/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz केंद्रों में आज से जूता-मोजा पहनकर आने पर लगाया गया प्रतिबंध, गहन जांच के बाद प्रवेश PK
केंद्रों में आज से जूता-मोजा पहनकर आने पर लगाया गया प्रतिबंध, गहन जांच के बाद प्रवेश

इंटर परीक्षा

हाजीपुर

स्‍वच्‍छ और कदाचार मुक्‍त परीक्षा के लिए की जा रही सख्‍ती

                     इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा 2025 निर्वाध रूप से कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संचालित की जा रही है। वहीं परीक्षा में परीक्षार्थियों के अनुपस्थित होने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। परीक्षा के तीसरे दिन 664 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए वही प्रथम पाली में 6 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया।

              परीक्षा में तीसरे दिन 69 केंद्रों पर कुल आवंटित 40 हजार 660 में 39 हजार 996 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी ओर इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए गुरुवार से और सख्ती बढ़ेगी।

             बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार गुरुवार से 15 फरवरी तक सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के जूता-मोजा पहनकर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यानि अब सभी परीक्षार्थियों को बिना जूता-मोजा पहने ही परीक्षा केंद्र पर जाना होगा।

 6 परीक्षार्थीयों को परीक्षा से निकाषित किया गया    

रामदेव सिंह प्राइवेट आईटीआई चांदपुरा रहीमापुर से 4 परीक्षार्थी एवं जेटी हाई स्कूल बरुआ बहुआरा और एमएसआरडी सर्वोदय कॉलेज इस्माइलपुर से एक-एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। अन्य किसी  भी केंद्र से कोई शिकायत नहीं मिली। जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने परीक्षार्थीयों से शांतिपूर्ण परीक्षा देन और कदाचार से दूर रहने की अपील की है।

 

जिनकी परीक्षा छूट गई है वे मार्च में आयोजित विशेष परीक्षा का फार्म भर सकते हैं

उन्होंने बताया जिस बच्चों की परीक्षा छूट गई है वे अप्रैल या मई में बोर्ड की ओर से आयोजित विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते है। इसके लिए मार्च में विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। इधर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कटिबद्ध दिख रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी परीक्षा के परीक्षा की आवश्यक निर्देश भी देते रहे।

तीसरे दिन परीक्षार्थीयों की गहन जांच की गई

      तीसरे दिन प्रथम पाली में भौतिकी एवं दूसरी पाली में भूगोल और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा ली गयी। परीक्षा शुरू होने के पहले परीक्षार्थियों की गहन जांच की गई। परीक्षा शुरू होते ही केंद्रों पर पदाधिकारियो, गश्ती परीक्षा होने के पहले परीक्षार्थियों की तीन लेबर की गहन जांच की गई। परीक्षार्थियों के पास कोई चीट पुर्जा तो नही है से संतुष्ट होने के बाद ही परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।

05 फरवरी तक जूता मोजा पहन आने की थी अनुमति 15 फरवरी तक रहेगा प्रतिबंध

            इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों पर स्‍वच्‍छ और कदाचार मुक्‍त परीक्षा के लिए गुरूवार से और सख्‍ती बढ़ेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार गुरुवार से 15 फरवरी तक सभी केंद्रों पर जूता-मोजा पहन कर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में बिहार परीक्षा बोर्ड ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देशित कर दिया हैं। साथ ही परीक्षार्थी को भी इसकी सूचना विज्ञप्‍ति के जरिए दी गई हैं।

प‍हली में 26,952 उपस्थित और 360 अनुपस्थित दूसरी पाली में 13,044 उपस्थित और 304 अनुपस्थित

