*अयोध्या में युवती का शव मिलने के बाद सियासत तेज, सपा नेता तेजनारायण पांडेय ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात*
![]()
अयोध्या- आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व अयोध्या महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने शहनवां गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की व दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि दलित परिवार की बेटी 3 दिन से गायब थी परिवार के लोग प्रशासन के चक्कर लगाते रहे लेकिन प्रशासन ने कोई मदद नहीं की, आज बिटिया के दोनों हाथ पैर बांधकर नग्न अवस्था में शव मिला है उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई है उसके साथ दुर्दांत व्यवहार हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को परिवार ने 3 दिन पहले सूचना परिवार द्वारा दी गयी थी। अगर प्रशासन ने ईमानदारी से अपना कार्य किया होता तो शायद बिटिया के साथ ऐसी घटना न होती और बिटिया जीवित रहती। हम प्रशासन से मांग करते है कि जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही करे तथा परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा दे।
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है। आज भाजपा सरकार में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। अपराधी निडर होकर इस तरह के कामों को अंजाम देते हैं। हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो भी पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरते हैं और दोषी हैं। उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए।
Feb 01 2025, 17:28