/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *न बच्चे आए, न सेंटर पर हुआ वैक्सीनेशन, पोर्टल पर फीड करवा दिया फर्जी डेटा* Balrampur
*न बच्चे आए, न सेंटर पर हुआ वैक्सीनेशन, पोर्टल पर फीड करवा दिया फर्जी डेटा*

बलरामपुर- जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर सीएचसी के अधीन संचालित उपकेंद्रों पर टीकाकरण की अजब गजब कहानी सामने आई है। अर्जुनपुर व छतई डीह में बिना कार्य के ही फर्जी डेटा फीड करवाने का कार्य किया गया है।सूत्रों की माने तो डॉ विकल्प मिश्र के संरक्षण और मौन स्वीकृति से फर्जी डेटा फीडिंग का कार्य किया गया है।

जबकि टीकाकरण माइक्रो प्लान 31 जनवरी को होना निर्धारित किया गया तो फिर कैसे हो गया पहले ही डाटा फीडिंग जो अपने आप मे बड़ा प्रश्न चिन्ह है। जबकि सूत्रों की माने तो बच्चे नहीं है व बिना टीकाकरण के ही एच एम आई एस पोर्टल पर फर्जी डाटा फीडिंग का खेल सीएचसी तुलसीपुर के करवा दिया जाता है।

आपको बता दें कि तुलसीपुर सीएचसी के अधीन संचालित प्राथमिक केंद्र ग्राम अर्जुनपुर व छतईडीह का यह ताजा मामला है। जहां माइक्रो वैक्सीनेशन का संचालन सीएचसी तुलसीपुर के अधीन होता है। जिसमे एमसीटीएस ऑपरेटर प्रीतम गुप्ता,प्रियंका व अधीक्षक विकल्प मिश्र द्वारा आपराधिक कृत्य करते हुए बिना वैक्सीनेशन के ही पोर्टल पर डेटा फीड करवा दिया गया।

अब सवाल ये उठता है कि ऐसे जघन्य अपराध पर क्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्रवाई करते हैं या नहीं। ये जांच का विषय है कि आखिर कैसे बिना वैक्सीनेशन के सरकारी पोर्टल से खिलवाड़ किया जा रहा है।

झोलाछाप डॉक्टरों की चल रही ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा

बलरामपुर सीएचसी पचपेड़वा के ग्राम पंचायत सिसहनीया घोपलापुर में बिना लाइसेंस के क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। ठीक बीच गांव में बिना नाम का संचालित क्लीनिक है एक तुलसीपुर का लड़का जिसका नाम पाल है सामने दीवाल में एक फर्जी फोटो कॉपी इंग्लिश में लिखवा कर लगवा दिया है । लेकिन डॉक्टर कभी क्लीनिक पर नहीं आते हैं क्लीनिक का संचालन कर रहे लोगों के पास कोई डिग्री है न

कोई अनुभव ही ।

यहां बाकायदा मेडिकल स्टोर सहित पुरा डॉक्टर का स्ट्रक्चर खड़ा है । यहां आकर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। यहां अल्ट्रासाउंड और अन्य जांच भी लिखे जाते हैं। मरीज का इलाज होते है। जबकि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन व मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं है। ग्राम पंचायत सिसहनिया बीच गांव में इसके अगल-बगल गांव में लगभग दर्जनों झोलाछा क्लीनिक चल रहे हैं। पिछले दिनों में नवजात शिशु बचाने का मामला पूरा जिले में चर्च का विषय रहा है । इसके बावजूद इसी पर अंकुश नहीं लग रहे हैं। नीम हकीम खतरे अन जान बने इन झोलाछापों पर कार्रवाई नहीं हो रहे । इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक से फोन पर पूछा जाने पर उन्होंने कहा की जानकारी नहीं है जानकारी करके जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में समस्त कार्यालयों में रखा गया 2 मिनट का मौन

बलरामपुर।भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में जनपद के समस्त कार्यालय में 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट रखा रखा गया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर उप जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

नो हेलमेट नो फ्यूल के अंतर्गत पेट्रोल पंपों पर हेलमेट जरूर पहने जाने को आम जनमानस को किया गया

बलरामपुर। सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जो दिनांक दिनांक 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जा रहा है ।