           पहली पाली में आवंटित कुल आवंटित 27312 में 26,952 परीक्षार्थी शामिल हुए और 360 अनुपस्थित हो गए। वही दूसरी पाली में आवंटित 13348 में 13044 उपस्थित हुए और 304 अनुपस्थित हो गये। हाजीपुर अनमण्डल के परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल आवंटित 21252 में 20945 और दूसरी पाली में कुल आवंटित 8511 में 8280 उपस्थित हुए। दोनों पालियों में कुल 664 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए।

          महनार अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल आवंटित 1817 में 1798 एवम दूसरी पाली में कुल आवंटित 1010 में 997 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। दोनों पाली में 32 अनुपस्थित हो गए। महुआ अनुमंडल के केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल आवंटित 4243 में 4209 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और दूसरी पाली में कुल आवंटित 3827 में 3767 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों पाली में 94 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए।

सोनपुर में इंटर परीक्षा के तीसरे दिन 25 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

            सुरक्षा की चाक चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच इंटर परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को अनुमंडल प्रशासन के कड़ा रूख अख्तियार करने के कारण एक भी परीक्षार्थी कदाचार करने में संलिप्त नहीं पाए गए। इसके साथ ही तीसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। वहीं प्रथम पाली में 19 और दूसरी पाली में 06 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही तीसरे दिन की परीक्षा शातिपूर्ण संपन्न हो गई।

तीसरे दिन भी कदाचार मुक्‍त और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्‍न

               महनार में चार परीक्षा केंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा तीसरे दिन भी कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। दोनों पालियों में कुल 31 परीक्षाशी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। बताया गया कि दूसरे दिन कुल 2826 परीक्षार्थी में से 2795 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 31 परीक्षार्थी परीक्षा स्वयं उपस्थित रहे। प्रथम पाली में 1817 परीक्षार्थियों में से 1798 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 19 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 1009 परीक्षार्थियों में से 997 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 12 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इंटर की परीक्षा को शांतिपूर्ण और सदाचार मुख्य संपन्न कराने को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय रहा। महनार के एसडीओ नीरज कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ पूजा राय, थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह सहित विभिन्न पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर चल रहे परीक्षा का जायजा लेते रहे।

असमाजिक तत्‍व ने बाबा अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्‍त की

मौके पर एसडीओ व डीएसपी ने पहुंचकर मामले की जांच की

महुआ                  

       महुआ पातेपुर रोड स्थित भगवतपुर तरौरा पोखर के पास बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की बनी प्रतिमा की कलाई किसी अनजान ने तोड़ दी। अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर बुधवार की सुबह सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। इस बीच काफी संख्या में लोग पहुंचे और इसकी सूचना अनुमंडल प्रशासन को दी । अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की  सूचना पर काफी संख्या में रविदास समाज के लोग पहुंच गए और सभी ने अपनी अपनी तरह से बातों को रखा। यहां बताया गया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा वर्षों से लगी है।  सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी किसलय कुशवाहा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरभ सुमन स्वयं उक्त स्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकत की।

 पदाधिकारी ने प्रतिमा की मरम्‍मत कराने और उक्‍त जगह को घेराबंदी कराने का भरोसा दिया   

           मंगलवार की रात किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा मूर्त‍ि के पंजा को तोड़ा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी पियक्कड़ या पागल व्यक्ति द्वारा रास्ते से जाने के क्रम में ऐसा किया गया होगा। यहां वर्षों से लगी बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर हर लोगों की आस्था है। जयंती, पुण्यतिथि, संविधान दिवस मौके पर सभी लोग पहुंचकर उन्हें श्रद्धा से याद करते हैं। इधर अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रतिमा की मरम्मत कराने के साथ उक्त जगह पर घेराबंदी कराने का भी लोगों को भरोसा दिया।

         इस बाबत महुआ थाने के मिर्जानगर निवासी और रविदास मंच के बालेंद्र दास द्वारा लोगों को समझाया गया। वही उनके द्वारा प्रतिमा की पंजा तोड़ने का थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। श्री दास ने यह भी बताया है कि उन्हें बुधवार की सुबह 8 बजे यह जानकारी मिली और वह दौड़े दौड़े प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। आवेदन में अन्य करीब डेढ दर्जन लोगों ने भी हस्ताक्षर किया है।

