छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन की दिलायी गयी शपथ
![]()
बलरामपुर । सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जो दिनांक दिनांक 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जा रहा है ।
जिसके अंतर्गत दिनांक 28 जनवरी 2025 को डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में पायनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा के नियमो को पालन करने के लिए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी ,यातायात नियमों के सड़क पर नही अनुपालन करने के परिणाम स्वरूप सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं के विषय पर जागरूक किया गया साथ ही साथ यातायात के नियमों व सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत करते हुए जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं से अपील की गई की अपने परिवारजन व अपने पड़ोस में रहने वाले लोगों से सीट बेल्ट व हेलमेट वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने की अपील की गई साथ ही साथ सड़क सुरक्षा के नियमों के अंतर्गत 22 वाहनों का चालान किया गया उक्त जागरुकता कार्यक्रम में एआरटीओ , यातायात निरीक्षक उमेश एवं पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रवन्धक प्रधानाचार्य शिक्षक गण , अतिरिक्त यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Jan 29 2025, 19:23