विश्व हिंदू महान संघ ने मनाईसंत रविदास की जयंती
![]()
बलरामपुर विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर इकाई ने संत रविदास की जयंती अपने जिला कार्यालय पर मनाई।जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने की सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक ने कहा संत रविदास जी के गुरु एक ब्राह्मण ही थे ब्राह्मणों ने उनका विरोध भी किया था उनके गुरु थे उनका बेटा और संत रविदास साथ में पढ़ते थे खेलते थे और एक बार कुश्ती में संत रविदास जी ने अपने गुरु के बेटे को हरा दिया तो उसने कहा ठीक है रविदास कल मैं तुमको जरूर पटुंगाऔर रात में अचानक तबीयत खराब हो गई और सुबह वह अपना शरीर छोड़ दिया लोग उनके गुरु को कोसने लगे कि तुमने शुद्ध को शिक्षा दी इसके कारण आपके बच्चे के साथ ऐसा हो गया संत रविदास जी को पता चला उन्होंने विजय दास को झंझोरा हिलाया डुलाया और कहां उठो मुझे कुश्ती लड़ना है मुझे हराना है और वह उठ खड़ा हुआ ऐसे थे हमारे महान संत रविदास जी इसी प्रकार उनके जीवन की कई आलोट की कथाएं सुनायी।
सभा को प्रदेश अध्यक्ष सोशलमीडिया अध्यक्ष गंगा शर्मा कौशिक, चौधरी विजय सिंह जिला अध्यक्ष, तुलसीपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयसिंह, मातृशक्ति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुनीता तिवारी, सहित अन्य पदाधिकारी ने भी संबोधित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाठक प्रहलाद गुप्ता सोनू राजपूत अभिषेक सिंह सुग्रीव कश्यप जिला मंत्री सतीश पासवान राजेश प्रताप बबलू सत्य प्रकाश जायसवाल उपस्थित रहे।
Feb 12 2025, 17:18