 नवंबर 2017 को पंजाब नेशनल बैंक रायपुर से 25 लाख रुपए निकाले गए. 22 जून 2018 को एक ही दिन में 83 लाख रुपए तीन चेकों के जरिए निकाले गए, जिसमें

28 लाख, 28 लाख और 27 लाख रुपए का चेक था. एक मार्च 2019 को कोटक महिंद्रा बैंक से 48 लाख और फिर 10 मार्च 2019 को 49 लाख का चेक जारी हुआ. इसी प्रकार 19 अगस्त 2019 को 49 लाख 50 हजार और फिर 20 अगस्त 2019 को 49 लाख की राशि का आहरण किया गया.

धमतरी में 8 करोड़ की गड़बड़ी की आशंका

गरियाबंद में 3.25 करोड़ के गबन के बाद अब धमतरी में 8 करोड़ रुपए के घोटाले की आशंका है. गरियाबंद में हुई गड़बड़ी का मास्टरमाइंड मुन्नीलाल पाल 2012 से 2022 तक धमतरी में विभिन्न पदों पर रहा है. खबर है कि वहां भी इसी तरह फर्जी खाते खोलकर करोड़ों की रकम निकाल चुके हैं. अगर वहां भी जांच होती है तो गरियाबंद से बड़ा घोटाला सामने आ सकता है.

छत्तीसगढ़ : ACB की बड़ी कार्रवाई, वन रेंजर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रायगढ़-  रिश्वतखोरों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम लगातार कार्रवाई कर उन्हें रंगे हाथ पकड़ रही है. इसी कड़ी में आज रायगढ़ जिले में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग के रेंजर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया में ACB की टीम ने वन विभाग के रेंजर पी.पी. वस्त्रकार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी रेंजर वन भूमि को आबादी घोषित करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था. खरसिया के ग्राम खड़गांव निवासी बजरंग सिदार ने एसीबी को इसकी शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाया और वन विभाग के कार्यालय में रेंजर को घूस लेते हुए पकड़ा है. फिलहाल, मामले में एसीबी की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती से छत्तीसगढ़ का चौतरफा विकास होगा: बृजमोहन अग्रवाल

नई दिल्ली /रायपुर-  छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने से राज्य का सर्वांगीण विकास होगा और यह आत्मनिर्भर भारत अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह कहना है रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का जो छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास, सुधार और सुदृढ़ीकरण को लेकर लोकसभा में सवाल उठाया। जिसपर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने जानकारी दी है कि, छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने 3324 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को अंतिम रूप दिया है। श्री गडकरी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार को 1354 करोड़ रुपये की लागत से 141 किलोमीटर लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास हेतु 16 प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं।

इनमें से 365.293 करोड़ रुपये की लागत वाले 30.3 किलोमीटर की कुल लंबाई के 5 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, जबकि शेष प्रस्तावों की जांच जारी है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों का घनत्व 26.78 किमी प्रति 1000 वर्ग किमी है, जबकि पूरे देश में यह औसतन 44.47 किमी प्रति 1000 वर्ग किमी है।

राज्य में कुल 3607 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, जिनमें 1129 किमी चार लेन, 93 किमी चार से अधिक, 1282 किमी पेव्ड शोल्डर सहित 2 लेन, 853.84 किमी दो लेन और 249 किमी 2 लेन से कम की श्रेणी में आते हैं।

राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाता है और इन्हें यातायात आवश्यकताओं के आधार पर पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अनुरूप विकसित किया जा रहा है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे छत्तीसगढ़ में सड़क अवसंरचना को मजबूती मिलेगी और राज्य की आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सड़कें न केवल राज्य के भीतर बल्कि पूरे देश के लिए आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

छत्तीसगढ़ में सड़क विकास के इस नए युग के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में और भी बड़ी परियोजनाओं के माध्यम से राज्य को सड़क अवसंरचना के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाएगा।

निकाय चुनाव पर कांग्रेस की PC : सुशील आनंद का आरोप – पंडरिया में BJP विधायक भावना बोहरा के संरक्षण में बांटा गया पैसा-शराब

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा पर प्रदेशभर में शराब और पैसा बांटने का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए तीन दिन हो गए हैं. चुनाव में पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ माहौल था. अपनी संभावित हार को भांप कर चुनाव के दौरान भाजपा के नेता पूरे प्रदेश में शराब, पैसा बांटकर जनमत को प्रभावित करने में लगे थे. ऐसा ही एक उदाहरण नगर पालिका पंडरिया में देखने को मिला.