दालान में रात्रि में सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या

पटेढ़ी बेलसर

                    बेलसर थाना  क्षेत्र के जारंग धर्मपुर गांव में एक अधेड़ की बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी । जब उस समय वह सो रहे थे। मृतक की पहचान 55 वर्षीय मुरली झा के रूप में हुई है। घटना मंगलवार रात्रि की बताई गई है। जारंग धरमपुर गांव निवासी मुरली झा घर पर ही रहकर घर गृहस्थी देखते थे। परिजनों का कहना है कि वह हमेशा अपने मवेशी के देखभाल के लिए दलान में सोते थे।

 अज्ञात अपराधियों ने की हत्‍या

        बुधवार की सुबह उनकी पत्नी दलान में गई तो पति का शव खून से लथपथ बिछावन पर ही पड़ा मिला। `पति के शव को खून से लथपथ देखकर पत्नी जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगीं। सुबह ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने  घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

 हत्‍या की  घटना से लोग स्‍तब्‍ध थे        

               मुरली झा की बेरहमी से हत्या की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लोग इस घटना से काफी स्तब्ध थे तथा पुलिस से फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच करवाने की मांग करने लगे। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे सिर पूरी तरह फट गया था तथा आंख पर भी गम्भीर चोट के निशान थे। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर 2 गोपाल मंडल ने पहुंचकर परिजनों से बातचीत कर कई बिंदुओं पर पूछताछ की। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।

पुलिस हर बिंदुओं की पड़ताल कर रही:

          स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत मुरली झा काफी सरल स्वभाव के थे। मृतक की पत्नी मुन्नी देवी का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। मृत के दो पुत्र हैं। जिनकी शादी हो चुकी है। मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं था। एसडीपीओ सदर 2 ने बताया कि पुलिस के पास अभी तक परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है। पुलिस हर बिंदुओं की पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा तय होगी।

बारात आने से दो दिन पहले लड़की को बदमाश घर से उठा ले गये

प्रेम प्रसंग : लड़की के परिजनों ने 20 के खिलाफ लूटपाट और अपहरण का केस किया

चेहराकलां

         बारात आने के आने के दो दिन पहले लड़की को बदमाश उठा ले गये। बदमाश दर्जनों की संख्‍या में हथियार के साथ लड़की के घर में घुसे और लड़की को अगवा कर लिया। भाग रहे बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी। पकड़े गए बदमाश को पुलिस ने बेहोशी की हालत में चेहराकलां अस्‍पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। पीएमसीएच में उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

        स्थानीय लोगों के मुताबिक, कटहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की तैयारी चल रही थी। 6 फरवरी को हल्दी की रस्म अदायगी, पूजा मटकोर एवं 7 फरवरी को शादी की तिथि निर्धारित थी। मंगलवार की रात लगभग एक बजे चारपहिया गाड़ी से 15 से 20 बदमाश हथियार के बल पर घर में घुसे और लड़की को अगवा कर लिया।बदमाशों में कुछ खाकी वर्दी तो कुछ नकाब में थे। फायरिंग करते हुए, लड़की को अगवा किया और भाग गए। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हैं।

22 जनवरी को मोबाइल फोन पर दी धमकी

 