जिसके अंतर्गत डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में दिनांक 29 जनवरी 2025 को NO HELMET NO FUEL के अंतर्गत जनपद बलरामपुर के पेट्रोल पंपों पर जाकर आम जनमानस को जागरूक किया गया तथा कुल 27 वाहन चालकों का हेलमेट के अभियोग में चालान किया गया इसके अतिरिक्त अन्य उद्योगों में आज कल 26 चालान किए गए उक्त जागरुकता कार्यक्रम में एआरटीओ अतिरिक्त यातायात निरीक्षक अतिरिक्त यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन की दिलायी गयी शपथ

बलरामपुर । सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जो दिनांक दिनांक 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जा रहा है ।

जिसके अंतर्गत दिनांक 28 जनवरी 2025 को डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में पायनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा के नियमो को पालन करने के लिए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी ,यातायात नियमों के सड़क पर नही अनुपालन करने के परिणाम स्वरूप सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं के विषय पर जागरूक किया गया साथ ही साथ यातायात के नियमों व सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत करते हुए जागरूक किया गया।

इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं से अपील की गई की अपने परिवारजन व अपने पड़ोस में रहने वाले लोगों से सीट बेल्ट व हेलमेट वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने की अपील की गई साथ ही साथ सड़क सुरक्षा के नियमों के अंतर्गत 22 वाहनों का चालान किया गया उक्त जागरुकता कार्यक्रम में एआरटीओ , यातायात निरीक्षक उमेश एवं पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रवन्धक प्रधानाचार्य शिक्षक गण , अतिरिक्त यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

देवीपाटन में बहु प्रतिक्षित लोगों की मांग पर रानी तालाब का सौंदर्यीकरण शुरू हुआ

बलरामपुर।तुलसीपुर बलरामपुर नगर तुलसीपुर के अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे ने बताया है कि 50 लख रुपए की लागत से सौंदर्य करण कार्य शुरू कराया गया है।

तालाब के चारों तरफ पक्की भीठ वा इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा। जिसको लेकर कार्यदाई संस्था को समय से कार्य पूरा किए जाने का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि देवीपाटन स्थित रानी तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग बीते कई वर्षों से स्थानीय लोग कर रहे हैं इस तालाब पर 3 परिषदीय विद्यालय हैं ।तालाब का रास्ता कटान की भेंट चढ़ जाने से बच्चों ,शिक्षकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसे दुरुस्त कराए जाने की मांग बीते कई वर्षों से देवीपाटन में स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही है।

76वे गणतंत्र दिवस पूरे जिले में धूमधाम से मना

बलरामपुर । 76वे गणतंत्र दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं बलरामपुर जनपद में भी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।तुलसीपुर बलरामपुर उतरौला तहसील सहित सभी ब्लॉक चीनी मिल स्कूलों बैंक नगर पंचायत नगर पालिका सहित सरकारी अर्द्ध सरकारी व प्राइवेट स्थान पर बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया लोग एक दूसरे को बधाई दी साथ ही मिठाई बाटी गई।

तुलसीपुर व्यापार प्रतिनिधिमंडल तुलसीपुर चीनी मिल साहित् सभी कोतवाली थाना सीमा प्रशासनिक भवनों सभी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल कूद में इनाम बांटा गया। विद्यालयों में बच्चों ने देश के नाम अपने भाषण में अपने-अपने विचार रखें। झंडा रोहण कर राष्ट्रगान गाया।

*डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस सम्पन्न*

बलरामपुर- माह के चतुर्थ शनिवार पर जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में थाना कोतवाली तुलसीपुर में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।

थाना समाधान दिवस में डीएम ने जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना एवं उनके समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का निर्देश संबंधित को दिया।उन्होंने भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।

डीएम ने पैमाईश के संबंध में भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार से अवैध कब्जा न हो, यह लेखपाल एवं राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

‘नो हेलमेट, नो प्यूल की रणनीति लागू’’


बलरामपुर। शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी बलरामपुर  पवन अग्रवाल ने जनपद बलरामपुर में नो हेलमेट, नो प्यूल की रणनीति लागू कर दिया है।
  
उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या में वृद्धि के प्रति भारत सरकार द्वारा गम्भीर चिंता व्यक्त की गयी है। हाल ही में हुई राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा में सुधार हेतु जिलो में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना अनिवार्य हैं। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली असामयिक मृत्यु और गम्भीर चोटों को रोकने के लिए ठोस, दीर्घकालिक और प्रभावी रणनीति की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार, सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे प्राप्त करने लिए नवाचार और व्यवहार परिवर्तन पर केन्द्रित उपायों को अपनाना अनिवार्य है। इस दिशा में, शहरी क्षेत्रों में ‘‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’’ रणनीति एक निर्णायक कदम होगा। यह रणनीति न केवल हेलमेट पहनने को अनिवार्य बनाने में सहायक होगी, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना को भी प्रोत्साहित करेगी।

