/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png StreetBuzz सेफ क्लिक" अभियान से जागरूक हो रहे विद्यार्थी, शिक्षकों ने भी की सहभागिता Madhya Pradesh
सेफ क्लिक" अभियान से जागरूक हो रहे विद्यार्थी, शिक्षकों ने भी की सहभागिता


भोपाल। सायबर सुरक्षा "सेफ क्लिक" अभियान के अंतर्गत मंगलवार को चोपड़ा कलां के एल एस मेमोरियल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सूखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी एवं उपनिरीक्षक स्वाति दुबे द्वारा सेफ क्लिक अभियान में इंटरनेट से होने वाले अपराध की जानकारी तथा सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का उपयोग करने की बातें साझा की गई।

फिशिंग की पहचान किस तरह कैसे की जाए इसके संबंध में विस्तार पूर्वक बच्चों को समझाइए दी गई तथा सेफ इंटरनेट डे के लिए स्लोगन तैयार कर सायबर अपराध के संबंध में जानकारी दी । इसके साथ ही मोबाइल ऐप डाउनलोड करने से पहले अपने डाटा की अनुमतियो और एक्सेस की जांच करने, कभी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने, केवायसी संबंधी, फर्जी कॉल व एसएमएस से साबधान रहने, सायबर वित्तीय धोखाधडी के संबंध में जानकारी दी साइबर अपराध के संबंध में उदाहरण देकर विद्यार्थियों को समझाया गया।

किसी के साथ सायबर फ्राड होंने पर तुरंत शिकायत करने के लिये हेल्पलाईन नं. 1930 पर सूचित करने हेतु बताया गया। तथा बच्चों के बीच स्लोगन प्रतियोगिता एवं साइबर सुरक्षा एवं अपराध से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया उक्त कार्यक्रम में लगभग 500 बच्चे एवं स्कूल स्टाफ सम्मिलित हुआ ।

MP News : प्रदेश की प्रो अस्मिता बनीं सीसीएसईए सदस्य, तीसरी बार मिला मौका

अमित सेन 

8085661177

भोपाल। भैषजिक विज्ञान विभाग, डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (एमपी) की प्रोफेसर एवं डीन डॉ अस्मिता गजभिये पाटिल को राजीव रंजन सिंह केबिनेट मंत्री भारत सरकार द्वारा जानवरों पर प्रयोगों के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के उद्देश्य (सीसीएसईए) के लिए समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। उन्हें इस समिति का लगातार तीसरी बार सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत सरकार द्वारा की गई है। वे मध्य प्रदेश की पहली महिला हैं, जिन्हें सीसीएसईए में सदस्य नामित किया गया है। यह समिति ऐसे सभी उपाय करने के लिए जिम्मेदार होगी, जो यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हो कि जानवरों पर प्रयोगों के प्रदर्शन से पहले, दौरान या बाद में अनावश्यक दर्द या पीड़ा न हो। ज्ञात हो कि प्रो अस्मिता वर्तमान में कई अन्य राष्ट्रीय समितियों की मेम्बर की हैसियत से कार्य कर रही जिन्हें मंत्रालय द्वारा नियुक्त किया गया है।

प्रो अस्मिता पाटिल की इस नियुक्त पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फार्मेसी विभाग ऐसे ही कार्य करते हुए आगे बढ़ता रहे, विभाग तथा यूनिवर्सिटी के लिए यह गौरव की बात है। विवि के अन्य वरिष्ठ प्रोफेसर्स एवं फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो पाटिल, प्रो जैन, प्रो वंदना सोनी, डॉ धर्मेन्द्र जैन तथा डॉ सुशील काशव सहित विभाग के ऑफिस के समस्त कर्मचारियों द्वारा बधाई दी गई है।

बजट पर भड़की कांग्रेस, बजट को बताया जनविरोधी, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाला

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट आम जनता के लिए निराशाजनक और पूंजीपतियों के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि देश पहले ही गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी के संकट से गुजर रहा है, लेकिन मोदी सरकार ने इस बजट में जनता को कोई राहत नहीं दी। 

पटवारी ने कहा कि देश का किसान पहले से ही बदहाल स्थिति में है, लेकिन फिर भी इस बजट में किसानों के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें कोई अवसर देने की बजाय केवल आंकड़ों की बाजीगरी की है।

उन्होंने कहा कि यह बजट उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाला है, जबकि गरीब और मध्यम वर्ग को इसमें कोई राहत नहीं दी गई। महंगाई चरम पर है, आवश्यक वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का यह बजट साफ दर्शाता है कि यह सरकार केवल कुछ गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। जनता की उम्मीदों को फिर से तोड़ते हुए यह बजट पूरी तरह निराशाजनक साबित हुआ है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की आम जनता की आवाज उठाती रहेगी और जनविरोधी नीतियों का डटकर विरोध करेगी।

