जहानाबाद में जिला स्तरीय नियोजन मेला संपन्न, 391 युवाओं का हुआ चयन
जहानाबाद श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन जिला नियोजनालय, जहानाबाद द्वारा किया गया। इस मेले में युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न कंपनियों और विभागों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ और मुख्य अतिथियों का संबोधन
इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक सतीश कुमार (मखदुमपुर), अपर समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार एवं श्रम अधीक्षक मृत्युंजय कुमार झा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने नियोजन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
युवाओं के लिए रोजगार और प्रशिक्षण की जानकारी
जिला नियोजन पदाधिकारी ने NCS पोर्टल पर निबंधन, करियर मार्गदर्शन, ऑनलाइन प्रशिक्षण, दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर और अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, जिला नियोजनालय द्वारा संचालित योजनाओं जैसे टूल किट, स्टडी किट, करियर काउंसलिंग, जॉब कैंप, करियर इंफॉर्मेशन सेंटर और लाइब्रेरी के बारे में भी बताया गया।
माननीय विधायक श्री सतीश कुमार ने अपने संबोधन में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी के अलावा निजी क्षेत्र में भी रोजगार के कई अवसर उपलब्ध हैं, जिनका लाभ युवा उठा सकते हैं। उन्होंने विशेष रूप से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों (इलेक्ट्रीशियन, फिटर, आईटीआई डिप्लोमा धारक) को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया।
391 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, 42 को मिला ऑफर लेटर
इस नियोजन मेले में विभिन्न क्षेत्रों के 17 नियोजकों ने भाग लिया और 1195 अभ्यर्थियों के बायोडाटा प्राप्त हुए। इनमें से 391 युवाओं का औपबंधिक चयन किया गया, जबकि 42 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
विभिन्न योजनाओं का लाभ और वितरण कार्यक्रम
कार्यक्रम में माननीय विधायक और अपर समाहर्त्ता द्वारा श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई, जिसमें –
- टूल किट और स्टडी किट का वितरण
- KYP (कुशल युवा कार्यक्रम) पूरा कर चुके युवाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए
- दुर्घटना अनुदान योजना के अंतर्गत डमी चेक वितरण
इसके अलावा, DRCC, GM-DIC, ITI, PNB RSETI और श्रम विभाग के स्टॉलों पर कुल 333 युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कुल 2089 युवाओं ने उठाया लाभ
इस नियोजन मेले में कुल 2089 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और रोजगार के इस अवसर का लाभ उठाया।
सफल आयोजन में अधिकारियों और कर्मियों का योगदान
इस आयोजन में संतोष कुमार (जिला कौशल प्रबंधक), नवीन कुमार (जिला कौशल विशेषज्ञ), आरती देवी (निम्नवर्गीय लिपिक), अजीत कुमार (डेटा एंट्री ऑपरेटर), रंजीत कुमार (कार्यालय परिचारी) और रामबाबु सहित अन्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में जिला नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Feb 14 2025, 16:16