/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग Raipur
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

रायपुर-  राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने आज सपरिवार रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड पार्षद निर्वाचन के लिए प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की।

 

विष्णु देव साय सरकार के नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन की नई इबारत: 985 ने किया आत्मसमर्पण, 1177 हुए गिरफ्तार

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने नक्सल उन्मूलन के प्रयासों में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। सरकार द्वारा लागू की गई प्रभावी नीतियों और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण ने राज्य में स्थायी शांति और सुरक्षा का माहौल बनाया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में बीते 13 महीनों में 305 नक्सली मारे जा चुके हैं, 1177 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 985 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह आंकड़े न केवल सरकार की प्रतिबद्धता और कुशल रणनीति को दर्शाते हैं, बल्कि यह भी प्रमाणित करते हैं कि छत्तीसगढ़ नक्सल हिंसा से मुक्त होकर शांति और विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नक्सल समस्या केवल सुरक्षा बलों की कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक और विकासात्मक चुनौती भी है। उनकी सरकार ने इस समस्या को एक समग्र दृष्टिकोण से हल करने का प्रयास किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए पुनर्वास योजनाएं तैयार की गई हैं, जिनमें उन्हें रोजगार, आर्थिक सहायता और समाज की मुख्यधारा में वापस लौटने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। यह पुनर्वास नीतियां न केवल उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रही हैं, बल्कि समाज में भी शांति और विश्वास का माहौल बना रही हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि 1177 नक्सलियों की गिरफ्तारी राज्य सरकार की मजबूत सुरक्षा नीति का परिणाम है। राज्य सरकार ने सुरक्षा बलों को अत्याधुनिक उपकरण, उन्नत प्रशिक्षण और बेहतर समन्वय से लैस किया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि नक्सल संगठनों की गतिविधियों को जड़ से खत्म किया जा सके। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जिससे राज्य में न्याय और कानून व्यवस्था मजबूत हो सके।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता न केवल नक्सलियों को हथियार डालने के लिए प्रेरित करना है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि वे समाज में पुनः जुड़कर सम्मानजनक जीवन जी सकें। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं, जिनके तहत उन्हें रोजगार और व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया है। इन क्षेत्रों में विकास कार्यों ने न केवल स्थानीय जनजातीय समुदायों का विश्वास बढ़ाया है, बल्कि युवाओं को हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए भी प्रेरित किया है। इन विकास कार्यों का असर यह हुआ है कि अब नक्सल प्रभावित क्षेत्र धीरे-धीरे शांति और समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ने नक्सल समस्या को सुलझाने में अधिक प्रभावी और दूरगामी दृष्टिकोण अपनाया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि उनकी सरकार छत्तीसगढ़ को न केवल नक्सल मुक्त बनाना चाहती है, बल्कि इसे शांति और विकास का प्रतीक राज्य भी बनाना चाहती है। नक्सल उन्मूलन के लिए सरकार की दीर्घकालिक योजनाओं में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करना, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना और युवाओं के लिए कौशल विकास के अवसर बढ़ाना शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार ने नक्सल समस्या के समाधान के लिए एक समग्र और प्रभावी दृष्टिकोण अपनाया है। 985 आत्मसमर्पण और 1177 गिरफ्तारियों के आंकड़े यह साबित करते हैं कि राज्य न केवल शांति की ओर बढ़ रहा है, बल्कि विकास के नए आयाम भी स्थापित कर रहा है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ को नक्सल हिंसा से मुक्त कर स्थायी शांति और समृद्धि की ओर ले जाने का सशक्त प्रमाण है।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं बढ़-चढ़कर ले रहीं हिस्सा

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है. मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोटरों की भीड़ है. इस बार के चुनाव में युवा, बुजुर्ग व महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में वोटिंग शुरू हो गई है. इनमें रायपुर, अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव और रायगढ़ नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान शुरू हो चुका है. मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है. सभी जगह का परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

भोजराज नाग का टीआई से दुर्व्यवहार मामले ने पकड़ा तूल, परिवार कल्याण संघ ने कहा – माफी मागे सांसद, पीएम और गृहमंत्री से करेंगे शिकायत

कांकेर- भाजपा सांसद भोजराज नाग का इंस्पेक्टर से दुर्व्यवहार के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर पुलिस परिवार कल्याण संघ ने मोर्चा खोल दिया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष उज्ज्वल दीवान ने कहा कि सांसद नाग थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख से अभद्र व्यवहार को लेकर माफी मांगे. उन्होंने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से करने की बात कही है.