  लड़की के पिता ने प्राथमिकी में बताया कि 22 जनवरी को मोबाइल फोन पर धमकी मिली थी कि अपनी बेटी की शादी मत कीजिए। यदि करते हैं तो उसकी एवं उसके होने वाले पति की हत्या कर देंगे। कुछ दिन पहले गांव में उन बदमाशों को घूमते देखा गया था। इसकी जानकारी कटहरा थाना पुलिस को दी गई थी। बताया जाता है कि बदमाश घर के पीछे से छत पर चढ़े। घर के अन्दर छत से नीचे आ गए। वे हथियार, तलवार एवं खन्ती से लैस थे। घर के मुख्य द्वार के हैंडल को खन्ती से टेढ़ा किया और घर में प्रवेश कर गए। घर में प्रवेश करते ही हथियार के बल पर परिवार के लोगों को कब्जे में ले लिया। विरोध करने पर परिवार के लोगों की बंदमाशों ने पिटाई की। एक कमरे में तीन पुत्रियों सोई हुई थी। उस कमरे को जबर्दस्ती खुलवाया और बड़ी बेटी को गाड़ी में ले जाने लगे। इसी दौरान परिवार के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र होने लगे।  दूसरी पुत्री को भी बदमाशों ने कब्जे में ले रखा था।

20 लागों पर प्राथमिकी दर्ज

  

   कटहरा थाना में अपह्रता के पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के आरोपित ने 15-20 लोगों के साथ घर में लूटपाट की और शादी के लिए रखे जेवर एवं नकदी तीन लाख 14 हजार रुपये लूट लिया। घर की महिलाओं से अभद्र व्यवहार भी किया। धमकी दी सभी को गोली मार देंगे। बदमाशों द्वारा उपयोग किया गया एक खोखा ग्रामीणों को मिला। इस मामले में कटहरा थानाध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा कि पुलिस अनुसंधान में जुटी है।

जिले में चार एकड़ में बनेगा 'फिश मॉल' , फिश मॉल में मछलियों की विभिन्न प्रजातियां होगी

 

हाजीपुर

  मुख्‍य सचिव ने जिले के विकास योजनाओं की अपडेट की जानकारी ली

         मंगलवार को राज्‍य के मुख्य सचिव की बैठक के तुरंत बाद डीएम ने जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

           राज्य सरकार के निर्देशानुसार वैशाली जिले में चार एकड़ भूमि पर फिश मॉल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए डीएम यशपाल मीणा ने मंगलवार को गोरौल के अंचलाधिकारी को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि जिला में फिश मॉल के निर्माण हो जाने से न केवल मतस्य क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अन्य लोगों को भी इसमें रुचि बढ़ेगी। इसके साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। फिश मॉल के बन जाने से रोजगार के अवसर में भी वृद्धि होगी। जिलेभर में मछली पालन से जुड़े व्यवसायियों को एक मंच मिलेगा, जहां वे अपने उत्पादों को बेच सकेंगे। मछलियों की विभिन्न प्रजातियों की प्रदर्शनी और बिक्री से पर्यटक भी आकर्षित होंगे।

 विभिन्‍न विभाग के योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश

           सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने धान की अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में ज्ञात हुआ कि लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 52% धान की अधिप्राप्ति हुई है। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लंबित ई केवाईसी तथा लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन किया जाए। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के क्रम में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

15013 सोलर लाईट लगाया गया

          बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन के कुल लक्ष्य 41040 के विरुद्ध 15013 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा चुके हैं। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया की 171 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है। महुआ, लालगंज, बिदुपुर, पातेपुर, सहदेई बुजुर्ग और जंदाहा प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन का जीर्णोद्धार कर कराया जा रहा है।

आरामिल में आग लगने से मशीन सहित लाखों के लकड़ी जले

महानार

           महनार नगर के वार्ड नंबर 11 आरामिल में भयंकर आग लगने से 20 लाख रुपये से अधिक की लकड़ी, बिजली मोटर, लकड़ी चिड़ाई के मशीन व अन्य उपकरण जलकर राख हो गया। बताया गया कि  महनार पटेल चौक से थोड़ी दूरी पर स्तिथ रामानन्द शर्मा का आरामिल संतोष शो मिल में रात्रि में आग लग गई। सोमवार की देर रात्रि लगभग एक बजे आग की लपटें उठते देख स्थानीय लोगों की भीड़ स्थल पर जुटने लगी, हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी ऊंचाई ले चुका था कि लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था।  जैसे-जैसे पानी डाला जाता तो आग और भड़क जाता। मिल के पास जाकर पानी डालने वाले आग की गर्मी नहीं झेल पा रहा थे।  स्थानीय लोग साथ में अग्निशमन टीम के लगभग तीन घण्टा तक अथक परिश्रम के बाद आग पर किसी तरह काबू पाने में कामयाब रहे।

