नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का प्रदेश की नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा-बिहार में सीएम और मंत्री नही ये लोग चला रहे सरकार
डेस्क : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद की ओर से प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला गया है। तेजस्वी और उनकी पार्टी राजद ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त होने का आरोप लगाया है। दरअसल नेता प्रतिपक्ष और राजद ने प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों सहरसा में पेट्रोलपंप पर लूट और मुजफ्फरपुर में थाना हाजत में बंद एक युवक की संदिग्ध मौत को लेकर यह निशाना साधा है।
![]()
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर सहरसा के एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें हथियारबंद अपराधी पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को तेजस्वी यादव ने शेयर करते हुए लिखा है कि .."सहरसा में हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूटा। कमजोर और बेबस मुख्यमंत्री के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है। बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था के कारण प्रदेश में हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूट, चोरी, छिनतई, अपहरण व रंगदारी की घटनाएं सामान्य हो गयी है। सरकार में बेचारे मंत्री और मुख्यमंत्री सिर्फ़ मुकदर्शक है। रिटायर्ड अधिकारी और अपराधी एनडीए सरकार चला रहे है।
वही उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल muzaffarpur ने एक्स पर ट्वीट किया है भाजपा-नीतीश की निकम्मी सरकार में पुलिसिया अत्याचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है! मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में बाइक चोरी के इल्ज़ाम में गिरफ्तार किए गए एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई है। परिजनों का आरोप है की पुलिस वालों ने युवक की हत्या कर दी है! हैवानियत के सभी हदें पार कर चुकी है की पुलिस! और निर्लज्जता और थेथरई की सभी हदें पार चुकी है BJP-नीतीश सरकार! राष्ट्रीय जनता दल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि "मुजफ्फरपुर के कांटी थाना में शिवम झा को बाइक चोरी के इल्जाम में हाजत में बंद किया गया और चंद घंटे बाद शिवम की लाश इस अवस्था में मिली!
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट किया था कि "बिहार में कानून व्यवस्था का यह हाल है कि पहले सरस्वती पूजा के चंदे के लिए मुजफ्फरपुर में दलितों के छात्रावास पर गोलियां बरसाईं गई थीं और अब पटना में मुख्यमंत्री के नाक के नीचे, की मौजूदगी में दुकानदारों और महिलाओं को पीटा गया, दुकानों में तोड़फोड़ की गई, वाहनों को निशाना बनाया गया। नीतीश कुमार की तरह बिहार पुलिस भी 'धृतराष्ट्र मोड' में हैं इसीलिए हत्या, बलात्कार, गुंडागर्दी... अब बिहार में आम घटनाएं मान ली गई हैं।"
Feb 06 2025, 19:54