झाड़ी में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी
सराय थाना क्षेत्र के शीतल भकुरहर में स्थानीय लोगों ने झाड़ी में एक युवक का शव देखा तो सनसनी फैल गई। मृतक का शव अर्द्धनग्न अवस्था में पाया गया था। उसके जैकेट और कपड़े इधर-उधर फेंके हुए पाए गए थे। शव को जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
धारदार हथियार से हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दी गयी
शव देखने में यह प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से युवक के सिर पर वार कर हत्या की गई है। कनपटी के पास गहरे जख्म के निशान हैं। हत्यारों ने साक्ष्य को छिपाने के लिए झाड़ी में फेंक दिया और मौके से भाग निकले हैं। अज्ञात शव मिलने की खबर पर शव देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई । स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सराय थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान करने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई थी।
झाड़ी में मिले युवक का शव चार पांच दिन पहले की है
प्रथम दृष्टया जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या करीब चार पांच दिन पहले की गई होगी। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। सराय थाना अध्यक्ष मणिभूषण कुमार सिंह ने बताया कि शव देखने में चार से पांच दिन पुराना है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है शव की शिनाख्त करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
Feb 01 2025, 17:55