/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *अयोध्या में हार का बदलाः BJP ने सपा से मिल्कीपुर छीनी, 61 हजार वोट की सबसे बड़ी जीत* Ayodhya
*अयोध्या में हार का बदलाः BJP ने सपा से मिल्कीपुर छीनी, 61 हजार वोट की सबसे बड़ी जीत*

बीजेपी ने अयोध्या में हार का बदला भाजपा ने मिल्कीपुर जीत कर ले लिया। 8 साल बाद सपा से मिल्कीपुर विधानसभा छीन कर बीजेपी ने अयोध्या की हार का बदला लिया है। भाजपा ने मिल्कीपुर में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी चंदभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61 हजार 636 वोट से हराया। यह इस सीट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले, 2012 में 39,237 वोट से अवधेश प्रसाद जीते थे।

उपचुनाव में चंद्रभानु पासवान को 1,46, 291 जबकि अजीत प्रसाद को 84,655 वोट मिले। सपा प्रत्याशी और अयोध्या सांसद के बेटे अजीत प्रसाद अपने ही बूथ से हार गए। लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा में भाजपा को सपा से 7 हजार वोट कम मिले थे। 8 महीने में ही भाजपा ने बाजी पलट दी।

तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सूरज चौधरी रहे हैं। उन्हें 5457 वोट मिले हैं। मिल्कीपुर में भाजपा पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थी। वह आखिर तक जारी रही। एक भी बार सपा आगे नहीं निकल पाई।

*अविवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएड व एमएड बैक पेपर परीक्षाएं सम्पन्न*

अयोध्या- डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएड व एमएड पाठ्यक्रम की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष-2024 की बैक पेपर परीक्षाएं आवासीय परिसर के प्रचेता भवन के केन्द्र पर सम्पन्न हुई। इन दो पालियों की परीक्षा में कुल 201 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 41 अनुपस्थित रहे। प्रथम की पाली परीक्षा में 160 व द्वितीय पाली में 41 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 34 व 07 अनुपस्थित रहे।

परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए आन्तरिक सचलदल द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। दो पालियों की बीएड परीक्षा में साइकोलॉजी आफ लर्निग एण्ड डेवलपमेंट, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी एण्ड आईसीटी, एजुकेशनल एडमिनिस्टेªशन, मैनेजमेंट एण्ड एन्वायरमेंटल एजुकेशन, एसेसमेंट ऑफ लर्निग एण्ड एक्शन रिसर्च, कंटेम्पोरेरी इण्डियन एण्ड एजुकेशन, मैथड्स ऑफ टीचिंग हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, सिविक्स, होम साइंस, मैथमेटिक्स व अन्य प्रश्न-पत्र की बैक पेपर परीक्षाएं सम्पन्न हुई। वही एमएड के बैक पेपर में फिलॉसफिकल एवं सोसियोलॉजी प्रसपेक्टिव ऑफ एजुकेशन, रिसर्च मैथड्स एण्ड स्टैटिक्स, टीचर एजुकेशन की परीक्षाएं दो पालियों में कराई गई।

मीडिया प्रभारी डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के माध्यम से बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की बीएड एवं एमएड बैक पेपर की परीक्षाएं कड़ी निगरानी में केन्द्र पर सकुशल सम्पन्न हो गई। इन दो पालियों की परीक्षा में कुल 201 के सापेक्ष 41 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे सायं 5 बजे तक सम्पन्न हुई। इस परीक्षा को पारदर्शीपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए केन्द्राध्यक्ष डाॅ0 त्रिलोकी यादव व सह केन्द्रायक्ष डाॅ0 अनुराग पाण्डेय की उपस्थिति में आन्तरिक सचलदल में डाॅ0 महेन्द्र सिंह, डाॅ0 अंशुमान पाठक, स्वाति उपाध्याय व अन्य ने परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली।

रामनगरी को पेयजल संकट से मिलेगी निजात

अयोध्या।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते रामनगरी को किसी भी दशा में पेयजल संकट न हो, इसके लिए महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ समीक्षा बैठक कर एक सप्ताह में समस्या का समाधान करने की हिदायत जलकल विभाग को दी। उन्होंने रामनगरी में निर्मित दस ट्यूबवेल एवं ओवर हेड टैंक चालू कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा।