सुशील आनंद ने कहा, विधायक भावना बोहरा के संरक्षण में मतदान प्रभावित करने के लिए पिकअप वाहन में भरकर रुपयों से भरा 200 नग लिफाफा, हाट-पाट शराब की बोतलें लोगों में बांटने के लिए ले जाया जा रहा था, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीछा कर पकड़ा। पुलिस सभी सामग्री के साथ पिकअप को पकड़कर थाने ले गई, जहां सामान को जब्त करने के बाद छोड़ दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विधायक भावना बोहरा कांग्रेसियों को धमका रही थी, उनके पीएसओ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमका रहे थे. सारा घटनाक्रम पंडरिया थाने के सीसीटीवी में भी कैद है. यही नहीं वहां उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता ललित देवांगन के साथ थाना परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट भी की.

विधायक के दबाव में पुलिस ने गाड़ी और ड्राइवर को छोड़ा

कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा, 9 फरवरी की रात को 1 बजे विधायक भावना बोहरा के बेमेतरा स्कूल का प्रबंधक विनीत राजोरिया सीजी-07 एलएल नंबर की कार में 500 के नोट के लिफाफा बांट रहे थे. इसका पता चलने पर जब कांग्रेसयों ने विरोध किया और उनका घेराव किया तब पुलिस, एसडीएम, तहसीलदार उक्त वाहन एवं राजोरिया को थाने ले गए. कांग्रेस के लोगों के सामने पंचनामा बनाया गया, जिसमें 500 के नोट भरे लिफाफे थे, जिसमें एक लिफाफे में 1000 रुपए था. कुल दो लाख रुपए की जब्ती बनाई गई. इसके बाद विधायक के दबाव में गाड़ी, राजोरिया और ड्राइवर को छोड़ दिया गया.

विधायक ने कराई कांग्रेस प्रत्याशी के देवर की पिटाई

उन्होंने कहा, 10 फरवरी को भी भाजपा ने कुछ लठैतों के माध्यम से वार्ड नं. 9 रउहा में शराब एवं पैसा बांटने भेजा था. जब गांव वाले इसका विरोध करने लगे तो पता चलने पर विधायक भावना बोहरा स्वयं 15-20 गाड़ियों में भरकर पुलिस वालों, भाजपा नेताओं के साथ पहुंची और गांव वालों के साथ मारपीट करवाने लगी. इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेस की वार्ड प्रत्याशी प्रतिमा चंद्रवंशी के देवर कुलदीप चंद्रवंशी के साथ विधायक ने अपने पीएसओ के साथ मारपीट करवाया और पुलिस के संरक्षण में शराब एवं सामाग्री लेकर चली गई.

चुनाव आयोग और डीजीपी से शिकायत करेगी कांग्रेस

सुशील आनंद ने कहा, इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के जो नेता, भाजपा के शराब, पैसे सामाग्री को पुलिस में पकड़वाने की प्रक्रिया में भूमिका निभा रहे थे उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई. सत्ता के संरक्षण में उल्टा चोर कोतवाल को डाटे वाली कहावत चरितार्थ हो रही. एक तरफ खुद पैसा बांट रहे, शराब बांट रहे, पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही, दूसरी ओर कांग्रेस के निर्दोष कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग और डीजीपी से भी शिकायत करने का निर्णय लिया है. हमारा विधि विभाग का प्रतिनिधिमंडल वहां जा रहा है. पत्रकारवार्ता में वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवक्ता सत्यप्रकाश सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष देवा देवांगन, आनंद सिंह उपस्थित थे.