ससुराल जा रहे बाइक सवार दंपती को अपराधियों ने घेरकर लाखों की लूट

  

  महूआ

                  तीन बाइक पर सवार करीब चार सशस्त्र अपराधियों ने बाइक सवार दंपति से लूूूटपाट की घटना काे अंजाम दिया। पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिन-दहाड़े  रुपए से भरा बैग और गहने लूट लिए और भाग निकले। यह अपराधिक घटना रविवार के दिन दोपहर महुआ ताजपुर सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत हरपुर बेलवा के पास घटी।

  हथियार के बल दंपत्ति से लूटपाट कर अपराधी फरार हो गए     

        तिलक समारोह में भाग लेने के लिए ससुराल समस्तीपुर के बसंतपुर रमणी गांव जा रहे थे। वे महुआ से 7 किलोमीटर आगे जैसे ही बढ़े थे कि तीन बाइक पर सवार चार सशस्‍त्र अपराधियों ने पीछा कर उन्हें ओवरटेक किया और हरपुर बेलवा के पास घेर लिया। भरत सिंह जब तक कुछ समझते  सभी अपराधी आग्नेयास्‍त्र के बल पर उनकी पत्नी सविता के हाथ से रुपए से भरा बैग और सारे गहने उतरवा कर फरार हो गए।

 

  दंपत्‍त‍ि से 6 लाख के गहने और 35 हजार रूपये लूटे  

         भुक्तभोगी के अनुसार उनके ससुराल में तिलक समारोह था। जिसके लिए वे बैग में करीब 35 हजार रुपए लेकर जा रहे थे। अपराधी बैग सहित रुपए सहित और पति-पत्नी की दो मोबाइल लूट लिए। वहीं महिला सविता की सोने की मंगलसूत्र एक चेन एक जितिया एक अंगूठी दो कान के बाउचर दो आदि करीब 6 लाख से अधिक के गहने भी लूटकर चंपत हो गए। इधर, अपराधियों द्वारा लूट की अंजाम देने के बाद महिला सविता देवी बेहोश हो गई।

  एक निजी स्‍कूल के संचालक ने पीड़ति की मदद की       

          इस बीच महुआ की ओर से बरडीया जा रहे निजी स्कूल के संचालक ने उन्हें देखा तो अपनी कार रोक कर उन्हें अपने साथ गाड़ी में बिठाकर स्कूल ले गए। इधर, सूचना पर पुलिस पहुंची और भुक्तभोगी से विभिन्न जानकारियां ली। वहीं घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। घटनास्थल पर स्वयं डीएसपी सुरभसुमन पहुंची और घटना के संबंध में हर एक-एक बिंदु पर पड़ताल की।

 

  क्या कहती है डीएसपी

                बाइक सवार दंपति से करीब चार अपराधियों ने लूटपाट की और फरार हो गए। लूटपाट की घटना से  भुक्तभोगी दंपति घबराए हुए हैं। पीड़ित के बयान के अनुसार अपराधी उनसे रुपए और पत्नी के गहने लूटे हैं। पीड़ित को शांति में आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी की कितने अपराधी थे। घटना में शामिल सभी अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे। अपराधियों तक पहुंचने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपहृत युवक को पुलिस ने चार घंटे में किया बरामद, अपराधी ने 25000 फिरौती की मांग

महुआ

अपहरण के बाद 25000 रूपये फिरौती की मांग

   

