इंटर परीक्षा का प्रथम दिन उत्साहित दिखे परीक्षार्थी, बोले बनाए हैं सभी प्रश्न
हाजीपुर
इंटर परीक्षा का प्रथम दिन, परीक्षा कदाचार मुक्त कराया गया
परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का उत्साह देखते बन रहा था। परीक्षा शुरू होते ही केंद्रों पर शांति हो गई। पहले की तरह केंद्र पर कोई अफरा-तफरी नहीं दिखी। केंद्रों के आस पास शांति छाई रही। केंद्रों पर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल सजग थे। और न ही कदाचार कराने के कोशिश में जुटे अभिभावक दिखे। अभिवावक केवल बच्चों को केंद्र पर छोड़ने और परीक्षा समाप्ति पर लेने पहुंचे। अभिवावकों का मानना था कि बिहार बोर्ड के परीक्षा का स्वरूप बदल गया है। बच्चे अब पढ़ रहे हैं और सपने पूरे कर रहे हैं।
सभी प्रश्न सिलेबस से ही पूछे गए ,आब्जेक्विट प्रश्न ज्यादा और आसान थे
इधर परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि सभी प्रश्न सिलेबस से थे। इस बार ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आसान थे वहीं सब्जेक्टिव थोड़े कठिन थे। परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकले बबली, मोहन दिवाकर, पूनम आदि छात्र छात्राओ ने बताया कि प्रश्न की कुल संख्या दोगुनी थी। हालांकि विज्ञान के कुछ प्रश्न अवश्य कठिन थे, लेकिन कुल मिलाकर प्रश्न ठीक-ठाक था। उत्तर लिखा है।
वहीं रेखा, वाणी, प्रतिमा, रिया आदि छात्राओं ने बताया कि इस बार ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन ज्यादा थे और आसान थे। आदर्श परीक्षा केंद्र एसएस गर्ल्स हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या अधिक थी। ओएमआर शीट को सावधानीपूर्वक भरा और सभी प्रश्नों का जवाब दिया हूं। प्रथम दिन है लेकिन उम्मीद है अच्छे अंकों से सफलता मिलेगी।
Feb 02 2025, 18:52