राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है,राजस्थान में यहां से चलेगी फ्री बसें
डेस्क:–रेलवे ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान से कई स्पेशल ट्रेन चला रखी है। वहीं, हर जिले से रोडवेज की बसें भी प्रयागराज जा रही है। इसके बावजूद भी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है और बसें भी फुल है। इसी बीच राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
मेहंदीपुर बालाजी धाम के महंत डॉ. नरेशपुरी गोस्वामी ने श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ की नि:शुल्क बस यात्रा कराने की घोषणा की है। यात्रा के दौरान आवागमन, ठहरने और भोजन की व्यवस्था बालाजी ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क रहेगी।
श्रद्धालु 9, 13, 16, 19 एवं 22 फरवरी को बस द्वारा बालाजी मंदिर से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे। महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। 50 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति बालाजी मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करवा कर फ्री यात्रा कर सकेगा।
बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में प्रयागराज में सभी बस यात्रियों के लिए नि:शुल्क खाने व ठहरने की व्यवस्था रहेगी। ट्रस्ट ने महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं से मंदिर कार्यालय में संपर्क कर अपनी सीट बुक कराकर तीर्थ यात्रा का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
3 hours ago