एक दिवसीय दीक्षांत समारोह व दस्तार बंदी कार्यक्रम संपन्न
![]()
महराजगंज तराई (बलरामपुर) स्थानीय ललिया रोड मदरसा अहले सुन्नत नुरुल उलूम अतीकिया के प्रांगण में एक दिवसीय कार्यक्रम हजरत अल्लामा अब्दुल हफीज सरबराहे आला जामिया अशरफिया मुबारकपुर की संरक्षण में तकरीर व दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरान हजरत कारी फरियाद हुसैन ने किया उसके बाद मदरसा छात्रों ने नात व मनकबत पढ़ी मुफ्ती शेर मोहम्मद मिस्बाही लखनऊ ने अपने नूरी बयान से लोगों को दीन की बात बताई लोगों को बुराइयां छोड़कर नेक राह पर चलने की हिदायत दी।
मौलाना मोहम्मद नईमुद्दीन नईमे मिल्लत ने बच्चों को दीनी व दुनयावी शिक्षा दिलाने की बात कही। शायर फैजान रजा,शब्बीर हसन बहरैची और ज़िया यज़दानी ने अपने अपने m अपने बेहतरीन आवाज में नात पढ़ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निज़ामत मोहम्मद इमरान रजा श्रावस्ती किया खुसूसी तकरीर मुफ़्ती मसीहुद्दीन हश्मती ने किया और तक़रीर के बाद स्कूल के २९ हाफिजो और ९ कारी की दस्तारबंदी किया गया।जिनमे मोहम्मद अल्तमश अतिकी,तनवीर आलम,इश्तियाक अहमद,अजमत अली,सरफराज अहमद,अहमद रजा,मोहम्मद नसीम,मोहम्मद अनवर,अख्तर रजा सहित अन्य हाफिज़ शामिल है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक जमीर अहमद मौलाना फैयाज मिस्बाही,पूर्व ब्लॉक प्रमुख शफीक अहमद,प्रबंधक सुबराती प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद राशिद,कारी साजिद,इमरान कादरी,सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Feb 06 2025, 18:57