/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz बड़ी खबर : पूर्वी चंपारण के दो बड़े व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी की छापेमारी, मचा हड़कंप Bihar
बड़ी खबर : पूर्वी चंपारण के दो बड़े व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी की छापेमारी, मचा हड़कंप

डेस्क : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्टेट जीएसटी की टीम ने दो बड़े व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी टीम ने मोतिहारी के बड़े व्यवसायी रामभुवन राम के रिसोर्ट के साथ ही हुंडई के शोरूम पर भी छापामारी की है। जीएसटी टीम को इस बात की जानकारी मिली थी कि दोनों जगहों पर जीएसटी में हेर-फेर किया जा रहा है। सूचना मिलने पर जीएसटी की टीम ने रामभुवन राम रिसोर्ट पर पहले गुप्त तहकीकात की थी और जीएसटी की चोरी की पुख्ता जानकारी मिल जाने के बाद आज छापेमारी की है।

करीब 11 बजे जीएसटी की टीम रामभुवन राम रिसोर्ट के साथ ही बनकट में बने बालाजी हुंडई शोरूम में भी छापेमारी शुरू हुई। बालाजी हुंडई शोरूम मोतिहारी के अन्य इकाई, रक्सौल, बेतिया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर में भी कर चोरी के मामले में छापेमारी की गई है। सभी जगहों पर जीएसटी की कुल 9 टीम छापेमारी में लगी रही। छापेमारी के दौरान छापेमारी टीम के द्वारा बताया गया है कि इस बात की पुख्ता जानकारी जीएसटी टीम को मिली है कि प्रथम दृष्टया करोड़ों के बिक्री को छुपाया गया है।

फिलहाल छापेमारी टीम कागजातों की जाँच कर रही है। रामभुवन राम रिसोर्ट और बालाजी हुंडई सिर्फ इनपुट टैक्स से कर का भुगतान कर रहे हैं। कैश में भुगतान नगण्य है। मोतिहारी के राज्य कर आयुक्त ने बताया है कि कर, ब्याज, पेनल्टी की राशि उक्त दोनों व्यवसायी से लिया जाएगा।

प्रगति यात्रा के तहत आज बांका का दौरा करेंगे सीएम नीतीश कुमार, जिले को देंगे 326 करोड़ के विकास योजनाओं की सौगात

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इनदिनों प्रगति यात्रा के तहत प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे है। जहां वे अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास के कामों की समीक्षा कर रहे है। वहीं जिलों को करोड़ो रुपये के विकास योजनाओं की सौगात दे रहे है। इसी कड़ी में वे आज रविवार को सीएम नीतीश कुमार बांका जिले का दौरा करेंगे। जहां मुख्यमंत्री 362 करोड़ की सौगात बांका को देंगे। सीएम 175 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही बाबरचक स्मार्ट विलेज का उद्घाटन भी सीएम करेंगे। प्रगति यात्रा के दौरान रविवार को सबसे पहले रजौन स्थित उन्नति ग्राम पहुंचेंगे। सीएम चार घंटे बांका में रूकेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा की कड़ी तैयारी की गयी है।

सीएम प्रगति यात्रा के दौरान रविवार को सबसे पहले रजौन स्थित उन्नति ग्राम पहुंचेंगे। यहां सीएम उन्नति ग्राम के प्रवेश द्वार पर फीता काटकर इसका शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सीएम विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। जहां बच्चों के द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। विद्यालय निरीक्षण के बाद सीएम जल जीवन हरियाली योजना के तहत बनाये गये सीढ़ीनुमा तालाब पर पहुंचकर वहां पौधरोपण करेंगे।

इसके बाद सीएम जीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित हाट परिसर में जीविका दीदी से संवाद करेंगे व जीविका दीदियों के द्वारा उत्पादित वस्तुओं का अवलोकन करेंगे। साथ ही सीएम प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन लाभुक गीता देवी, रजिया देवी व गुड्डू ठाकुर को घर की चाबी सौपेंगे। इसके बाद सीएम आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचेंगे। जहां उनका स्वागत किया जायेगा। इसके बाद सीएम पेयजलापूर्ति, सामुदायिक भवन सह वर्कशेड, विभिन्न लाभुकों के आवासन का निरीक्षण करते हुए फुटबॉल मैदान, विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल पर पहुंचकर इसकी जानकारी लेंगे।

