राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने घनश्याम वर्मा को राष्ट्रीय महासचिव का दिया प्रभार
![]()
अयोध्या ।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ० नरेश टिकैत ,राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ० राकेश टिकैत व राष्ट्रीय समन्वय समिति द्वारा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव जनपद अयोध्या निवासी घनश्याम वर्मा एडवोकेट के परिश्रम व कार्यशैली को देखते हुए राष्ट्रीय सचिव से पदोन्नति देकर राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया है।घनश्याम वर्मा जो मई 1988 में भारतीय किसान यूनियन में शामिल होकर किसानों के मान, सम्मान, स्वाभिमान तथा उनकी समस्याओं के समाधान हेतु लगातार धरना- प्रदर्शन, आंदोलन करते रहे हैं घनश्याम वर्मा ने किसान आंदोलन में 20 बार जेल की यात्राएं की है तथा सैकड़ो बार गिरफ्तारियां दी है।
घनश्याम वर्मा की पहचान संघर्षशील किसान नेता के रूप में है।घनश्याम वर्मा के मनोनयन पर सूर्यनाथ वर्मा , राम गणेश मौर्य, शंकरपाल पांडे, भागीरथी वर्मा,विकास वर्मा, रवि शंकर पांडे, भोला सिंह टाइगर, राजेश मिश्रा ,वेद प्रकाश पांडे, रामू विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, बाबूराम तिवारी, सिद्धू भारती, राम सुमेर भारती ,राजदेव यादव, नाथूराम यादव, प्रेम शंकर वर्मा, जितेंद्र कुमार, देवी प्रसाद वर्मा, मोहम्मद अली, जगदीश यादव, रामबचन भारती, राम अवध किसान ,महेंद्र वर्मा, सरबजीत वर्मा, रंजीत कोरी ,संतोष वर्मा ,गब्बर गोस्वामी ,तुलसीदास गोस्वामी, मस्तराम वर्मा, राम गोपाल मौर्य, रामप्रताप गुप्ता, डॉ० आर्०एस० सरोज, भागीरथी भारती ,वकील अहमद, शिवराम शर्मा आदि ने खुशी जाहिर किया है।
Feb 09 2025, 17:20