          मोटर वाहन अधिनियम-1988 की धारा-129 एवं उ.प्र. मोटरयान नियमावली, 1988 के नियम-201 के अनुसार सभी मोटर साइकिल चालकों एवं सवारियों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बी.आई.एस.) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रोटेक्टिव हेड गियर (हेलमेट) पहनना अनिवार्य हैं। इन प्राविधानों का उल्लंघन केन्द्रीय मोटर यान अधिनियम, 1988 की धारा-177 के तहत दण्डनीय है, जिसमें जुर्माने का प्राविधान हैं।

           उन्होंने निर्देशित किया है कि जनपद बलरामपुर में स्थित सभी पेट्रोल पम्प संचालकों एवं स्वामी आगामी दिवसों में अपने प्रांगण में इस आशय के बड़े-बड़े होर्डिंग लगायेंगे कि दिनांक 26 जनवरी, 2025 से किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जायेगा, जिसके चालक तथा सहयात्री ने हेलमेट नहीं पहना हो।

         सभी पेट्रोल पम्प संचालक/स्वामी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रतिष्ठान में सी.सी.टी.वी. कैमरा सदैव सक्रिया रहेंगे ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में सी.सी.टी.वी. फुटेज का अवलोकन कर आवश्यक निर्णय लिया जा सकें।
व्यापार मंडल तुलसीपुर का प्रतिनिधिमंडल नेपाल महोत्सव (लमही) में शामिल हुआ

तुलसीपुर- बलरामपुर -देउखुरी उद्योग व्यापार वाणिज्य संघ लमही द्वारा आयोजित 17 दिवसीय कृषि,व्यापार व पर्यटन महोत्सव के उद्घाटन सत्र में उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल तुलसीपुर के पदाधिकारियों ने सम्मिलित होकर सीमावर्ती कस्बों/नगरों के व्यापारिक गतिविधियों में आ रही दिक्कतों को प्रशासनिक स्तर पर दूर किए जाने को लेकर चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रचंड विक्रम नेपाली उद्योग मंत्री लुम्बिनी प्रान्त व विशिष्ट अतिथि के रूप में लमही के मेयर जोगराज चौधरी मौजूद रहे।लमही के अध्यक्ष कमल जंग सिंह ठकुरी ने मौजूद अतिथियों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया।

उद्योग मंत्री ने कहा कि नेपाल में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद है और हमारा लमही प्रान्त तो पर्यटन के नज़रिए से बेहद महत्वपूर्ण है और हमारी सरकार इस क्षेत्र के व्यापार की बढोत्तरी के लिए हर संभव उपाय कर रही है इसी क्रम में कोयलाबास सीमा से व्यापार संबंधी अड़चनों को दूर किए जाने हेतु भारत सरकार के उच्च अधिकारियों के हम संपर्क में हैं और इस सीमा से शीघ्र ही व्यापार को आसान बनाया जाएगा जिससे इस क्षेत्र के नागरिक आसानी के साथ पड़ोसी मुल्क से आवागमन कर व्यापार कर सकेंगे।अभी विगत दिनों व्यापार सीमा को बढ़ाने को लेकर सीमा का  अधिकारियों ने दौरा भी किया है।

तुलसीपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व महामन्त्री द्वारा की गई भारतीय नम्बर की गाड़ियों के साथ नेपाल में परमिट व्यवस्था के नाम पर परेशान किए जाने के मांग पर कहा गया कि शीघ्र ही सरकार इस प्रकार की व्यवस्था करने जा रही ही कि सीमा पर भन्सार के समय ही येलो कार्ड भारतीय वाहनों के लिए जारी किया जाएगा जिससे इस समस्या का निदान हो जाएगा।

समारोह को मेयर जोगराज चौधरी, कृष्णानगर वाणिज्य संघ के अध्यक्ष जमशेर खां, वाणिज्य संघ दांग के ध्रुव कुमार,नारायण भुसाल,तुलसीपुर के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि,महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।नेपाली लोक कला व सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को भव्य बनाया। व्यापार प्रतिनिधिमंडल तुलसीपुर उ, प्र, सेप्रदीप गुप्ता,राम गोपाल कसौधन,जय सिंह,राधेश्याम चौरसिया,सुनील सोनी,दीपक गुप्ता,सुशील गुप्ता,विक्की कसौधन,पवन गोयल आदि शामिल रहे।