स्टॉल निरीक्षण के बाद सीएम बास्केटबॉल ग्राउंड पहुंचकर जिले के करीब 175 से अधिक योजनाओं के शिलापट्ट का रिमोट दबाकर उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सीएम बैडमिंटन कोर्ट, सूर्यघर, सामुदायिक शौचालय आदि का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे ओढ़नी जलाशय के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

इधर, उन्नति ग्राम में अनुसूचित जाति व अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम 2006, नियम 2008 व संशोधित नियम 2012 अंतर्गत बांका जिले के बौंसी व चांदन प्रखंड के 11 आदिवासी को वन पट्टा के कागजात सौंपेंगे। सीएम प्रगति यात्रा के दौरान अमरपुर प्रखंड के राजपुर गांव में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा 26 एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है।

बसंत पंचमी कल, मां शारदे की पूजा अर्चना की तैयारी में अभी से जुटे लोग

डेस्क : कल 3 फरवरी सोमवार को बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। सोमवार की सुबह से शाम 5:40 बजे तक मां सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त है। जिले में गांव से लेकर शहर तक सरस्वती पूजा की तैयारी है।

मूर्तिकार शनिवार की रात तक प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। इसबार बाजार में पांच सौ से लेकर दस हजार तक की प्रतिमा मूर्तिकारों ने तैयार किये हैं। मूर्तिकार ने बताया कि आज रविवार की सुबह से प्रतिमा की खरीदारी शुरू हो जाएगी। बहुत सारे लोग शनिवार को ही प्रतिमा पसंद कर एडवांस कर गए हैं, वे रविवार को लेकर जाएंगे।

बताया कि इस बार लोग बड़ी से अधिक छोटी प्रतिमा की मांग कर रहे हैं। इधर, हरिसभा चौक के मूर्तिकार श्याम पंडित ने बताया कि केवल हरिसभा चौक पर मूर्तिकारों ने एक हजार से अधिक छोटी-बड़ी प्रतिमा तैयार की है। एक से बढ़कर एक प्रतिमा तैयार की गयी है। प्रतिमा का शृंगार कर ही लोगों को प्रतिमा दी जा रहा है।

केन्द्र के बजट में बिहार को मिली सौगात से बिहार के किसानों को बड़ा फायदा

डेस्क : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बीते शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में बिहार को कई बड़ी सौगात दी गई है। उनमें तीन बड़ी खेती-किसानी से जुड़ी हैं, जिससे बिहार में खेती को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को बड़ा लाभ होगा।

बिहार में मखाना बोर्ड के गठन से इसके उत्पादक किसानों को बाजार और मूल्य बढ़ने के आसार बने हैं। पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को केन्द्र सरकार से मदद मिलेगी तो इसमें और निखार आएगी। किसानों को सिंचाई में मदद मिलेगी, साथ ही उत्पादन भी बढ़ेगा।

गौरतलब है कि बिहार में 40 हजार हेक्टेयर से अधिक रकबे में मखाना की खेती होती है। सालाना 26 हजार टन मखाना का बिहार में उत्पादन होता है। देश के कुल उत्पादन का 85 फीसदी मखाना बिहार में ही पैदा होता है। मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया जिलों में इसकी बहुतायत में खेती होती है और पूरी दुनिया में इसका इन जिलों से निर्यात होता है। मखाना बोर्ड के गठन के बाद इसकी खेती और कारोबार बढ़ेगा। बजट में पटना आईआईटी के विस्तार की पहल की गयी है। यहां टेक्नोलॉजी पार्क और अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पुल बनेगा। साथ ही हॉस्टल समेत अन्य सुविधाओं का भी विकास होगा।

