जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के मुद्दे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे एक महत्वपूर्ण बैठक
![]()
डेस्क:–जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और जम्मू कश्मीर सिक्योरिटी ग्रिड से जुड़े वरिष्ट अधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले पिछले साल 19 दिसंबर को अमित शाह ने समीक्षा बैठक की थी।
दिल्ली गृह मंत्रालय में होने वाली इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा-व्यवस्था को और ज्यादा दुरुस्त करना पर चर्चा होगी। हाल ही के दिनों में जम्मू रीजन में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में कई आतंकियों को मार गिराया था। बैठक में जम्मू में भी एंटी टेरर ऑपरेशन को और ज्यादा धारदार बनाए जाने को लेकर चर्चा होगी। जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस साल की यह पहली बड़ी बैठक है। यह बैठक नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में होगी।
अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में घाटी में सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं। इससे पहले पिछले साल 19 दिसंबर को अमित शाह ने समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का पारिस्थितिकी तंत्र लगभग समाप्त हो गया है। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा था कि, ‘मोदी सरकार, सभी सुरक्षाबलों के एकजुट प्रयासों के साथ जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद पर संपूर्ण वर्चस्व स्थापित करने के प्रति कटिबद्ध है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत, हम जल्द से जल्द ‘आतंकमुक्त जम्मू और कश्मीर’ के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इसके लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
Feb 04 2025, 10:49