दिल्ली मे मिली हार के बाद जेल से केजरीवाल को किसने लिखी चिट्ठी? राजनीति छोड़ने की दी नसीहत
#sukesh_chandrashekhar_letter_from_tihar_jail_to_arvind_kejriwal
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के झाड़ू का तिनका-तिनका बिखर गया है। जिसे आप समेटने का काम कर रही है। यानी, आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनावों में मिली इस हार की समीक्षा कर रही है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजनीति छोड़ देने की नसीहत मिली है। केजरीवाल को ये सलाह दी है तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने। दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। इस पत्र में सुकेश ने केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को चुनाव में हार के लिए तंज कसते हुए बधाई दी है।
दिल्ली चुनाव के नतीजे सामने आने के तुरंत बाद ही सुकेश ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है। ठग सुकेश ने लिखा है, सबसे पहले मैं आपको, मनीष जी और सत्येंद्र जी को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई देता हूं, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी कट्टर भ्रष्ट पार्टी आप चुनाव हार गई। केजरीवाल जी अगर आपके पास मेरे पिछले पत्र सुरक्षित हैं तो कृपया वे पत्र देखें जो मैंने 3, 6, 8 महीने पहले लिखे थे। मैंने आपको चुनौती दी थी कि आप अपनी सीट हार जाएंगे और आप सत्ता से बाहर हो जाएगी।
*आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया-सुकेश*
केजरीवाल जी आज बिल्कुल वैसा ही हुआ है। आपको बाहर निकाल दिया गया है, आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया है। आपके सारे जुमले बेनकाब हो चुके हैं और सही साबित हो चुके हैं, दिल्ली की जनता ने आपको और आपकी दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी को सचमुच लात मार दी है। अब केजरीवाल जी, आप और आपके साथियों को थोड़ी शर्म आनी चाहिए और राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए, राजनीतिक संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि अगली बार पंजाब से भी आपका सफाया हो जाएगा। अहंकार के लिए अब कोई जगह नहीं है, क्योंकि अब हम राम राज के समय में रह रहे हैं।
*केजरीवाल को बताया ‘सत्ता के लिए स्वार्थी’*
सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में आगे लिखा है कि केजरीवाल जी, शर्म करो और राजनीति छोड़ दो. वैसे भी तुम्हारा सारा भ्रष्टाचार एक-एक करके उजागर होने वाला है और अब अदालत में मुकदमे के दौरान साबित होने वाला है और आने वाले दिनों में तुम्हारे सारे कपड़े वाले तुम्हें छोड़ देंगे, इसलिए तुम्हें अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए। केजरीवाल जी, अगर तुम्हें याद हो तो मैंने भी तुम्हें चुनौती दी थी कि मैं इस चुनाव में तुम्हारे खिलाफ चुनाव लड़ूंगा, लेकिन मैंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया क्योंकि मैं जेल से चुनाव नहीं लड़ना चाहता था और मतदाताओं के साथ अन्याय नहीं करना चाहता था, क्योंकि मैं जेल से उनके लिए काम नहीं कर पाऊंगा। इसलिए मैं तुम्हारी तरह नहीं बनना चाहता था, यानी ‘सत्ता के लिए स्वार्थी’
*दिल्ली ने सही पार्टी को चुना है-सुकेश*
यह बहुत आश्चर्यजनक है कि दिल्ली के लोगों ने सत्ता के लिए सही पार्टी को चुना है, क्योंकि यह केवल भाजपा और हमारे सबसे बेहतरीन नेता नरेंद्र भाई मोदी हैं जो लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करके उन्हें पूरा करेंगे, अब विकास के साथ, असंभव संभव होने जा रहा है, इस डबल इंजन सरकार के तहत. केजरीवाल जी, अब खुद ही देख लीजिए, यमुना असली यमुना होगी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली देश का सबसे अद्भुत शहर होगा, जो हमारी राजधानी होने के नाते खुद को परिभाषित करेगा। केजरीवाल जी, मेरे लिए चौंकाने वाली बात यह है कि चल रही सभी जांच के बीच में, आप और सत्येंद्र जी ने खुद ही मुझे फिर से धमकाया और चुनाव के दौरान मुझसे 100 करोड़ रुपये ऐंठने की कोशिश की, अविश्वसनीय।
Feb 10 2025, 19:19