वहीं बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों का अभाव सा रहा है। इससे खेतिहर उत्पादों का सामान्य उपयोग ही ज्यादा रहा है। बजट में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करने की घोषणा हुई है। इससे अब कई तरह के उत्पाद तैयार होंगे। इससे भी किसानों की आमदनी बढ़ने की संभावना बनेगी।

बिहार में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से प्रदेश में कनकनी बढ़ने की संभावना

डेस्क : राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में पिछले कुछ दिनों से निकल रही अच्छी धूप ने भीषण ठंड से बड़ी राहत दी है। राजधानी पटना में दिन में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एकबार फिर मौसम में परिवर्तन की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में 6 फरवरी से मौसम में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

प्रदेश में आगामी 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। इसके बाद तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि राज्य के अन्य भागों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे का असर रहेगा।

कल तीन फरवरी को पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और पूर्णिया जिलों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है। राज्य के शेष हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना बनी रहेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार का मौसम शुष्क रहा। पटना मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, औरंगाबाद में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस बांका में रिकॉर्ड किया गया। पूर्णिया में अति घना कुहासा छाया रहा, जबकि अन्य जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा देखा गया।

बीते शनिवार को नवादा जिला सबसे गर्म रहा, जहां नारदीगंज प्रखंड में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, गया, औरंगाबाद और कैमूर (भभुआ) जिलों में भी दिन के समय सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। उत्तर बिहार के हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

राज्य में आज मध्यम गति की पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है। पिछले 24 घंटों में बिहार के 16 जिलों में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है, जबकि अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहा है।

किशनगंज: परीक्षा केंद्र पहुंचने में देरी, सात छात्राएं इंटर परीक्षा से वंचित
किशनगंज: परीक्षा केंद्र पहुंचने में देरी, सात छात्राएं इंटर परीक्षा से वंचित
बजट में बिहार को मिले तोहफे ने साबित किया पीएम मोदी बिहारवासियों से करते है बहुत प्यार : शाहनवाज हुसैन

डेस्क : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में बिहार को कई बड़ी सौगात दी गई है। इधर इस बजट को लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। विपक्ष जहां इस बजट को पुराना और निराशाजनक बता रहा है। वहीं सत्ता पक्ष द्वारा इसकी सराहना की जा रही है।

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री केंद्रीय सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बजट में बिहार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खजाना खोल दिया है। आम बजट 2025-26 में बिहार के लिए तोहफों की बारिश कर दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक और बिहार को समर्पित बजट है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के लिए इतना शानदार बजट देखकर फिर साबित हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार और बिहार के लोगों से बहुत प्यार करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि बिहार और बिहारवासी तरक्की करें और उनके सभी सपने पूरे हों।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बजट में बिहार के किसानों, युवाओँ, उद्यमियों, कारोबारियों, युवा एवं महिलाएँ हर किसी की फिक्र की गई है। उन्होंने कहा कि आम बजट 2025-26 विकसित भारत का संकल्प पूरा करने का रोडमैप है तो विकसित बिहार का भी रोड मैप है।उन्होंने कहा कि आम बजट 2025-26 में पूरे देश के किसान, गरीब, महिलाएं, बच्चे, मध्यम वर्ग और युवाओं के लिए सौगात के साथ बिहार को भी कई सौगातें दी गई हैं। बिहार के मखाना किसानों को उत्पादन, प्रोसेसिंग और मार्केंटिंग में मदद के लिए मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान हुआ है तो उद्योग, उद्यमिता एवं अन्य क्षेत्रों में बिहार की ऊंची उड़ान के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का ऐलान हुआ है। इसके साथ ही पटना और बिहटा एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जाएगा। मिथिलांचल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से विशेष सौगात के रुप में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए भी वित्तीय मदद ऐलान हुआ है जिससे 50 हजार हेक्टेयर में खेती करने वाले किसान लाभांवित होंगे।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में एक राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की भी स्थापना की जाएगी, जिसका उद्देश्य पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा देना है। बजट में बिहार में आईआईटी के भी विस्तार का ऐलान खुशखबरी है। इसके अलावा आम बजट 2025-26 में अन्य ऐलानों से भी बिहार के किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग एवं युवाओं को रोजगार, आय वृद्धि एवं अन्य अवसर उपलब्ध होंगे।

