हजारीबाग में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए 3 मार्च को रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
हजारीबाग: समाज सेवा एवं मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हजारीबाग यूथ विंग द्वारा 3 मार्च को लक्ष्मी सिनेमा हॉल परिसर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर थैलेसीमिया पीड़ित 200 से अधिक बच्चों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा, जिन्हें हर 45 दिनों में रक्त की आवश्यकता होती है।
![]()
इस महत्त्वपूर्ण अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए हजारीबाग यूथ विंग के सदस्य शहर के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में जाकर शिक्षकों, प्राचार्यों एवं विद्यार्थियों को आमंत्रण पत्र सौंप रहे हैं। साथ ही, उनसे आग्रह किया जा रहा है कि वे इस महादान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
![]()
रक्तदान शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय एवं महाविद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी रक्तदान करने के लिए आमंत्रित किया गया है। हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक करण जायसवाल एवं सह-संयोजक रोहित बजाज ने बताया कि शिविर को सफल बनाने के लिए संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। वे लगातार शहरवासियों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर प्रेरित कर रहे हैं और अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि 3 मार्च को आयोजित रक्तदान शिविर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी सहायता देगा। उन्होंने सभी नागरिकों, शिक्षकों और युवाओं से इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने की अपील की।
रक्तदान करने वाले समस्त रक्तदाताओं को हजारीबाग यूथ विंग द्वारा सम्मानित किया जाएगा और उनका हौसला बढ़ाया जाएगा। आपका एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद के लिए नया जीवन बन सकता है।
हजारीबाग यूथ विंग ने सभी नागरिकों, युवाओं एवं समाजसेवियों से इस रक्तदान महायज्ञ में सहभागी बनने की अपील की है। आइए, हम सब मिलकर रक्तदान करें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
Feb 11 2025, 19:02