*अयोध्या श्री राम ऑडिटोरियम में भव्य कवि सम्मेलन, युवा कवियों ने दी, वीर और श्रृंगार रस की शानदार प्रस्तुतियां*
अयोध्या- नवांकुर अंजलि साहित्यक आस्था परिवार एवं राष्ट्रीय कला मंच के संयुक्त तत्वाधान में अखिल भारतीय 110 वां कवि सम्मेलन का आयोजन अयोध्या के निकट नया बस अड्डा श्री राम आडोंटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कामाख्या देवी मंदिर पीठाधीश्वर इंद्रेश कौशिक जी महाराज उपस्थित थे। एवं संतोष मिश्रा तक्षशिला (आईएएस) भी उपस्थित रहे। विशिष्ट जनों को सुशील चतुर्वेदी द्वारा श्री राम नाम का पटका एवं चित्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। सम्मेलन में देशभर के कवियों ने अपनी सुंदर रचनाएं प्रस्तुत कीं। यह सम्मेलन साहित्य और संस्कृति के प्रति समर्पित था। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देना था। यह सम्मेलन एक भव्य सफलता थी। कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रकाश डाला। उनकी रचनाएं श्रोताओं को बहुत पसंद आईं।
कवियों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संयोजक राष्ट्रीय कवि दुर्गेश पांडेय ने कवियों को पुरस्कार और सम्मान पत्र दिए गए। समापन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साहित्य और संस्कृति के प्रति लोगों की रुचि को बढ़ावा देने में इस सम्मेलन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफलता ने आयोजकों को भविष्य में और भी ऐसे सम्मेलन आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।
Feb 01 2025, 19:11