राजधानी में चाइनीज मांझा फिर बना काल, स्कूटी सवार बुजुर्ग का बुरी तरह कटा मुंह और अंगूठा

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चायनीज मांझा का कहर जारी है. चायनीज मांझे के कारण एक स्कूटी सवार बुजुर्ग का मुंह बुरी तरह से कट गया. घायल का अंबेडकर अस्पताल में इलाज जारी है. इससे पहले 19 जनवरी को चायनीज मांझे की चपेट में आने से 7 साल के मासूम की मौत हुई थी.

जानकारी के मुताबिक, चाइनीज मांझे में फंसकर गुरुवार को अमलीडीह निवासी 61 वर्षीय होमराज ब्राह्मणकर का मुंह और अंगूठा बुरी तरह से कट गया. वह स्कूटी चलाकर अमलीडीह से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक्सप्रेस-वे पर बुजुर्ग पंडरी क्षेत्र में चीनी मांझे में फंसकर चोटिल हो गए. उन्हें पंडरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखकर अम्बेडकर अस्पताल रेफर कर दिया.

बता दें कि 19 जनवरी को पचपेड़ी नाके के पास सात वर्षीय पुष्कर साहू का गला चीनी मांझे से कट गया और उसकी जान चली गई थी. एक और घटना में महिला वकील पूर्णशा कौशिक के गले में पंडरी माल के पास एक्सप्रेस-वे पर चीनी मांझा फंसा था. उनका गला और हाथ कट गया था. शहर में धड़ल्ले से बिक रहे चीनी मांझे आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं। प्रतिबंधित होने के बाद भी दुकानों में ये आसानी से मिल रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

श्री नारायणा हॉस्पिटल : दो दिवसीय जटिल एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप का सफल समापन

रायपुर- राजधानी के देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में दो दिवसीय कॉम्प्लेक्स एंजियोप्लास्टी एवं CTO वर्कशॉप का सफलतापूर्वक समापन हुआ. इस वर्कशॉप में चेन्नई के विख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गनन राज और श्री नारायणा हॉस्पिटल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मनोज गुप्ता समेत शहर के कई प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया.

इस वर्कशॉप के दौरान 7 से 8 गंभीर हृदय रोगियों का इलाज किया गया, जिनकी एंजियोग्राफी में जटिलताएं और CTO (क्रॉनिक टोटल ऑक्लूजन) होने के कारण सामान्य एंजियोप्लास्टी या बाईपास सर्जरी संभव नहीं थी. आधुनिक IVUS (इन्ट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड), IVL (इंट्रावैस्कुलर लिथोट्रिप्सी) और Rotablation जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर इन मरीजों की सफल एंजियोप्लास्टी की गई. 

हृदय की जटिल बीमारियों का अत्याधुनिक तकनीक से सफल इलाज होने के कारण अगले दो-तीन दिनों में सभी मरीजों को पूर्णतया स्वस्थ्य अवस्था में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वर्कशॉप के सफल आयोजन से मरीजों और उनके परिजनों में हर्ष का माहौल है.

श्री नारायणा हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने इस एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप की सफलता का श्रेय कार्डियोलॉजी की पूरी टीम को दिया और कहा कि प्रांत के गंभीर हृदय रोगियों के लिए ऐसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दिलाने को हमारी टीम हमेशा के लिए प्रतिबद्ध है.

मतगणना के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया पार्किंग प्लान, इन जगहों से भारी वाहनों को किया जाएगा डायवर्ट

रायपुर- रायपुर जिले के नगरीय निकाय के चुनाव की मतगणना 15 फरवरी को सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कालेज में होगी. ट्रैफिक पुलिस ने मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों और प्रत्याशियों के अभिकर्ता और प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग मार्ग और पार्किग व्यवस्था निर्धारित किया गया है.

  1. मतगणना के दौरान शास. इंजीनियरिंग कालेज के मुख्य द्वार से केवल आब्जर्वर/आरओ/एआरओ के वाहन को प्रवेश की अनुमति होगी.
  2. ⁠मतगणना कार्य में लगे शासकीय अधिकारी-कर्मचारी अपना वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज गेट के बाजू मैदान में पार्क कर पैदल मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे.
  3. मतगणना के दौरान प्रत्याशी और गणना एजेंट अपना वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने निर्धारित पार्किंग में पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे.
  4. प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया के वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क होगी.

