बिहार के मुजफ्फरपुर मे बड़ा हादसा, घर मे लगी आग मे जिंदा जले मामा-भांजा
डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां कांटी थाना क्षेत्र के पठानटोली गरम चौक मोहल्ले में बीते मंगलवार की शाम घर में लगी आग में मामा-भांजी जिंदा जल गए।
![]()
सूचना पर अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
![]()
डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि आग में जलकर मोतीपुर के बतरौल गांव निवासी मिथिलेश पटेल (35) और उसकी पनसलवा निवासी भांजी शालू कुमारी (14) की मौत हो गई। मिथिलेश की पत्नी मीरा देवी (30) और उसके पुत्र मयंक कुमार (7) को मोहल्ले के लोगों ने बचाकर निकाला है।
मिथलेश अपने परिवार के साथ दो मंजले मकान की ऊपरी मंजिल पर किराए पर रहता था। वह कांटी में अमरदीप पेट्रोल पंप पर काम करता था।
उसके पुत्र मयंक ने बताया कि शाम में मां चाय बना रही थी। थोड़ी दूरी पर पापा गैलन में पेट्रोल डाल रहे थे। इसी दौरान अचानक भभक के साथ आग पकड़ ली।
Feb 05 2025, 09:54