भारतीय अर्थ व्यवस्था को गति देने वाला है नया बजट : खाद्य मंत्री राजपूत

हर वर्ग के लिए राहत और अवसरों का विस्तार, गरीब, युवा और महिलाओं के लिए कई योजनाएं

भोपाल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किये गए 2025- 26 के आम बजट को सभी वर्गों के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा कि इस बार केंद्रीय बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। राजपूत ने कहा कि नया बजट भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने वाला है। गरीब, युवा और महिलाओं के लिए कई योजनाओं के जरिए सरकार ने यह संकेत दिया है कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में यह बजट एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। यह बजट विशेष रूप से मध्यम वर्ग, किसान, छोटे व्यवसाय और छात्रों के लिए आशा की किरण है, जो इसे अपनी उम्मीदों को पूरा करने का एक अवसर मान रहे हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि वित्त मंत्री ने जिस तरह से सामाजिक कल्याण, बुनियादी ढांचा और आर्थिक समावेशन पर जोर दिया है, उससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार का उद्देश्य केवल आर्थिक वृद्धि नहीं, बल्कि समग्र समृद्धि है। आयकर में सुधार, कृषि क्षेत्र में निवेश, और स्वास्थ्य-शिक्षा जैसी योजनाओं के जरिए सरकार ने आम आदमी की उम्मीदों को नई दिशा दी है। इस बजट के जरिए भारत अपनी दीर्घकालिक विकास की यात्रा में और मजबूत कदम उठाएगा।

कैंसर की दवाएं सस्ती करना मोदी सरकार का बड़ा कदम :

परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में कैंसर की दवाएं सस्ती करने का ऐलान किया। इसका सीधा लाभ देश - प्रदेश की जनता को मिलेगा।  उन्होंने कहा कि अगले 3 साल में देश के सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। अगले फाइनेंशियल इयर में ही ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे।

खाद्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने आयकरदाताओं को भी बड़ी राहत दी है। नई घोषणा के अनुसार अब सालाना 12.75 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं अब पिछले 4 साल का आयकर रिटर्न एक साथ फाइल कर सकेंगे। राजपूत ने सीनियर सिटीजन के लिए टीडीएस की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख करने को भी राहत भरा कदम बताया है।

ऐतिहासिक और आमजनों की खुशी का बजट - विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केंद्र सरकार के बजट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए बजट को जनहितैषी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्‍तुत बजट ऐतिहासिक और आम जनता को खुश करने वाला बजट है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बोले कि ये बजट विकसित भारत के अटल संकल्प की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। इस बजट में हमारे हमारे गरीब,अन्नदाता, नारी शक्ति और नौजवानों को सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रावधान किए गए हैं।

वीडी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार का नया बजट संपूर्ण भारत वर्ष, हर क्षेत्र, हर समाज और वर्ग के विकास को सुनिश्चित करने वाला बजट है। बजट में शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। मेडि‍कल एजुकेशन और आईआईटी में 75000 सीटें बढ़ाने की घोषणा इस बजट में की गई है। खजुराहो सांसद बोले कि मुझे ये बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है क‍ि इस बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्‍य योजना की घोषणा की गई है।

इस योजना से देश के 100 जिले और 1.70 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। इस बजट में कृषि और अनुसंधान के क्षेत्र में बड़ी सौगात देश के नागरिकों को मिली है। बजट में मध्‍यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की आय को टैक्‍स फ्री किया गया, जो एक ऐतिहासिक निर्णय है। बजट प्रस्‍तावों से देश और उसके विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन की झलक दिखाई देती है।

सड़क सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग भोपाल ने की जागरूकता गतिविधियां

 ट्रैफिक और स्वास्थ्य के नियमों के पालन पर दी जानकारी 

भोपाल। सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अंतर्गत संचालित गतिविधियों में स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की जानकारी के लिए जागरूकता गतिविधियां की गईं। भोपाल के व्यस्ततम रोशनपुरा क्षेत्र में इंटर्न चिकित्सकों और मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर सड़क सुरक्षा के नियमों और स्वास्थ्य संदेशों की जानकारी दी गई। 

भारत में हर साल जनवरी माह में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भारत में हर साल लाखों लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में हो जाती है।

इन मौतों को थोड़ी सी सावधानी रखकर कम किया जा सकता है । इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी इस अभियान में शामिल हुआ है। सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी देकर इनके अनिवार्यतः पालन के लिए कहा गया है।