इसके अलावा मतगणना के दौरान पुराना धमतरी रोड कमल विहार तिराहा और भरेंगाभाठा चौक से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के रास्ते UP और UK में गांजा खपाने की थी तैयारी, पुलिस ने घेराबंदी कर लाखों का गांजा किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

जगदलपुर- गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. जिले में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लाखों का गांजा बरामद किया गया है. ओडिशा से गांजा लाकर यूपी और उत्तराखंड भेजा जा रहा था. मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. 

जानकारी के अनुसार, दो आरोपी आज तीन बैग के साथ लालबाग़ आमागुड़ा चौक पर यात्री बस का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने मौके पर आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश का निवासी होना बताया. आरोपियों के पास रखे बैग की तलाशी करने पर गांजा मिला. दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह गांजा ओडिशा से लेकर आए, जिसे उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड भेजने की तैयारी थी. 

पुलिस की कार्रवाई 

पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों से 78 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 7.8 लाख रुपये आंकी गई है. तस्करी मामले में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. 

पुस्तक घोटाला : जांच प्रक्रिया को लेकर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने उठाया सवाल, कहा-

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के पाठ्यपुस्तक निगम घोटाले की जांच प्रक्रिया को लेकर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने सवाल उठाये हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि घोटाले की जांच में संलिप्त छोटी मछलियों पर कार्रवाई हो रही है. भाजपा घोटाले को रोकने का प्रयास कर रही है. अब विकास उपाध्याय ने मामले को न्यायालय तक लेकर जाने की बात कही है. 

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मामले की जांच प्रक्रिया को लेकर कहा कि बीजेपी की 14 महीने की सरकार से पहले इतना अधिक भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ. ये छोटी मछलीयां हैं जिनपर कार्रवाई हो रही, बड़े मगरमच्छ अभी बाकी है. हमने छापेमारी की और जांच समितियों के ऊपर सवाल भी उठाया था. मुख्य दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.

रिपोर्ट पेश होने के बाद एक्शन शुरू

अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने पुस्तक घोटाले मामले में 1045 पेज की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी. अफसरों के साथ साठगांठ कर दो लाख की किताबें रद्दी में बेची गई थी. मामले में दोषी पाए गए 5 DEO और कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है. 

जानिए पूरा मामला 

गौतलब है कि रायपुर के सिलियारी स्थित पेपर मिल के कबाड़ में लाखों किताबें मिली थी. इनमें सरकार की ओर से प्रदेश के सभी स्कूलों में बांटी जाने वाली किताबें भी शामिल थी. सभी किताबें इसी सत्र की थी. इस मामले का उजागर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने किया था. इस मामले को लेकर उपाध्याय ने फैक्ट्री के सामने धरना देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार ने किताबें खरीदीं और बिना बांटे ही बेच दीं. मामले में सियासत तेज होने के बाद सरकार ने 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी.

नशा छोड़ने के लिए डांटती थी बुआ, भतीजे ने धारदार हथियार से कर दी हत्या

बिलासपुर-  न्यायधानी बिलासपुर में नशे की लत को छुड़ाने के लिए फटकारने पर भतीजे ने अपनी बुआ की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी ने मृतिका के सोने की माला बेचकर दोस्तों के साथ शराब पार्टी की. पुलिस ने तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूरा मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है. 

जानकारी के मुताबिक,  मुख्य आरोपी नाबालिग भतीजा नशे की लत के चलते अक्सर घर में फटकार का सामना करता था. बुआ की डांट-फटकार से नाराज होकर उसने हत्या की योजना बनाई. 9 फरवरी को आरोपी ने धारदार हथियार से मृतका के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. 

सोने की माला बेचकर की शराब पार्टी 

हत्या के बाद आरोपी ने मृतका के गले से सोने की तीन पत्ती वाली माला निकालकर उसे बेच दिया. माला बेचने से मिली रकम से उसने मोबाइल खरीदा और नाबालिग दोस्तों के साथ शराब पार्टी की. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, सोने की तीन पत्ती माला और अपराध में उपयोग की गई बाइक को जप्त कर लिया है. तीन नाबालिग सहित चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच जारी है.