*न बच्चे आए, न सेंटर पर हुआ वैक्सीनेशन, पोर्टल पर फीड करवा दिया फर्जी डेटा*
![]()
बलरामपुर- जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर सीएचसी के अधीन संचालित उपकेंद्रों पर टीकाकरण की अजब गजब कहानी सामने आई है। अर्जुनपुर व छतई डीह में बिना कार्य के ही फर्जी डेटा फीड करवाने का कार्य किया गया है।सूत्रों की माने तो डॉ विकल्प मिश्र के संरक्षण और मौन स्वीकृति से फर्जी डेटा फीडिंग का कार्य किया गया है।
जबकि टीकाकरण माइक्रो प्लान 31 जनवरी को होना निर्धारित किया गया तो फिर कैसे हो गया पहले ही डाटा फीडिंग जो अपने आप मे बड़ा प्रश्न चिन्ह है। जबकि सूत्रों की माने तो बच्चे नहीं है व बिना टीकाकरण के ही एच एम आई एस पोर्टल पर फर्जी डाटा फीडिंग का खेल सीएचसी तुलसीपुर के करवा दिया जाता है।
आपको बता दें कि तुलसीपुर सीएचसी के अधीन संचालित प्राथमिक केंद्र ग्राम अर्जुनपुर व छतईडीह का यह ताजा मामला है। जहां माइक्रो वैक्सीनेशन का संचालन सीएचसी तुलसीपुर के अधीन होता है। जिसमे एमसीटीएस ऑपरेटर प्रीतम गुप्ता,प्रियंका व अधीक्षक विकल्प मिश्र द्वारा आपराधिक कृत्य करते हुए बिना वैक्सीनेशन के ही पोर्टल पर डेटा फीड करवा दिया गया।
अब सवाल ये उठता है कि ऐसे जघन्य अपराध पर क्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्रवाई करते हैं या नहीं। ये जांच का विषय है कि आखिर कैसे बिना वैक्सीनेशन के सरकारी पोर्टल से खिलवाड़ किया जा रहा है।
Feb 02 2025, 18:34