केजरीवाल और सिसोदिया की हार पर कुमार विश्वास का बयान, कहा- आज न्याय हुआ है
#delhi_assembly_election_kumar_vishwas_reaction
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के साथ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभी तक के रुझानों के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को जोरदार पटकनी दी है। सबसे बड़ी बात की आप के संयोजक को ही मुंह की खानी पड़ी है। अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं।आम आदमी पार्टी की करारी हार पर कुमार विश्वास ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के लोगों के लिए काम करेगी। अरविंद केजरीवाल की हार को लेकर उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज न्याय हुआ है।
कुमार विश्वास ने कहा "मैं भाजपा को जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है। उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली तो मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं।"
विश्वास ने आगे कहा, आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं को कहता हूं कि आपने जिकिसी भी लोग लालच में सब कुछ जानते हुए एक ऐसे व्यक्ति के समर्थन में काम किया जिसने अपने मित्रों की पीठ में छुरा घोंपा और लोगों को धोखा दिया। अपने साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने वाली महिलाओं को पिटवाया।अपनी निजी सुख और साधन के लिए जनता का पैसा खर्च किया। अब उससे आशा लगाने छोड़े. अब बाहर निकले अपना अपना जीवन देखें।
वहीं, कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया एक्स पर भी तंज भरा ट्वीट किया है। जिसमें वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि अहंकार ईश्वर का भोजन है। खुद को इतना शक्तिशाली मत समझो कि जिन्होंने हमें सिद्धियां दी हैं, उन्हीं को आप आंखें दिखाने लगो। याद रखिएगा कि आपकी सफलता के पीछे कृष्ण जैसे ऐसे असंख्य लोग हैं, जिनकी चुपचाप और अदृश्य शुभकामनाओं के कारण आप इस विजय रथ पर सवार हुए हैं। जब भी आपको यह लगने लगे कि आपने ये ऐतिहासिक सफलता आपने अपनी शक्ति के दम पर पा ली है तो आप बस उन लोगों के बारे में सोचिए, जिनके सहयोग के बिना आपकी ये यात्रा आसान नहीं होती।
Feb 08 2025, 15:43