निवेशकों और मध्यमवर्ग को ठगने वाला बजट - आप प्रवक्ता पटेल

भोपाल। केंद्र सरकार के बजट पर "आप" का बड़ा तंज सामने आया है, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने बजट को निराशाजनक बताया है। आप प्रवक्ता ने कहा कि बजट ने निवेशकों को निराश किया है। इस बजट में गरीबों और मध्यमवर्ग को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। रमाकांत पटेल ने कहा कि बजट में किसानो तथा बेरोजगारो के लिए कोई विशेष लाभ नहीं मिला है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने बजट को लोगों को ठगने वाला और पूंजीपतियों को लूट की छूट देने वाला बजट बताया।

MP News: भोपाल में 26 महिला विभूतियों को मिलेगा सम्मान, जानें कौन हैं ये महिलाएं


भोपाल:- महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बाद नारी शक्ति की कोशिशों को सलाम करने का क्रम भी जारी है। राजधानी की सामाजिक संस्था अनुनय ऐसी ही महिला विभूतियां चुनकर उनका सम्मान करती है। संस्था के तीसरे आयोजन में करीब 26 महिलाओं को ऊर्जस्विता सम्मान से नवाजा जाएगा। आयोजन 3 फरवरी की शाम भोपाल के भारतीय होटल प्रबंधन संस्थान में होगा।

संस्था प्रमुख माही बज्मी ने बताया कि सम्मान समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत 26 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया मुख्य अतिथि के तौर पर महिला विभूतियों का सम्मान करेंगी।

आईएचएम के प्राचार्य डॉ. रोहित सरीन, प्रफुल्लित तीर्थ के पीठाधीश स्वामी मनेश्वरानंद और छत्तीसगढ़ के पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ) सुधीर अग्रवाल इस अवसर पर विशेष अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर बालाघाट में सामुदायिक विकास के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए मार्गी वॉट्स कार्टर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

माही भजनी ने बताया कि अनुनय संस्था पिछले 14 वर्षों से गरीब एवं वंचित तबके के बच्चों की शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। खासकर ऐसे बच्चों के लिए जो पन्नी बीनते हैं या भीख मांगते हैं। अब तक संस्था के सेतु सेंटरों के जरिये करीब एक हजार बच्चों को स्कूल से जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा संस्था ने शाजापुर जिले में एक स्कूल के डिजिटलीकरण में भी अहम योगदान दिया है। 

संस्था के सचिव डॉ. भट्टाचार्य ने बताया कि ऊर्जस्विता सम्मान के जरिये हमारी कोशिश समाज को दिशा देने वाली उन महिला विभूतियों का सम्मान करना है, जो अपने-अपने क्षेत्र की दिग्गज हैं और देश-दुनिया में अपना नाम कमा रही हैं। 

इन विभूतियों का होगा सम्मान डॉ अनामिका जैन- उच्च शिक्षा ( इंदौर), डॉ पल्लवी तिवारी- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (यूएस), संप्रिया पूजा- लोकनृत्य एवं गायन, (छत्तीसगढ़), डॉ वंदना अग्रवाल -स्कूल शिक्षा ( छत्तीसगढ़), ओरियल प्रिज़मैन - संरक्षण (यूके), डॉ आरती सिन्हा- साउंड हीलर एवम वेलनेस कोच, चंद्रकला परस्ते- जनजातीय संस्कृति (डिंडोरी), सुश्री प्रभाकर खलको- प्रशासन (छत्तीसगढ़), मेघा मुक्तिबोध- शिक्षा, मनीषा आनंद- मिसेज़ इंडिया, शोमिता भट्टाचार्य- पर्यावरण, (इंदौर), रोली शर्मा, विपणन पेशेवर (नई दिल्ली), आशा पठानिया- सत्कार उद्योग (हरियाणा), दिव्या अत्रि- समाज सेवा, भूमिका कलम- ज्योतिष (इंदौर), अंजु तड़ियाल - कौशल विकास, दक्षा वैदकर- प्रिंट मीडिया, हुमेरा ख़ान - सामाजिक उद्यमी, श्रुति सिंह - राजनीति, विशाखा कवठेकर- आर्किटेक्ट, अर्पणा चेंडके- उद्यमी (इंदौर), दीक्षा पाटकर भदौरिया - नवाचार, आराधना मालवी - आदिम कल्याण एवं खेलकूद (बैतूल), मीरा - इंफ्लुएंसर (चीन), पूर्वा त्रिवेदी- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया। बालाघाट में सामुदायिक विकास के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए मार्गी वॉट्स कार्टर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