 घटना रविवार की देर रात की बताई गई है। रविवार को   पटना से समस्तीपुर ससुराल के लिए चले बाइक सवार दो युवक भटक गए। जिसमें एक को फिरौती के लिए अपराधियों ने अपहरण कर लिया।  पटना से युवक सोनू कुमार अपने साथी दीपक ठाकुर के संग समस्तीपुर ससुराल के लिए चले थे। इस दौरान वह रास्ता भटक कर महुआ देसरी मार्ग के डोगरा चौक पहुंच गए। जहां पर तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दीपक ठाकुर को अपहरण कर एक किलोमीटर दक्षिण भदवास ले जाकर 25,000 रुपए फिरौती मांगी जाने लगी।

 

 तकनीकी सहायता से अपह्रत युुवक बरामद

        घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी  को मिली।  वहीं वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर महुआ पुलिस घटनास्थल पहुंची और छानबीन करते हुए  तकनीकी आधार पर अपहृत युवक दीपक ठाकुर को बरामद कर लिया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया महज चार घंटे में पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद करते हुए अपहरण करने वाले तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी।

 

 तीन अपहरणकर्ता तीन मोबाइल के साथ हुए गिरफ्तार

                  पुलिस ने मौके पर तीन अपहरणकर्ता को तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार महुआ थाने के मिर्जानगर निवासी राम एकबाल दास के पुत्र पंकज कुमार, इसी गांव के  बैद्यनाथ राय के पुत्र शिवलाल राय और भदवास निवासी विश्वनाथ राय के पुत्र राम तोरण कुमार को तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों को न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया गया।

लड़की से मारपीट में पुलिस ने अबतक नहीं की कोई कार्रवाई , लागों ने किया थाने का घेराव

            

              बीते बुधवार को कटारु स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र से अपने घर लौट रहीं एक लड़की को कुछ बदमाशों ने पिस्टल के बल पर जबरन बाइक पर बैठाने की हरकत की। यहीं नहीं बेखौफ बदमाशों ने लड़की के साथ गाली गलौज और मारपीट भी किया।   इसको लेकर पीड़ित लड़की ने बेलसर थाने में पटेढा टोक के रहने वाला राजा कुमार एवं रोहित कुमार सहित चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी थी। लेकिन पुलिस घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को पकड़ने में नकारा साबित हुई है। इसको लेकर रविवार को पीड़ित लड़की के परिजनों एवं काफी संख्या में आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव कर आक्रोश जताया। लोगों को कहना था कि पुलिस उक्त बदमाशों को नहीं पकड़ रहीं है और उल्टे पीड़ित परिवार को ही कहा जा रहा हैं कि आपलोग पकड़ कर थाने ले आए।

    

लोगों ने कहा पुलिस हाथ पर हाथ घरे बैठी हैं      

 

   इसी को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने थानाध्यक्ष से मिलकर अपना आक्रोश जताया।  बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े एक लड़की को पिस्टल दिखाकर जबरन खींचकर ले जाने की कोशिश करने तथा लड़की के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा इस मामलें में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए अपना विरोध जताया लोगों का कहना हैं कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।   

   

   उचित कार्रवाई करने की लोगों ने की मांग

 अब हालात यह हैं कि कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण लेने वाली कई लड़कियों ने उस घटना के बाद प्रशिक्षण केंद्र जाना ही छोड़ दिया है। ग्रामीण शशि रंजन सिंह, रौशन कुमार, जगदीशपुर के राहुल कुमार, अशोक कुमार, राजीव कुमार, बबलू प्रसाद सिंह, प्रभाकर कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, राजकिशोर सिंह आदि ने बताया कि पुलिस के इसरवैया से अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है। लोगों का कहना था कि उक्त आरोपियों पर पहले से ही कई अपराधिक मामलें दर्ज है। इस मामलें में पीड़ित परिवार के लोगों ने एसपी वैशाली से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

                                           