समीक्षा बैठक में महापौर ने लक्ष्मणघाट, अवधपुरी, अमानीगंज, मणिरामदास छावनी, पंडाटाेला, कैथाना, चक्रतीर्थ, बरवारी टोला, नयापुरवा, प्रमोद वन से स्टेट बैंक तक, राम कोट की दो गलियों में जल संकट पर नाराजगी जताई। उन्होंने पांच दिन में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बैठक में चौक की पानी की टंकी को ध्वस्त करने पर भी चर्चा की गई। बैठक अपर नगर आयुक्त बागीश कुमार शुक्ल, अधिशाषी अभियंता जल जयकुमार, अवर अभियंता अन्नू जायसवाल, शशिकला चौधरी एवं अन्य जलकल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

चुनाव प्रेक्षक नवीन एस एल ( आई ए एस ) ने मतदान केंद्र का जायजा

अयोध्या।273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 2025 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक नवीन एस0एल0 (आई0ए0एस0) ने जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ आज राजकीय इंटर कालेज में दिनांक 08 फरवरी 2025 को होने वाली दिनांक मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामान्य प्रेक्षक के साथ स्ट्रांग रूम तथा मतगणना के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रूम, काउंटिंग टेबिल सहित अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी करते हुए कहा कि सभी कार्यों को आज शाम तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें, जिससे कल काउंटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की सुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नय्यर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आईजीआरएस निस्तारण में अयोध्या पुलिस अव्वल

अयोध्या। आईजीआरएस पोर्टल (इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रेड्रेसल सिस्टम) पर आई शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में अयोध्या पुलिस एक बार फिर प्रदेश में अव्वल रही है। पुलिस थानों की इस उपलब्धि पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई दी है।एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि आईजीआरएस यानि एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली पोर्टल पर ऑनलाइन आने वाली जन शिकायतों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए बीच-बीच में प्रशिक्षित भी किया जाता है। जनवरी में इस पोर्टल में 1500 से अधिक शिकायतें आई थीं, जिनका सभी 19 पुलिस थानों की ओर से समयबद्ध निस्तारण किया गया है।

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का 30 दिन के भीतर गुणवत्तापरक तरीके से निस्तारण करना होता है। इन शिकायतों से जुड़ा फीडबैक लखनऊ में बैठे आला अफसर लेते हैं। डिफाल्टर या असंतोष की स्थिति में शिकायतों को वापस लौटाया जाता है।

मतगणना की तैयारियों को लेकर भाजपा ने किया बैठक

अयोध्या। आठ फरवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना होगी। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। प्रत्येक मतगणना टेबल तथा एआरओ टेबल पर एक-एक कार्यकर्ता नियुक्त किए गए है।

मतगणना से पूर्व शुक्रवार देर शाम मतगणना में लगे कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव संयोजक ओम प्रकाश सिंह व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह कार्यकताओं को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को मतगणना के हर पहलू की जानकारी दी जाएगी। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सिविल लाइन पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई।

बैठक में चुनाव संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 14 मतगणना टेबल तथा एक एआरओ टेबल लगी है। प्रत्येक मतगणना टेबल पर भाजपा कार्यकर्ता नियुक्त रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी कार्यकताओं को लगाया गया है। मतगणना में लगे कार्यकताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कार्यकर्ताओं को समय से मतगणना स्थल राजकीय इंटर कालेज पहुंचने के लिए कहा गया है।

बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अवध विवि ने रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट के तहत विभागों से मांगे प्रस्ताव

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विभिन्न विभागों में शैक्षणिक आयोजन होगा। इसके लिए विभागों से राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए प्रस्ताव 28 फरवरी तक मांगे गए है। विभागों ने सम्मेलन कराये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने शुरू कर दिए है। शीघ्र ही विभाग निर्धारित प्रारूप को पूरित कर जमा करेंगे। विवि की कुलपति प्रो0 गोयल के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय के रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट पाॅलिसी-2024 के अन्तर्गत राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए विभागों को आर्थिक मदद दी जायेगी।

कुलपति ने बताया कि परिसर में गुणवत्तापरक शोध के लिए आर एण्ड डी को प्रभावी कर दिया गया है। इससे विभागों के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त शिक्षकों एवं शोधार्थियों को रिसर्च करने में मदद मिलेगी जिससे इनका शैणक्षिक विकास होगा। अच्छे शोध कार्य के लिए शोधार्थियों एवं शिक्षकों को प्रात्सोहित किया जायेगा। इन सभी कार्य के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। विवि रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट पाॅलिसी के डायरेक्टर प्रो0 एसके रायजादा ने बताया कि आर एण्ड डी पाॅलिसी के अन्तर्गत राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए विभागों से 28 फरवरी तक प्रस्ताव मांगे गए है। इन्हें निर्धारित प्रारूप पर प्रस्ताव को जमा करना होगा। उन्हें इस आयोजन के लिए वित्तीय मदद की जायेगी। इसका खाका खीचा जा चुका है। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस संबंध में समस्त विभागाध्यक्षों, निदेशक एवं समन्वयक को सूचित किया जा चुका है।

जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने जिला सचिव हरिओम शर्मा के साथ कराटे खिलाड़ियों को किया ट्रैकशूट का वितरण

अयोध्या।अयोध्या कराटे एकेडमी, कौशलपुरी में स्पोर्ट्स कराटे संघ अयोध्या के तत्वाधान में आयोजित ट्रैकशूट वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह व जिला सचिव हरिओम शर्मा स्पोर्ट्स कराटे संघ द्वारा 70 कराटे खिलाड़ियों को ट्रैकशूट वितरित किया ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद अयोध्या में कराटे खेल को एक नईं पहचान मिले । अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष कराटे संघ अयोध्या राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कराटे का विस्तार करके बालक और बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु आत्मनिर्भर बनाना है ।जिला सचिव हरिओम शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष जी और हमारे लगातार प्रयास से जनपद अयोध्या के कराटे खिलाड़ी देश व प्रदेश में जनपद अयोध्या का नाम रोशन कर रहे है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज सिंह, अमन मिश्रा,चंदन कुमार, प्रखर व विकास सहित काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही।

जामिया के खेल समारोह में साइकिल से पहुंचे विशेष अतिथि (IRRS) खिलाड़ियों ने ली सेल्फी और सराहा अनोखा प्रयास

अयोध्या ।5 फरवरी 2025 स्वच्छ पर्यावरण और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्रेरणादायक पहल करते हुए वरिष्ठ अधिकारी ओंकारनाथ यादव (IRRS)निदेशक (कार्मिक एवं कोच प्रभाव ) भारतीय खेल प्राधिकरण ने लगभग 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर जामिया मिलिया इस्लामिया में आयोजित अंतर संकाय टूर्नामेंट के समापन एवं पुरस्कार वितरण में समारोह में विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया ।

साइकिल से पर्यावरण और फिटनेस को बढ़ावा दे रहे ओंकार नाथ यादव का मानना है कि साइकलिंग प्रदूषण का समाधान और फिट इंडिया का महत्वपूर्ण उपकरण उनकी इस पहल ने न केवल युवाओं को प्रेरित किया बल्कि पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस की महत्ता को भी उजागर किया। जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति और खेल विभाग में निदेशक श्री यादव का गर्म जोशी से स्वागत किया और उनकी साइकिल में कार्यक्रम में आगमन को एक अनुक्रणीय उदाहरण बताया। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों और छात्रों ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साह दिखाया और उनकी पहल की सराहना किया । उन्होंने कहा कि यह समझ न केवल खेल भावना और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने वाला था बल्कि युवा खिलाड़ियों को अनुशासन और परिश्रम के महत्व को भी समझने का एक अवसर बन

युवाओं को साइकलिंग अपनाने की प्रेरणा देता है।

श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने दिनचर्या में साइकलिंग और फिटनेस को शामिल करना चाहिए इसमें इससे न केवल हमारा स्वास्थ्य बेहतर होगा बल्कि यह पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाए रखने में मदद करेगा । उन्होंने युवाओं को फिट इंडिया मूवमेंट में जोड़ने और खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया । ओंकार नाथ यादव की यह साइकिल यात्रा फिट इंडिया मूवमेंट और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबंधता को दर्शाती है । उनकी इस पहल ने न केवल युवाओं को प्रेरित किया बल्कि सरकारी अधिकारियों और आम जनता को भी मजबूत संदेश दिया कि छोटे बदलाव में बड़े प्रभाव डाल सकते हैं।

सपा सांसद पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के साथ की प्रेसवार्ता

अयोध्या।5 फरवरी को मतदान के दिन भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई के आरोप में आठ सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का मामला तूल पकड़ रहा है । इस मामले में सपा सांसद पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर अयोध्या पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए ।

इस अवसर पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि खंडासा पुलिस ने हमारे सपा कार्यकर्ताओं को पकड़ कर जंगल में ले गई, गाड़ी में शराब की बोतल रखी और फोटो खींचा, सपा कार्यकर्ताओं के हाथ के नाखून निकालने की कोशिश की गई, उनको लाठियां से पीटा गया । सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने कहा हमें चाहे गोली मार दो लेकिन हम अखिलेशवादी रहेंगे अवधेश वादी रहेंगे ।

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता भखौली बूथ पर बूथ कैपचरिंग कर रहा था, उसको रोकने के लिए सपा कार्यकर्ता आगे आए थे लेकिन अयोध्या पुलिस ने आठ सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया है।