मां शांति सेवा फाउंडेशन पांच दिवसीय श्रद्धालुओं के जलपान भंडारा का समापन
![]()
अयोध्या मां शांति सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी ने संरक्षक बसंत राम के नेतृत्व में अयोध्या में आए श्रद्धालुओं के लिए पांच दिवसीय जलपान भंडारा का आयोजन उदया चौराहे पर चाय बिस्कुट आदि वितरण कर किया, कार्यक्रम का समापन अंतिम दिन भी उत्साहपूर्वक चाय बिस्किट आदि का वितरण कर किया। संरक्षक बसंत राम ने बताया कि 144 वर्ष बाद महाकुंभ का मेला चल रहा है जिसमें लाखों लाख की भीड़ स्नान दर्शन करके अयोध्या धाम में भी रामलला के दर्शन को आए। श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।
अयोध्या में आए श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो संस्था की टीम निरंतर 5 दिन श्रद्धालुओं की सेवा में अपने-अपने सहयोग से सामाजिक कार्य में समर्पित रहा श्रद्धालुओं सहित सुरक्षा कर्मियों को भी जलपान कराया गया उत्कृष्ट कार्य के लिए सुरक्षाकर्मी एवं सामाजिक वर्ग को संस्था टीम ने सम्मानित भी किया कार्यक्रम में विनय प्रकाश मौर्य सुबोध श्रीवास्तव आमिर खान मधु यादव सविता यादव अनुराधा मौर्य सूरज चौधरी प्राजंलि चौधरी ऋषि शंकर शुक्ला मनोज गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और सहयोग किया।
Feb 06 2025, 18:46