 पुलिस एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहीं है। आरोपी घर छोड़ कर फरार है। पूछताछ हो रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

- मनोज कुमार, थानाध्यक्ष

मां सरस्वती की आराधना से प्राप्त होगी बुद्धि और विद्या

      

हाजीपुर

सरस्वती पूजा को लेकर लोगों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है कि पूजा 2 फरवरी को होगी या 3 फरवरी को।

               माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 03 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त 3 फरवरी की सुबह 6:32 बजे से शाम 5:40 तक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सूर्य और बुध एक ही राशि मकर में रहेंगे। इसके साथ ही रेवती नक्षत्र के शुभ योग में 3 फरवरी सोमवार को पंचमी तिथि‍ को अद्भुत संयोग बन रहा है। इस दिन मां सरस्‍वती की अराधना से बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। इंटर की परीक्षा शुरू हैं। इस बीच ही छात्र-छात्राएं मां सरस्वती की आराधना करेंगे। जिन विद्यालयों में परीक्षा केंद्र नहीं है। वहां पूजा की भव्य तैयारी चल रही है। अक्षयवट स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच पर भी हर वर्ष की तरह सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है। नगरभर के कलाकार और साहित्यकार व आम नागरिक पूजनोत्सव में शामिल होंगे। वरिष्ठ कलाकार व एंकर विठ्ठल नाथ सूर्य के मार्गदर्शन में गीत संगीत की प्रस्तुति होगी। इधर, बाजारों में पूजा को लेकर चहल-पहल बढ़ गया है। लोग खरीदारी में जुट गए हैं। सार्वजनिक स्थलों व शिक्षण व कोचिंग संस्थानों में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मूर्तिकारों को नहीं मिलता मेहनत का दाम

         मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। नगर के नखास चौक, चौहट्टा, मीनापुर, कोनहारा रोड, बागमली आदि स्थानों पर मां सरस्वती की मनमोहक प्रतिमा  बनाई गई है। देवी सरस्वती को विद्या, कला और वाणी की देवी के रूप में पूजा जाता है। इस दिन की पूजा-अर्चना से ज्ञान, कला और संगीत का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। प्रतिमा  निर्माण की जाने वाली सामग्रियों का दाम बहुत बढ़ गया है। मिट्टी के साथ बांस की कीमत रंग और अन्य सामान पहले के मुताबिक 5 गुना बढ़ गया है।

          इससे प्रतिमा की अच्छी फिनिशिंग देने के बावजूद चाहकर भी अपने मुताबिक प्रतिमा का निर्माण नहीं कर पाते। लागत के अनुसार प्रतिमा की बिक्री नहीं हो पाता लेकिन पारंपरिक पुश्तैनी धंधा होने और पारिवारिक बोझ के कारण दूसरे प्रदेश में जाने पर भी मेहनत के अनुसार मजदूरी नहीं मिलती इसलिए घर के सदस्यों के साथ मिलकर एक से बढ़कर एक डिजाइन के मूर्ति का निर्माण करते हैं।   

सभी जीवों को बोलने की शक्ति प्राप्त हुई

            वसंत पंचमी का पर्व नई फसल और प्रकृति के बदलाव का उत्सव भी है। इस समय प्रकृति खिल उठती है। सरसों के पीले फूल, आम के पेड़ों पर नई बौर, और गुलाबी ठंड पूरे वातावरण को आनंदमय बना देती है। छात्र छात्राएं विशेष रूप से पूजा में भाग लेती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, सरस्वती पूजा के शुभ दिन ज्ञान की देवी मां शारदा का जन्म हुआं था। इसीलिए इस दिन को सरस्वती             

           जयंती के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है है कि इसी पावन दिन मां सरस्वती ने अपनी वीणा के मधुर स्वर से सपूर्ण सृष्टि को आवाज दी थी। उनके इस दिव्य कृत्य से ही सभी जीवों को बोलने की शक्ति प्राप्त हुई।