MP News : अपनी धरोहर को देखना, जानना, समझना होगा आसान, सब कुछ मिलेगा सिंगल क्लिक पर, जानिए क्या है तैयारी

खान आशु 

भोपाल। प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर के लिए अब किताबें या इंटरनेट खंगालने की मशक्कत से निजात मिलने वाली है। एक समग्र जानकारी वाली पोर्टल तैयार की गई है, जिसमें वांछित धरोहर की हर बात महज एक सिंगल क्लिक पर उपलब्ध होगी। किए गए इन प्रयासों से पुरातत्व प्रेमियों के लिए आसानी तो होगी ही, साथ ही इससे स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद भी की जा रही है।

संस्कृति विभाग के तहत कार्यरत पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय निदेशालय के प्रयासों से यह आसानियां हो पाई हैं। इन कोशिशों के बीच

प्रदेश के 502 ऐतिहासिक स्मारकों और 46 संग्रहालयों का संपत्ति मानचित्रण पूरा कर लिया है। इस मानचित्रण को मध्यप्रदेश के भू-स्थानिक पोर्टल (Geo Portal) के साथ एकीकृत किया गया है, जो अब सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है। 

ताकि आए पारदर्शिता

इस पहल का उद्देश्य राज्य के ऐतिहासिक धरोहरों को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाना है। अब लोग इस पोर्टल के माध्यम से इन स्मारकों और संग्रहालयों का स्थान, उनकी स्थिति और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रयास राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और इन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

जानकारी होगी सुलभ

निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि इस कदम से राज्य के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों की महत्ता को जागरूक करना और उन्हें विश्वस्तरीय मानक पर पेश करना संभव हो पाएगा। इस एकीकृत पोर्टल की मदद से लोग अब सरलता से इन स्मारकों और संग्रहालयों का दौरा कर सकेंगे, जिससे प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जानने का अवसर मिलेगा। 

साथ ही इस पहल से न केवल ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण सुनिश्चित होगा, बल्कि इससे स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। 

=============

MP News : सिर पर टोपी, हाथ में बल्ला... मदरसा स्टूडेंट्स दिखाएंगे खेल मैदान में जौहर, जानिए क्या है प्रोग्राम

खान आशु 

भोपाल। आमतौर पर मदरसा तालीम और मदरसा स्टूडेंट्स का दायरा एक अलग मर्यादा में बंधा दिखाई देता है। सामाजिक, शारीरिक और खेल गतिविधियों में इनकी सहभागिता शून्य जैसी नजर आती है। इसी धारणा को तोड़ने के लिए राजधानी भोपाल में एक अलग तरह के स्पोर्ट्स इवेंट की तैयारी की जा रही है। जिसमें मदरसा स्टूडेंट्स खेल गतिविधियों से जुड़े दिखाई देंगे। आयोजन में अलग अलग आयु वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में इस अनोखे टूर्नामेंट का आयोजन 29 और 30 दिसंबर को किया जाएगा। इस "मदरसा ओपन एथलेटिक मीट 2024-2025" का आयोजन इंसानी बिरदारी ऑर्गेनाइजेशन एवं अन्य सहयोगी संगठनों द्वारा किया जा रहा है । इस अनूठे आयोजन का उद्देश्य मदरसों के विद्यार्थियों को खेलों के प्रति जागरूक करना और उनके शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा देना है।

यह होगा आयोजन में खास

1. खेल प्रतियोगिताएँ:

100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर, रिले दौड़, बाधा दौड़, लंबी कूद, गोला फेक, जैवलिन थ्रो ( भाला फेक )

2. आयु वर्ग:

4 से 8 वर्ष 9 से 13 वर्ष 14 से 17 वर्ष

3. प्रतिभागी:

प्रत्येक मदरसे से एक स्पर्धा में 4 प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।

5. स्थान और तिथि:

स्थान: टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल

तिथि: 29 और 30 दिसंबर 

समय: प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक

6. पुरस्कार और सम्मान:

प्रत्येक स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मदरसे को विशेष ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

यह है आयोजन का मकसद

इस एथलेटिक मीट का मुख्य उद्देश्य मदरसे के बच्चों को खेल-कूद और शारीरिक फिटनेस के प्रति प्रेरित करना है। यह आयोजन बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और प्रतिस्पर्धा के गुणों का विकास करेगा। साथ ही, यह उनके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक होगा।

आयोजन समिति में इंसानी बिरादरी ऑर्गेनाइजेशन, इल्म, आधुनिक मदरसा कल्याण संघ, Ahtc समिति आदि शामिल हैं।

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इच्छुक मदरसे इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं :

9039248563, 9893626617, 9827071826

==================