विकास भवन में हुआ आयोजन
![]()
अयोध्या।भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के क्रम में मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ के निर्देशानुसार आज विकास भवन सभागार में विषय विशेषज्ञों द्वारा सफर इंटरनेट डे के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सम्बंधित अधिकारी द्वारा पी0पी0टी0, विडियों इत्यादि के माध्यम से समस्त विभागों के कार्मिको को कार्यशाला में उनके आनलाइन ऑफिस के सम्बंध में जैसे कार्मिकों को अपने-अपने विभाग के पासवर्ड बनाने, चेंज करने, यूपीआई लॉगिंग/पासवर्ड, ऑनलाइन शिकायत, निस्तारण, ऑनलाइन के दौरान होने वाले पैसे की लेन देन, फ्रॉड आदि की बिन्दुवार विस्तृत जानकारी दी गयी तथा कार्मिकों द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर भी दिया गया। कार्यशाला में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, उद्योग, युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास, महिला कल्याण व खाद्य एवं रसद सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Feb 11 2025, 17:12