अनंत सिंह को बड़ा झटका : कोर्ट ने जमानत अर्जी किया खारिज, अभी जेल में रहना होगा
डेस्क : बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अभी अनंत सिंह बाहर नहीं आ पाएंगे। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
![]()
बताते चले कि बीते बुधवार को अनंत सिंह जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसले को रिजर्व रख लिया था। वहीं आज कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इससे अनंत सिंह के समर्थकों को बड़ा झटका लगा है। दोनों मामलों में कोर्ट ने जमानत याचिका रद्द कर दी है। वहीं अब अनंत सिंह के वकील ऊपरी अदालत में नियमित जमानत के लिए याचिका दाखिल करेंगे।
गौरतलब है कि मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र में 22 जनवरी को हुई गोलीबारी मामले में अनंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद से वे पटना के बेउर जेल में बंद है।
पिछले दिनों उनकी ओर से कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई थी। जिसकी सुनवाई में कोर्ट ने केस डायरी की मांग की थी। बुधवार को केस डायरी उपलब्ध होने के बाद एमपी एमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला रिजर्व रखा थी। जिसे आज सुनात हुए अनंत सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
Feb 06 2025, 14:21