केंद्रों में आज से जूता-मोजा पहनकर आने पर लगाया गया प्रतिबंध, गहन जांच के बाद प्रवेश
इंटर परीक्षा
हाजीपुर
स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए की जा रही सख्ती
इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा 2025 निर्वाध रूप से कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संचालित की जा रही है। वहीं परीक्षा में परीक्षार्थियों के अनुपस्थित होने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। परीक्षा के तीसरे दिन 664 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए वही प्रथम पाली में 6 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया।
परीक्षा में तीसरे दिन 69 केंद्रों पर कुल आवंटित 40 हजार 660 में 39 हजार 996 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी ओर इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए गुरुवार से और सख्ती बढ़ेगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार गुरुवार से 15 फरवरी तक सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के जूता-मोजा पहनकर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यानि अब सभी परीक्षार्थियों को बिना जूता-मोजा पहने ही परीक्षा केंद्र पर जाना होगा।
6 परीक्षार्थीयों को परीक्षा से निकाषित किया गया
रामदेव सिंह प्राइवेट आईटीआई चांदपुरा रहीमापुर से 4 परीक्षार्थी एवं जेटी हाई स्कूल बरुआ बहुआरा और एमएसआरडी सर्वोदय कॉलेज इस्माइलपुर से एक-एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। अन्य किसी भी केंद्र से कोई शिकायत नहीं मिली। जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने परीक्षार्थीयों से शांतिपूर्ण परीक्षा देन और कदाचार से दूर रहने की अपील की है।
जिनकी परीक्षा छूट गई है वे मार्च में आयोजित विशेष परीक्षा का फार्म भर सकते हैं
उन्होंने बताया जिस बच्चों की परीक्षा छूट गई है वे अप्रैल या मई में बोर्ड की ओर से आयोजित विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते है। इसके लिए मार्च में विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। इधर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कटिबद्ध दिख रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी परीक्षा के परीक्षा की आवश्यक निर्देश भी देते रहे।
तीसरे दिन परीक्षार्थीयों की गहन जांच की गई
तीसरे दिन प्रथम पाली में भौतिकी एवं दूसरी पाली में भूगोल और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा ली गयी। परीक्षा शुरू होने के पहले परीक्षार्थियों की गहन जांच की गई। परीक्षा शुरू होते ही केंद्रों पर पदाधिकारियो, गश्ती परीक्षा होने के पहले परीक्षार्थियों की तीन लेबर की गहन जांच की गई। परीक्षार्थियों के पास कोई चीट पुर्जा तो नही है से संतुष्ट होने के बाद ही परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।
05 फरवरी तक जूता मोजा पहन आने की थी अनुमति 15 फरवरी तक रहेगा प्रतिबंध
इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए गुरूवार से और सख्ती बढ़ेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार गुरुवार से 15 फरवरी तक सभी केंद्रों पर जूता-मोजा पहन कर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में बिहार परीक्षा बोर्ड ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देशित कर दिया हैं। साथ ही परीक्षार्थी को भी इसकी सूचना विज्ञप्ति के जरिए दी गई हैं।
पहली में 26,952 उपस्थित और 360 अनुपस्थित दूसरी पाली में 13,044 उपस्थित और 304 अनुपस्थित
पहली पाली में आवंटित कुल आवंटित 27312 में 26,952 परीक्षार्थी शामिल हुए और 360 अनुपस्थित हो गए। वही दूसरी पाली में आवंटित 13348 में 13044 उपस्थित हुए और 304 अनुपस्थित हो गये। हाजीपुर अनमण्डल के परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल आवंटित 21252 में 20945 और दूसरी पाली में कुल आवंटित 8511 में 8280 उपस्थित हुए। दोनों पालियों में कुल 664 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए।
महनार अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल आवंटित 1817 में 1798 एवम दूसरी पाली में कुल आवंटित 1010 में 997 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। दोनों पाली में 32 अनुपस्थित हो गए। महुआ अनुमंडल के केंद्रों पर प्रथम पाली में कुल आवंटित 4243 में 4209 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और दूसरी पाली में कुल आवंटित 3827 में 3767 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों पाली में 94 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए।
सोनपुर में इंटर परीक्षा के तीसरे दिन 25 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
सुरक्षा की चाक चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच इंटर परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को अनुमंडल प्रशासन के कड़ा रूख अख्तियार करने के कारण एक भी परीक्षार्थी कदाचार करने में संलिप्त नहीं पाए गए। इसके साथ ही तीसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। वहीं प्रथम पाली में 19 और दूसरी पाली में 06 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही तीसरे दिन की परीक्षा शातिपूर्ण संपन्न हो गई।
तीसरे दिन भी कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न
महनार में चार परीक्षा केंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा तीसरे दिन भी कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। दोनों पालियों में कुल 31 परीक्षाशी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। बताया गया कि दूसरे दिन कुल 2826 परीक्षार्थी में से 2795 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 31 परीक्षार्थी परीक्षा स्वयं उपस्थित रहे। प्रथम पाली में 1817 परीक्षार्थियों में से 1798 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 19 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 1009 परीक्षार्थियों में से 997 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 12 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इंटर की परीक्षा को शांतिपूर्ण और सदाचार मुख्य संपन्न कराने को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय रहा। महनार के एसडीओ नीरज कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ पूजा राय, थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह सहित विभिन्न पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर चल रहे परीक्षा का जायजा लेते रहे।
3 hours ago