*किसानों ने एक सप्ताह में न्याय ना मिलने पर दी आत्महत्या की चेतावनी*
![]()
अयोध्या- तहसील सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के किसानों कि भूमि गाटा संख्या-112 स/0.400 हे. 112 अ. स/0.081 हे. किसान मंहगू राम रैदास,सुन्ने रैदास के नाम खतौनी में दर्ज है जो ग्राम पंचायत पिलखौली में स्थित है। भूमि पर किसान अब तक काबिज एवं दाखिल थे। आरोप लग रहे हैं कि रिलायंस कंपनी ने किसानों की भूमियों को जबरदस्ती कब्जा कर बिल्डिंग निर्माण कर रही है। जिसका कार्य रात दिन चल रहा है।
किसानों के कई बार प्रार्थना पत्र देकर अधिकारीयों के चक्कर लगाने के बाद उपजिला अधिकारी,सीओ सदर,थाना अध्यक्ष रौनाही,रुदौली आदि ने मौके पर जा कर पैमाइश कर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकते हुए भूमि पर रखे मटिरियल को 4 जनवरी 2025 तक हटाने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक रिलायंश कम्पनी ने नहीं हटाया। किसानों ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि अब जबर दस्ती प्रार्थी गण कि भूमि पर रिलायंश कम्पनी दीवाल का निर्माण कर रही है।
3 फरवरी को किसानों ने मौके पर जा कर वहां पर उपस्थित रणधीर कुमार एवं अशोक सैनी से निर्माण कार्य रोकने को कहा तो वह लोग उग्र हो गए जाति सूचक शब्दों से भद्दी भद्दी गालियाँ देने लगे कहा चमार साले मेरी इतनी बड़ी कंपनी है तुम कुछ नही कर पाओगे तुम लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखवा कर जेल भिजवा दूंगा मै अधिकारीयों को पैसा देता हूँ वह कुछ नहीं करेंगे चाहे जितनी मेरी शिकायत करो तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगे किसान अत्यंत गरीब एवं मजदूरी पेसा व्यक्ति हैं अगर भूमि चली गई तो किसानों का परिवार भुखमरी के कगार पर होगा किसानों ने चेतावनी देते हुए बताया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर प्रशासन रिलायंस कम्पनी से भूमि को अबैध कब्ज़ा मुक्त नहीं कराती तो किसान परिवार सहित उप जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने आत्महत्या करेंगें
Feb 01 2025, 19:03