उन्होंने ने कहा कि आम बजट 2025-26 में बिहार और बिहार के लोगों का विशेष ध्यान रखने और सौगातों की भरमार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का जितना आभार व्यक्त किया जाए कम है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार की सुप्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी द्वारा उपहार स्वरुप दी गई मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी में बजट पेशकर भी बिहार का मान बढ़ाया है । उऩ्होंने कहा कि ये दर्शाता है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार और बिहार वासियों का कितना सम्मान करती हैं।

जमीन विवाद में एक परिवार के दो पक्षों के बीच हुई हिंसक भिड़ंत, एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रुप से घायल

डेस्क : बिहार के वैशाली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक परिवार के दो पक्षों के बीच हुई भिड़ंत में एक पक्ष से एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के बिलट चौक के पास 10 धुर जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में पथराव के दौरान एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में खड़गपुर निवासी अशोक ठाकुर, दशरथ ठाकुर, अरुण ठाकुर, मनीष ठाकुर और विभा देवी को गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पीड़ित पक्ष के अनुसार, उनके पट्टीदार पशुपति ठाकुर और रविंद्र ठाकुर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान आरोपी पक्ष ने गाली-गलौज की और महिलाओं से भी दुर्व्यवहार किया। जब पीड़ित पक्ष के लोग बीच-बचाव करने गए, तो उन पर पथराव कर दिया गया, जिससे कई लोगों के सर पर गंभीर चोट आई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नगर थाने की पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

बिहार में भीषण सड़क हादसा : डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 5 की मौत 4 गंभीर रुप से घायल

डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मादापुर गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे में बने हुए डिवाइडर से जा टकराई।

इस घटना में जहां स्कॉर्पियो में सवार 5 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। जबकि 4 व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शव की पहचान करने में लगी हुई है।

प्रगति यात्रा के तहत भागलपुर जिले का दौरा किए सीएम नीतीश कुमार, जिले को दिए कई बड़ी सौगात

डेस्क : प्रगति यात्रा के तहत आज शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले का दौरा किया। जहां उन्होंने जिले को कई बड़ी सौगात दी। उन्होंने करीब 1200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें नई योजनाओं की घोषणाओं के साथ ही दीर्घ लंबित मांगों पर सहमति शामिल है। सीएम नीतीश की यात्रा में जिले को मिले प्रमुख तोहफ़ों में भागलपुर नगर निगम अंतर्गत बौंसी रेलवे लाईन पर आरओबी का निर्माण कराया जायेगा। भागलपुर में नये अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा।

भागलपुर में वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हेतु उड़ान योजना में इसे सम्मिलित करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा। भागलपुर जिले के 7 प्रखंडों क्रमशः पीरपैंती, विहपुर, शाहकुण्ड, कहलगाँव, सबौर, नवगछिया एवं सन्हौला में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा 4 प्रखंडों क्रमशः गौराडीह, नाथनगर, नारायणपुर एवं इस्माईलपुर में सभी कार्यालय भवनों के साथ-साथ आवसीय परिसर का भी निर्माण कराया जायेगा।

जिले के खिलाड़ियों के लिए नवगछिया अनुमंडल में स्पोर्टस काम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा। इससे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में सुविधा होगी तथा स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा। भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलज एवं अस्पताल में कैंसर के ईलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी विभाग की सुविधा विकसित की जायेगी। नाथनगर प्रखंड में चम्पा नदी के अप-स्ट्रीम में गोड़ियारी नदी पर चेक-डैम का निर्माण कराया जायेगा।

सुल्तानगंज में जहाज घाट के निकट रेलवे की 17 एकड़ भूमि को केन्द्र सरकार से लेने का अनुरोध किया जायेगा जिसे बाद में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। गोराडीह प्रखंड में उपलब्ध सरकारी भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा। इससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। भागलपुर में नये ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण किया जायेगा। इससे औद्योगिक विकास एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।