राजस्थान में 24 किलो सोना लूट और हत्या का आरोपी गिरफ्तार, सालों से था फरार
हाजीपुर
वैशाली पुलिस जिले में कुख्यात वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर लगातार अभियान चला रही है। वैशाली पुलिस की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि 24 किलो सोना लूट और कई हत्या कांडों के वांछित कुख्यात अपराधी रामप्रसाद राय का पुत्र गुड्डू कुमार अपने घर राजापाकर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर झकराहा चकसिकंदर आया हुआ है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर शकराहा चकसिकंदर गांव के पास छापेमारी कर गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया और राजापाकर थाने लेकर आई।
अपराधी कई मामलों में था वांछित
कुख्यात गुड्डू पर राजापाकर थाने में वर्ष 2017 के फरवरी महीने में रुपयों के लेनदेन में महेश्वर राय के पुत्र नवीन कुमार को घर से बुलाकर हत्या करने का प्राथमिक दर्ज है। प्राथमिक दर्ज के बाद गुड्डू अपना घर छोड़कर फरार हो गया था। राजस्थान के उदयपुर जिला प्रताप नगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास स्थिति मणप्परूप्य गोल्ड लोन कंपनी से वर्ष 2022 के अगस्त महीना में पांच की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर 24 किलो सोना और लाखों रुपया नकद लूट लिया था।
राजस्थान में सोना लूटकांड में था संलिप्त
राजस्थान के एक गोल्ड लोन कंपनी से अपराधियों ने हथियार के बल पर सोना और लाखों रूपया नकद लूट लिया था। जांच के दौरान पुलिस को 24 किलो सोना लूटकांड के तार बिहार से जुड़े मिले थे। राजस्थान पुलिस ने वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के गुड्डू कुमार सहित कई लोगों पर प्राथमिक दर्ज की थी। बिहार पुलिस और राजस्थान पुलिस गुड्डू कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी।
सुबोध सिंह के गैंग में शामिल था गुड्डू:
इसी दौरान वैशाली पुलिस को सूचना सूचना मिली कि गुड्डू कुमार किसी काम से अपने गांव गोविंदपुर चकसिकंदर - आया हुआ है। सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुडू को गिरफ्तार किया। अपराधी गुड्डू कुमार जेल में सुबोध सिंह के गैंग में शामिल था। सुबोध सिंह के कहने पर अपराधिक घटना को अंजाम दिया करता था। गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल के बाद गुड्डू कुमार को जेल भेज दिया गया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडियाकर्मियों को दी।
Feb 02 2025, 17:18