दरअसल, सांसद भोजराज नाग बीती रात अंतागढ़ से भानुप्रतापपुर आ रहे थे. इस दौरान नो एंट्री के चलते सांसद की कार घंटेभर जाम में फंस गई. इसके बाद सांसद तमतमाते हुए TI को जमकर सुनाने लगे. टीआई को खरी खोटी सुनाते हुए सांसद ने कहा कि “इस प्रकार का नाटक कर रहे हो, वसूलने में लगे रहते हो. क्या नो एंट्री है, VIP गाड़ी जा रहा है. तमाशा बनाकर रखे हो, बत्तमीज कहीं के…” फिर थाने पहुंचकर टीआई के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई. सांसद भोजराज ने टीआई पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

बस रोककर यात्रियों से लूटपाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

राजनांदगांव- नागपुर से रायपुर आ रही जागिरदार की बस में यात्रियों से लूटपाट का मामला सामने आया है. नागपुर बस स्टैंड से कुछ दूर में अज्ञात लोग बस रोककर यात्रियों से लूटपाट की और फरार हो गए. बस में बिहार, झारखंड और राजनांदगांव जिले के यात्री सवार थे. यात्रियों ने राजनांदगांव थाने में घटना की शिकायत की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जो नागपुर से राजनांदगांव और रायपुर आ रहे थे. लगभग सभी यात्री हैदराबाद और नागपुर कमाने खाने गए थे. कुछ यात्री बिहार, झारखंड और राजनांदगांव जिले के आसपास के रहने वाले हैं. यात्रियों ने राजनांदगांव पहुंचकर बस रोकवाकर थाने में लूटपाट की शिकायत की है. यात्रियों से आरोपियों ने नगद और ऑनलाइन पेमेंट कराकर लाखों रुपए की लूटपाट की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

राजधानी में भाजपा पार्षद प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप

रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव के ठीक एक दिन पहले रायपुर नगर निगम के वार्ड 9 मोतीलाल नेहरू से भाजपा प्रत्याशी गोपेश साहू के कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगा है. स्थानीय वार्डवासियों ने उनके कार्यकर्ताओं को मिठाई और नगद राशि बांटते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, जिससे चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. मिठाई के डिब्बे में पैसे बांटने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा किये जा रहे इस कृत्य को वार्डवासियों ने उजागर किया है, जिससे चुनावी माहौल गरमा गया है. मतदाताओं को लुभाने के इस प्रयास को लेकर स्थानीय नागरिकों और जागरूक मतदाताओं ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. चुनाव आयोग की सख्त आदर्श आचार संहिता के बावजूद इस तरह की घटनाएं लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास हैं. यह न केवल चुनावी नियमों का उल्लंघन है, बल्कि जनता की निष्पक्ष चुनाव में आस्था को भी ठेस पहुंचाता है. वार्डवासियों ने कहा कि निर्वाचन आयोग से अपेक्षा की जाती है कि वह इस गंभीर मामले का संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित हो सके.

कांग्रेस प्रत्याशी गावेश साहू का बयान

भाजपा ने पिछले पांच साल से जिस जनता का पैसा लुटा है, उसी भोली भाली जनता का पैसा वापिस दिया जा रहा है. इस तरह का कार्य करना बेहद निंदनीय है. देवतुल्य मतदाताओ को प्रलोभन देना बेहद गलत है और ये आचार संहिता का उलंघन है. जिसकी शिकायत की जाएगी.

