झारखंड के नाराज अभ्यर्थियों ने किया JPSC का किया पिंड दान व ब्रह्म भोज, जाने क्या है वजह
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की चर्चा एक बार फिर से सुर्खियों में छाया हुआ है। कारण है अध्यक्ष पद की नियुक्ति। पिछले 7 महीने से जेपीएससी अध्यक्ष पद खाली है, जिस वजह से 11वीं से लेकर13वीं जेपीएससी परीक्षा के नतीजे नहीं आ पाए हैं। इस बात से नाराज जेपीसी के अभ्यर्थियों ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने शोक कार्ड छपवाए और JPSC की मौत पर ब्रह्मभोज और पिंडदान का आयोजन कार्यालय के बाहर किया।
![]()
इससे पहले भी जेपीएससी कार्यालय के बाहर झारखंड के अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थी जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने की वजह से धरना प्रदर्शन किया था। आज एक नया तरीका इख्तियार कर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पिंडदान करवाया। 23 साल की युवावस्था में स्वर्गवास हुए JPSC की आत्मा की शांति के लिए छात्रों ने पिंडदान के साथ-सा द यहां ब्रह्म भोज का भी आयोजन किया। सभी अभ्यर्थी इस ब्रह्म भोज में सम्मिलित हुए
7 महीने से झारखंड लोकसेवा आयोग का पद खाली है। इस वजह से आयोग की ओर से ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा अटकी पड़ी है। ये सब करने के पीछे छात्रों का बस एक ही मकसद है कि सरकार जेपीएससी अध्यक्ष पद की नियुक्ति जल्द करें और छात्रों की परीक्षा अटकी हुई है उसे जल्द पूरा करें।
वही इन अभ्यर्थियों का साथ देने पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा की इन छात्रों ने पिंडदान भी कर दिया है और ब्रह्म भोज भी कर दिया है ऐसे में मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति कर देनी चाहिए। क्योंकि इस राज्य का और छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
Feb 14 2025, 12:21