भाजपा प्रत्याशी गोपेश साहू का बयान

कांग्रेस हार के डर से उल्टा-सीधा काम कर रही है. हमने पांच साल जनता की सेवा की है. हमारे वार्ड में विकास हुआ है. हमें पैसे बांटने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस वार्ड की देवतुल्य जनता ने अपना मन बना लिया है.

छत्तीसगढ़ में स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना और रणबीर अल्लाहबादिया के शो का विरोध

रायपुर- मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया को कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर किए गए एक भद्दे मजाक के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। मामला इतना बढ़ गया कि अब अल्लाहबादिया समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। अब रायपुर में आगामी 28 फरवरी को छत्तीसगढ़ यूथ वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के कॉमेडी शो का विरोध शुरू हो गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि इस शो को किसी भी हालत में होने नहीं दिया जाएगा। गांधी ने आरोप लगाया कि हाल ही में मुंबई में हुए इनके शो में माता-पिता पर खुलेआम भद्दे और अश्लील कंटेंट प्रस्तुत किए गए, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय हैं। इसे देखते हुए रायपुर के नागरिकों ने तय किया है कि वीआईपी रोड स्थित होटल में होने वाले इस कॉमेडी शो का विरोध किया जाएगा। आयोजकों को भी समझाया गया है कि ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित न करें। इदरीस गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह संज्ञान लेते हुए देशभर में इस तरह के कॉमेडी शो पर तत्काल प्रतिबंध लगाए।

शिकायत हुई दर्ज

दरअसल, शो में अपनी हालिया मौजूदगी के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से उसके मां-बाप की निजी जिंदगी से जुड़ा सवाल पूछ लिया था। जैसे ही यह वीडियो सामने आया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उनके खिलाफ़ विरोध की लहर पैदा हो गई। अतीत में अपने पॉडकास्ट पर कई भारतीय राजनेताओं की मेजबानी कर चुके रणवीर के इस बयान की तीखी आलोचना हो रही है। इस मामले में अब रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर रणवीर अल्लाहबादिया

रणवीर ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के हालिया एपिसोड में समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा उर्फ ‘द रिबेल किड’ और अन्य के साथ जज के रूप में दिखाई दिए। एपिसोड के दौरान उन्होंने एक प्रतियोगी से ऐसा सवाल पूछा, जिसकी इंटरनेट पर खूब आलोचना हुई। यह सवाल इतना भद्दा था कि हम यहां लिख नहीं सकते। बस इतना बता सकते हैं कि इसमें कंटेस्टेंट के माता-पिता के निजी पलों में दखल देने की बात शामिल थी।

समय रैना भी रह गए थे हैरान

इस सवाल ने रैना को भी चौंका दिया, जो अपने डार्क ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। रैना ने पूछा, “क्या बकवास है? क्या हो गया है रणवीर भाई को?”

केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में स्थापित कर रहा है नए मानक - मुख्यमंत्री श्री साय

रायपुर-  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने संसद में दिए अपने वक्तव्य में बताया कि भारत में मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर और अंडर-फाइव मृत्यु दर में गिरावट की दर वैश्विक गिरावट की दर से दोगुनी से अधिक रही है। उन्होंने कहा कि यह सफलता स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि बीजापुर, कोंटा, नारायणपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य संकेतकों में अभूतपूर्व सुधार दर्ज किया गया है। इन क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के कारण यह सुधार संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपनाई गई बहुआयामी रणनीतियों ने इस सुधार को गति दी है और इन प्रयासों को स्थाई बनाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार किया जाएगा।

केंद्र और राज्य के सहयोग से छत्तीसगढ़ में नया बदलाव

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि को केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग का प्रमाण बताते हुए कहा कि यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा की प्रभावी रणनीतियों के परिणामस्वरूप संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदेश के सबसे दूरस्थ इलाकों तक भी पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में माताओं और शिशुओं की देखभाल में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया है, बल्कि आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ और सुलभ बनाने के लिए भी ठोस कदम उठाए हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री श्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में केंद्र सरकार से अतुलनीय सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य के प्रत्येक नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए नए स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना, अत्याधुनिक उपकरणों की उपलब्धता और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पोलैंड की विदेशी मामलों की समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पोलैंड की विदेशी मामलों की संसदीय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रतिनिधिमंडल का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह और राजकीय गमछा भेंट किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत,खनिज भंडार, वन संपदा व पर्यटन सहित अन्य विशेषताओं की जानकारी देते हुए राज्य में आर्थिक निवेश के विषय में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ तेजी से आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर है। हमारे द्वार निवेशकों के लिए खुले हैं, यहां उद्योगों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने पोलैंड सहित अन्य यूरोपीय देशों के निवेशकों को भी छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश के लिए आमंत्रित किया। छत्तीसगढ़ के नैसर्गिक सौंदर्य एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की जानकारी से पोलैंड का संसदीय दल बहुत प्रभावित हुआ।

पोलैंड की विदेशी मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष पावेल कोवल ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में आकर बहुत अच्छा लगा। वे कल पुरखौती मुक्तांगन गए, जहां छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक देखने को मिली। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोलैंड की यात्रा की थी। लगभग 45 वर्षों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड आये। इस यात्रा के बाद पोलैंड और भारत के रिश्ते और मजबूत हुए हैं। इसी तारतम्य में हम भारत के विभिन्न राज्यों की यात्रा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ और पोलैंड के मध्य आपसी सहयोग की बहुत संभावनाएं हैं। इस लिहाज से छत्तीसगढ़ की यह यात्रा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में दल के आत्मीय स्वागत के लिए सभी का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान कहा कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पोलैंड की यात्रा की थी। यह 45 वर्ष बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड यात्रा थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी देशों से अच्छे सम्बंध कायम कर रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि पोलैंड की विदेशी मामलों की संसदीय समिति ने छत्तीसगढ़ यात्रा कर यहां निवेश की संभावनाओं में रुचि दिखाई है। हम आप सभी का राज्य में स्वागत करते हैं। पोलैंड के जो निवेशक छत्तीसगढ़ में आर्थिक निवेश करना चाहते हैं उन्हें हम सभी प्रकार की सहयोग और सहूलियत प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को छत्तीसगढ़ के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य निर्माण के बाद अभी तक 25 वर्षों की यात्रा में छत्तीसगढ़ ने अभूतपूर्व उन्नति की है। छत्तीसगढ़ देश का नौवां सबसे बड़ा राज्य है। देश के विकास में छत्तीसगढ़ महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यहां प्रचुर मात्रा में खनिज भंडार और वन संपदा है। उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार ने प्रदेश में लागू की गई नवीन औद्योगिक नीति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान छत्तीसगढ़ की अधोसंरचना और सांस्कृतिक विरासत तथा पर्यटन पर संक्षिप्त पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिवद्वय पी दयानंद, मुकेश बंसल, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य उपस्थित थे।

रायपुर जिले के 10 नगरीय निकायों में 11 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट, जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

रायपुर-  नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत कल रायपुर नगर निगम सहित जिले के अन्य 10 नगरीय निकायों में मतदान होगा। सभी जगहों पर मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों में मतदान की व्यवस्था पूरी कर ली है और सोमवार की सुबह ही मतदान सामग्री का वितरण कर मतदान दलों को केंद्रों पर भेज दिया गया है.

रायपुर नगर निगम में बनाए गए हैं 1095 मतदान केंद्र

रायपुर नगर निगम में मतदान के लिए 70 वार्डों में कुल 1095 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 36 हजार 118 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 18 हजार 954 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 16 हजार 908 है. तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 256 है.

जिले के 10 निकायों में 11 लाख से अधिक मतदाता

रायपुर जिले में सभी 10 नगरीय निकायों के 240 वार्ड में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं. जिनमें पुरूष मतदाता 5 लाख 83 हजार 807, महिला मतदाता 5 लाख 84 हजार 307 एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 259 हैं. रायपुर नगर निगम मे मतदान को सुचारू रूप से कराने के लिए 104 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है. वहीं जिले में कुल 136 सेक्टर ऑफिसर हैं.